Triumph Speed 400 Price: महंगी होने से पहले खरीद लें 400सीसी की सबसे सस्ती सुपर बाइक
Triumph Speed 400 Price, Offer Details: ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में कई कम्पनी अपनी बाइक लॉन्च करती हैं। इस समय एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली दमदार सुपर बाइक भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जा रही हैं। इन बाइक के दाम बहुत ही ज्यादा होते हैं, जिस वजह से आम लोग इन्हें खरीदने में पीछे रह जाते हैं। हालाँकि बाज़ार में कुछ कम्पनियां ऐसी भी हैं जो कम बजट होने के बाद भी अच्छी बाइक देती हैं। हाल ही में बाइक निर्माता कम्पनी Triumph ने भारत में 400सीसी की सबसे सस्ती सुपर बाइक लॉन्च की है। आइए Triumph Speed 400 की कीमत व फीचर के बारे में जानते हैं।
Triumph Speed 400 Price, Feature Offer Details in Hindi

माध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए Triumph द्वारा 400 cc की नई दमदार बाइक को बाज़ार में उतारा गया है। यह ज्यादा फीचर के साथ आने वाले सबसे सस्ती बाइक बताई जा रही है। इसके लुक भी एक दम सुपर बाइक की तरह ही डिजाइन किया गया है। इस बाइक का नाम Triumph Speed 400 है। आइए इसके ख़ास फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
Triumph Speed 400 के फीचर्स
- Triumph Speed 400 बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें आपको नियो-रोट्रो डिजाइन देखने को मिलेगा।
- इसका इंजन काफी दमदार बताया जा रहा हैं। Triumph Speed 400 में लिक्विड-कूल्ड, 398cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा।
- यह इंजन 8,000 rpm पर 40 hp और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का टार्क बनाता है।
- तेज रोशनी के लिए एक सर्कुलर हेडलाइट, एक हाफ-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
- साथ ही Triumph Speed 400 Bike में आपको घुमावदार फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और एक साइड-स्लंग एग्जास्ट भी दिया गया है।
- इसके अलावा आपको इस सुपर बाइक में डुअल-चैनल एबीएस, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है।
- इसमें आपको एक एलसीडी स्क्रीन भी दी जाएगी, जिसमें बाइक से सम्बंधित जानकारी को अच्छी तरह से देख पाएंगे।
Triumph Speed 400 की कीमत
भारतीय बाजार में Triumph Speed 400 को कुछ दिन पहले ही उतारा गया है। इस सुपर बाइक में ज्यादा फीचर और दमदार इंजन होने के बावजूद इसकी कीमत कम रखी गयी है। साथ ही इसे एक ख़ास ऑफर के साथ लॉन्च किया गया है। भारतीय बाज़ार में इस बाइक की कीमत 2.33 लाख निर्धारित की गयी है, लेकिन ऑफर के साथ आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Triumph Speed 400 Offer क्या है?
कम्पनी ने Triumph Speed 400 को एक खास ऑफर के साथ लॉन्च किया है। यह ऑफर सिर्फ शुरूआती 10 हजार ग्राहकों के लिए ही मान्य है। ऑफर के तहत इस बाइक को आप ₹2.23 लाख रुपए में खरीद पाएंगे। यानी की आपको 10,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसलिए यदि आप एक सुपर बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्द से जल्द जाकर इस ऑफर का लाभ उठा लें।
Leave a Reply