[PDF] कृषक बंधु योजना 2022: पश्चिम बंगाल के किसान रजिस्ट्रेशन कर पाए ₹10,000/-

Krishak Bandhu Yojana Beneficiary List 2022, Amount, Benefits and Other Details: किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य से केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। किसानों के हित में कई योजनाओं को चलाया जा रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक लभ दिया जा रहा है। एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की मदद से किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं, वहीँ राज्य सरकार भी अपने क्षेत्र के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सरकार के द्वारा किसानों के हित में कृषक बंधु योजना को चलाया जाता है।

इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को दो अलग-अलग किस्त के माध्यम से 10 हजार रुपए (Krishak Bandhu Yojana Amount) दिए जाते हैं। पश्चिम बंगाल (West Bangal) की कृषक बंधु योजना क्या है? कैसे योजना के लिए Online Apply कर इसका लाभ लिया जा सकता है। आइए कृषक बंधु योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं। इस पोस्ट के अंत में आप योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी की PDF Download कर सकते हैं।

Krishak Bandhu Yojana Details in Hindi

योजना का नामकृषक बंधु योजना 2022
राज्यपश्चिम बंगाल (West Bangal)
शुरुआत1 जनवरी 2019
लाभकिसानों को आर्थिक मदद व बीमा
लाभार्थी राज्य के छोटे किसान
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)krishakbandhu.net

West Bangal (WB) Krishak Bandhu Yojana 2022 | Apply Online | Beneficiary List | Amount Detail | Download PDF

Krishak Bandhu Yojana Beneficiary List

Krishak Bandhu Yojana Kya Hai

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक बंधु योजना को 1 जनवरी 2019 को पूर्ण राज्य में लागू की थी। इस योजना के माध्यम से पहले लाभार्थी किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपए की सहायता दो किस्तों के माध्यम से दी जाती थी, लेकिन बाद में इसे बढाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया। इसके अलावा योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। कृषक बंधु योजना योजना का लाभ राज्य के करीब 75 लाख से अधिक किसानों को दिया जाएगा।

Read Also:

PM Kisan Mandhan Yojana 2022: प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना

PM Kisan Khad Yojana 2021: पीएम किसान खाद योजना किसानों को देगी 5000 रुपए

{Online Apply} PM Kisan FPO Yojana 2021-2022 Online Registration Form Detail

West Bangal Krishak Bandhu Scheme – उद्देश्य (Objectives)

कृषक बंधु योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ देना है। पश्चिम बंगाल के गरीब किसानों को राज्य की इस योजना के माध्यम से कुल 10 हजार रुपए का लाभ दिया जाएगा। 5-5 हजार की दो किस्तों के माध्यम से यह राशि सीधा किसानों के बैंक खातों में जमा करवाई जाती है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से किसान कर्ज के तले दबते जा रहे हैं। कई बार मौसम की मार की वजह से भी किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है। राज्य में चलाई जा रही इस योजना की मदद से किसानों को बिना किसी आर्थिक परेशानी के जीवनयापन करने में परेशानी नहीं होगी।

Krishak Bandhu Scheme – लाभ (Benefits)

  • कृषक बंधु योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों को हर वर्ष दो किस्तों के माध्यम से 10 हजार रुपए दिए जाते हैं।
  • एक या एक एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को पहली क़िस्त जून माह में प्रदान की जाती है, तथा दूसरी किस्त नवंबर महीने में दी जाएगी।
  • इसके अलावा किसानों को न्यूनतम सहायता दी जाएगी जो की प्रो-राटा के आधार पर 2 हजार रुपए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे। 
  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसान के परिवार को अधिकतम 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जीवन बीमा कवर के रूप में दी जाती है।
  • किसान के परिवार को 2 लाख रुपए तक का सामाजिक सुरक्षा बीमा भी दिया जाता है। किसी भी करणवश होने वाली मृत्यु के लिए किसान को बीमा लाभ दिया जाता है। यानी हर हाल में किसान के परिवार को सहायता राशि दी जाती है।
  • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रीमियम की राशि राज्य व केंद्र दोनों के द्वारा दी जाती है। राज्य सरकार के द्वारा 80 प्रतिशत व केंद्र सरकार के द्वारा 20 प्रतिशत की धनराशि दी जाती है।
  • लाभार्थी किसान को किसी भी प्रकार के प्रीमियम की राशि की राशि नहीं देनी पड़ती।
  • 75 लाख से ज्यादा किसानों को राज्य सरकार की इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

WB Krishak Bandhu Scheme – पात्रता (Eligibility)

  • सिर्फ पश्चिम बंगाल के मूल निवासी किसान ही कृषक बंधु योजना के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • जिन किसानों के पास 1 से 2 एकड़ जमीन है वे किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले किसान की उम्र कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • खेतिहर मजदूर तथा किसान दोनों ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।

कृषक बंधु योजना – दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • जमीन सम्बंधित कागज खसरा / खतौनी
  • एड्रेस प्रूफ
  • बीमा क्लेम की स्थिति में किसान के परिवार के सदस्य अथवा रिश्तेदार का आधार कार्ड
  • बीमा लाभ प्राप्त करने के लिए किसान का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • दुर्घटना में मृत्यु की दशा में किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • मृतक किसान का आयु प्रमाण पत्र

WB Krishak Bandhu Yojana Form Details

कृषक बंधु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु राज्य सरकार के द्वारा अधिकारिक पोर्टल तैयार किया गया है, जिस पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Krishak Bandhu Yojana 2022 Registration

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा तैयार किए गए योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • वेबसाईट के होम पेज पर आपको लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा। यदि आपने पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इसके बाद आप आसानी से आईडी पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर पाएंगे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप इस यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें और अपने आवेदन फॉर्म को भर दें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद आप पोर्टल पर यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से ही अपने आवेदन की स्थिति को भी देख पाएंगे।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। यदि आपको कोई भी समस्या आती है तो आप Helpline Number पर कॉल कर अपनी समस्या दूर कर सकते हैं।

How Can I Check My Krishak Bandhu Scheme List

Krishak Bandhu Scheme Beneficiary List 2022

  • लाभार्थियों की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुलने के बाद Payee List के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा यहाँ अपना ब्लॉक और अपना जिला दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें दें, जिसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी।
  • आप इस सूची में अपना नाम व अन्य विवरण देख सकते हैं।

Helpline Number

पश्चिम बंगाल के किसानों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उनकी मदद से लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। राज्य के सभी पात्र किसान सुबह 10 बजे लेकर शाम 6 बजे तक 8336957370  नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान जान सकते हैं।

Importan Links:

Official Website: Click Here

Download PDF: Click Here to Download PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*