UP BC Sakhi Yojana 2023: बीसी सखी योजना क्या है, उत्तरप्रदेश बैंक सखी आवेदन कैसे करें ?

UP BC Sakhi Yojana 2023: देश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सुविधाजनक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं के माध्यम से महिला को सुरक्षा दी जा रही है और साथ ही उनके लिए रोजगार के नए अवसरों देने की कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बैंक सखी योजना एक ऐसी ही योजना है, जिसके तहत महिलाओं को बैंक सम्बंधित रोजगार दिया जाएगा और साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक सम्बंधित कार्यों के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बैंक सखी योजना उत्तर प्रदेश क्या है, इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर महिलाएं नौकरी हासिल कर सकती हैं, बैंक सखि सैलरी कितनी होती है? नीचे योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण पढ़ें।

UP BC Sakhi Yojana 2023 | Registration | Online Form | Objectives | Benefits | UP BC Sakhi App | बैंक सखी योजना इन हिंदी | BC Sakhi Kya hai | BC Sakhi ka Full Form

Bank Sakhi Yojana Detail in Hindi

योजना का नामबीसी सखी योजना (BC Sakhi Yojana)
योजना का पूरा नाम (Full Form)Banking Correspondent Sakhi Yojana
लाभार्थीउत्तर प्रदेश की महिला तथा बैंकिंग सेवा से जुड़े ग्रामीण लोग
उद्देश्यमहिलाओं के लिए रोजगार मुहैया करवाना और ग्रामीणों को आसान बैंक सुविधा देना।
योजना का प्रकार: राज्य/केंद्रीय योजनाराज्य योजना
राज्य का नामउत्तरप्रदेश

बेंकिंग सखी योजना क्या है?

बैंक सखी योजना इन हिंदी: महिलाओं और ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से लाभांवित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 मई 2020 को बैंक सखी योजना का शुभारम्भ किया गया था।  इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को बैंक सम्बंधित रोजगार दिया जाता है, जिसके बाद ये महिलाएं ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सेवाएं और पैसे का लेनदेन करने के लिए घर-घर जाती हैं। बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी योजना के अंतर्गत काम करने वाली महिलाओं को 6 महीने तक 4000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं, साथ ही अच्छा कार्य करने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए पंजीकरण करने हेतू बैंकिंग सखी एप तैयार किया गया है, जिसे 16 अगस्त 2020 को कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लॉन्च किया गया था।

बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी योजना का उद्देश्य

BC Sakhi Yojana Objectives: ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अक्सर बैंकों में बार-बार जाने में परेशानी होती है, वे आसानी से बैंकिंग सेवाओं का लाभ लें सकें इसलिए BC सखी योजना को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। योजना के द्वारा राज्य के ग्रामीण लोगों को घर बैठे बैंकिंग की सुविधा देना BC सखी स्कीम का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही इससे आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए रोजगार भी पैदा हुआ, जिससे वे निश्चित आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन सकें। एक बार प्रशिक्षण लेने के बाद इस योजना के तहत महिलाओं को बैंक एजेंट की नौकरी दी जाती है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए इस तरह की योजना चलाई जाती है।

Read Also:

बैंक सखी योजना के लाभ

  • आर्थिक रूप से कमजोर महिला को रोजगार देने हेतु प्राथमिकता दी जाती है।
  • इससे महिला की आय निश्चित होती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनने में सक्षम बन पाती हैं।
  • BC Sakhi Salary: योजना के अंतर्गत बैंक सखी के रूप में कार्यरत महिलाओं को 6 माह तक 4000 रुपए मासिक तौर पर दिए जाते हैं।
  • 6 माह की अवधि पूर्ण होने के पश्चात्क, कमीशन द्वारा अच्छी कमाई की जा सकती है। हर ट्रांजेक्शन पर BC Sakhi को 2% कमीशन दिया जाता है।
  • सखी को काम करने के लिए जरूरी उपकरण दिया जाता है।
  • BC Sakhi Free Dress: प्रत्येक बीसी सखी को प्रथम दो सेट ड्रेस नि:शुल्क मुहैया करवाया जाता है।
  • बैंक सखियों (Bank Sakhi) को डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप, पीओएस मशीन, कार्ड रीडर, फिंगर प्रिंट रीडर, इंटीग्रेटेड इक्यूपमेंट खरीदने के लिए बिना बिना ब्याज के लोन दिया जाता है। महिला आसान किस्तों के साथ 75 हजार रुपये तक का लोन ले सकती है।
  • बैंक सखी महिला बैंक एजेंट के द्वारा ग्रामीण घर बैठे बैंक सर्विस का लाभ ले सकते हैं। बैंक कार्यों के लिए उन्हें घंटो लाइन में लगने की जरुरत नहीं पड़ती।

बैंक सखी बनने के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाली महिला उत्तर प्रदेश की मूलनिवासी होना चाहिए।
  • BC Sakhi Qualification: आवेदक महिला की शैक्षिणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
  • महिला में बैंकिंग सम्बंधित कार्य समझने और सीखने की क्षमता होनी चाहिए।
  • चयनित महिला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने में सक्षम होनी चाहिए।

Bank Sakhi Online Form 2020

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाकर BC Sakhi App Download करना होगा।
  • डाउनलोड प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप BC Sakhi App को खोलें।
  • आपसे मोबइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा, जिसके बाद आप के फोन पर 6 नंबर का  एक OTP आएगा। इसे डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अब आपको आगे कुछ भागों में अंतर्गत दी गई जानकारियों को भरना होगा।
  • सबसे पहले बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारियों को दर्ज करने के बाद सेव और सब्मिट पर कर दे।
  • बेसिक प्रोफाइल के बाद आपसे पारिवारिक प्रोफाइल की जानकारी मांगी जाएगी, इसे दर्ज कर अगले भाग पर आएं।
  • इस भाग में आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाएगा।
  • BC Sakhi Question: इसके बाद अगले भाग में आपसे हिंदी व्याकरण, गणित, अंग्रेजी से सम्बंधित कुछ आसान से प्रश्नों को पूछा जाएगा, जिनके आपको जवाब देने होंगे।
  • अब आपकी अवेदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी, यदि आपका आवेदन स्वीकार होता है तो आपको एप या मोबाइल नंबर पर मैसेज के साथ सूचना दे दी जाएगी।

बैंक सखी अवेदन तथा जॉइनिंग प्रक्रिया

यदि पंजीकरण करने के बाद आपका चयन किया जाता है तो इससे पहले आपको रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके बाद आईआईबीएफ द्वारा सभी महिलाओं की ऑनलाइन परीक्षा (BC Sakhi Exam) होती है। इस परीक्षा में पास होने वाली महिलाओं को जिले अनुसार 30-30 की संख्या  के दो बैच में ट्रेनिंग (BC Sakhi Training) दी जाती है, जिसमें उन्हें बैंकिंग से जुड़े अन्य सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया जाता है। इसके साथ-साथ फोन में एटीएम, गूगल आदि चलाने की भी जानकारी प्रदान की जाती है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसके बाद वे गांव-गांव जाकर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के काबिल बन जाती हैं। वहीं परीक्षा में सफल ना होने वाली महिलाओं को दूसरे लिस्ट में ट्रेनिंग के लिए भेजने की व्यवस्था भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*