Water Tank Subsidy in Rajasthan: जल हौज निर्माण हेतु राजस्थान की योजना, पाएं 90 हजार की सब्सिडी

Water Tank Subsidy in Rajasthan: हमेशा से ही राजस्थान के किसानों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा है। पानी की कमी का सीधा प्रभाव खेतों में भी देखने को मिलता है। जरूरत के अनुसार सिंचाई ना हो पाने की वजह से किसानों को उम्मीद के अनुसार फसल नहीं मिल पाती। वहीँ भूजल की कमी ने किसानों की समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। भूजल में कमी के कारण अब किसानों को और भी अधिक सिंचाई करने की आवश्यकता है, जिससे कि वह अच्छी फसल प्राप्त कर पाए। राजस्थान सरकार ने किसानों कि इस समस्या को दूर करने के लिए किसान जल हौज/टंकी अनुदान योजना शुरू की थी। आइए इस योजना से जुड़े लाभ, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Water Tank Subsidy in Rajasthan Details in Hindi

किसान जल हौज/टंकी अनुदान योजना

राजस्थान (Rajasthan) एक ऐसा राज्य है जहां हमेशा पानी की कमी बनी रहती है। इस वजह से किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राजस्थान सरकार किसानों की समस्या को दूर करने के लिए जल हौज (पानी की टंकी) के निर्माण को बढ़ावा दे रही है। इसके निर्माण में काफी खर्च आता है, जिस वजह से राज्य सरकार ने किसानों को पानी की टंकी बनवाने पर अनुदान देने हेतु खास योजना बनाई। किसान पानी की टंकी अनुदान योजना का लाभ लेकर अपने खेतों के आसपास पानी की टंकी का निर्माण करवा सकते हैं। इससे वे सिंचाई व कृषि के अन्य कार्यों के लिए पानी की टंकी में संग्रहित जल का इस्तेमाल कर पाएंगे। योजना की मदद से किसान टंकी बनवाने के लिए 60% तक की सब्सिडी हासिल कर सकते हैं।

योजना का उद्देश्य

राजस्थान के किसान बिना किसी परेशानी के अपने खेतों में सिंचाई कर पाए, इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने किसान जल हौज/टंकी अनुदान योजना को शुरू किया। योजना का लाभ लेकर किसान कम लागत में अपने खेत के आस-पास टंकी का निर्माण करवा सकते हैं। इस टंकी में पानी संग्रहित कर वे समय पर अपनी फसलों को सिंचाई कर पाएंगे, जिससे कि उनकी फसल अच्छी होगी। पानी की कमी की वजह से उन्हें फसल नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा।

किसान जल हौज/टंकी अनुदान योजना का लाभ

  • सभी श्रेणी के किसान योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • राजस्थान के किसान न्यूनतम आकार 100 घन मीटर या एक लाख लीटर भराव क्षमता की पानी की टंकी बनवाने के लिए अधिकतम ₹90000 प्राप्त कर सकते हैं।
  • आसान सी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

योजना हेतु पात्रता

  • राजस्थान के मूल निवासी किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • सभी श्रेणी के किसान योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास आधा हेक्टेयर जमीन होना अनिवार्य है।
  • किसान के पास जमाबंदी की नकल होना अनिवार्य है।
  • जमाबंदी की नकल 6 माह अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।


राजस्थान जल हौज निर्माण योजना हेतु दस्तावेज (Documents)

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जमाबंदी की नकल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी

Water Tank Subsidy in Rajasthan Online Apply Details

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

किसान किसान जल हौज/टंकी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज किसान साथी पोर्टल या फिर आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। सभी दस्तावेज सही होने की स्थिति में आपको योजना का लाभ दे दिया जावेगा।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें

  • ग्राम पंचायत स्तर पर:- कृषि पर्यवेक्षक
  • पंचायत समिति स्तर पर :- सहायक कृषि अधिकारी
  • उप जिला स्तर पर :- सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) / उद्यान कृषि अधिकारी।
  • जिला स्तर पर :- उप निदेशक कृषि (विस्तार) / उपनिदेशक उद्यान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*