सिंचाई पाइप लाइन योजना: राजस्थान किसान सिंचाई पाइप की सब्सिडी का उठाएं लाभ, अनुदान हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान 2023: राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों के हित में कई योजना चलाई जाती है, उन्हीं में से सिंचाई पाइप लाइन योजना (Sinchai Pipeline Yojana) भी है। राज्य सरकार के द्वारा किसानों को खेतों में सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए इस ख़ास योजना को शुरू किया गया। योजना के माध्यम से राजस्थान (Rajasthan) के किसानों को पाइप लाइन खरीदने पर 60 फीसदी का अनुदान/सब्सिडी दी जाती है। योजना की मदद से सिंचाई पाइप की सब्सिडी कैसे हासिल करें? इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए? आइए राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना से जुडी ऑनलाइन आवेदन, लाभ, उद्देश्य, फॉर्म पीडीएफ (PDF) समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
पढ़ें सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान की पूर्ण जानकारी- सिंचाई पाइप की सब्सिडी, आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म पीडीएफ (PDF)
योजना का नाम | सिंचाई पाइप लाइन योजना |
राज्य | राजस्थान |
लाभ | सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी |
लाभार्थी | पात्र किसान |
अधिकारिक वेबसाइट (Official website/Portal/App) | http://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान क्या है?
विश्व में इस समय हर देश जलवायु परिवर्तन की वजह से पानी की कमी का सामना कर रहा है। पानी की कमी का सबसे जय प्रभाव खेती बाड़ी में देखने को मिल रहा है। किसान फसलों की सिंचाई करने के लिए परेशान हो रहे हैं। खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है। फसल के नुकसान को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना को शुरू किया था। वहीँ राजस्थान सरकार द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए सिंचाई पाइप लाइन योजना को शुरू किया गया।
Sinchai Pipeline Yojana Rajasthan
इस योजना की मदद से राज्य के किसानों को सिंचाई पाइप लाइन की खरीदी पर 60 फीसदी का अनुदान दिया जाता है। पाइपलाइन की मदद से किसान ट्यूबवेल, कुए, तालाब से अपने खेतों तक पानी को पहुंचा सकते हैं। पाइपलाइन बिछा कर किसान बिना किसी परेशानी के अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। सामान्य व लघु और सीमांत वर्ग के किसानों के लिए अलग-अलग सब्सिडी निर्धारित की गयी है, जिसके बारे में आपको आगे जानकारी पढने को मिलेगी।
योजना का उद्देश्य
सिंचाई किसानों की खेती में सबसे अहम भूमिका निभाती है। अक्सर किसानों को अपने खेतों का पानी लेकर आने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। नदी व् कुए से पानी को खेतों तक ले जाने में किसानों को काफी परेशानी आती है। सिंचाई पाइपलाइन की मदद से किसान अपने खेतों तक आसानी से पानी को पहुंचा पाएंगे। यह पाइप लाइन महंगी होती है इस वजह से किसान इसे नहीं ले पाते। सभी किसान इस पाइप लाइन का इस्तेमाल कर अपने खेतों तक पानी पहुंचा सके इस उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।
सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान – पात्रता
- सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी किसान ही सिंचाई पाइप लाइन योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
- सिंचाई पाइप लाइन के अनुदान हेतु छोटे व सिमांत किसानों को प्राथमिकता दी जावेगी।
- जिन किसानों के पास खुद की जमीन होगी वे ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
- किसान के पास खुद का जल स्त्रोत जैसे कुआं, ट्यूबवेल, तालाब होना चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड
- कम से कम 6 महीने पुरानी जमाबंदी की नक़ल
- बैंक खाता नंबर
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट होने का प्रमाण
- आवेदक किसान का मूलनिवासी फोटो
- बिजली बिल
योजना का लाभ
- किसानों को खेतों तक सिंचाई हेतु पानी पहुँचाने में आसानी होगी।
- लघु और सीमांत वर्ग के साथ ही सामान्य वर्ग के किसान भी सिंचाई पाइप लाइन योजना का लाभ ले सकते हैं।
- सामान्य वर्ग से आने वाले किसानों को पाइप लाइन की खरीदी पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। इन किसानों को अधिकतम 15000/- रुपए तक का अनुदान दिया जायेगा।
- लघु और सीमांत वर्ग के किसानों को सामान्य वर्ग के किसानों की अपेक्षा अधिक अनुदान दिया जाता है। लघु और सीमांत को 60 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। इन किसानों को अधिकतम 18000/- रुपए तक का अनुदान दिया जायेगा।
- किसानो को 63 मि.मी. या इससें अधिक व्यास के पाइप खरीदने पर 50 रू. प्रति मीटर एचडीपीई पाईप पर या 35रू. प्रति मीटर सब्सिडी दी जाती है।
- ऑनलाइन आवेदन कर पात्र किसान योजना का लाभ ले सकते हैं।
सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान की आवेदन प्रक्रिया
सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ख़ास वेबसाइट को तैयार किया गया है। योजना से जुड़ा अधिकारिक पोर्टल राजकिसान साथी पोर्टल की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर किसान अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के बाद पाइप लाइन, कृषि विभाग की स्वीकृति के बाद कृषि विभाग में पंजीकृत निर्माता या उनके अधिकृत वितरक विक्रेता से ही पाइप लाइन खरीदी जाए। किसान नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको राजकिसान साथी पोर्टल से जुडी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।
अधिकारिक वेबसाइट- http://rajkisan.rajasthan.gov.in/
राजस्थान पाइप लाइन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (PDF Download)
- राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु योजना से जुड़ी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- मेनू में आपको ‘किसान’ नामक विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें, आपकी स्क्रीन पर कृषि विभाग से जुडी सभी योजनाओ कि लिस्ट आ जाएगी।
- कृषि विभाग ” के विकल्प के अंतर्गत आपको सिंचाई पाईपलाइन विकल्प का चयन करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- सिंचाई पाइप लाइन योजना के लिए आवेदन करने से पहले SSO ID या जन आधार कार्ड से लॉग इन करना होगा।
- जन आधार की मदद से लॉग इन करने के लिए आपको दिए गए बोक्स में जन आधार संख्या दर्ज कर सबमिट बटन पर प्रेस करना होगा।
- इसके पश्चात् जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा। प्राप्त हुए 6 अंको के OTP को दर्ज कर ओटीपी सत्यापित करें लिंक पर क्लिक कर दें।
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको आवेदन के लिए क्लिक करें लिंक दिखाई देगी।
- यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको कृषि सब्सिडी सेवाएँ विकल्प का चयन करना होगा।
- अब आप Subsidy On Irrigation Pipeline विकल्प का चयन करें।
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जहाँ सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान सम्बंधित ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आवेदन फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे राज्य, जिले का नाम आदि को दर्ज करें।
- इसके बाद पंचायत समिति का नाम, क्षेत्र का प्रकार, ग्राम पंचायत का नाम, गाव का नाम, पिन कॉड नंबर, अतिरिक्त पता जानकारी, खाता नंबर आदि दर्ज करें।
- खसरा नंबर दर्ज करें, किसान कि श्रेणी, सिंचाई के साधन का प्रकार, सिंचाई का स्रोत, पाइप लाइन का प्रकार चुनें।
- अब आपको जमाबंदी, पटवारी द्वारा सत्यापित नक्शाव् खसरा की पीडीएफ अपलोड करनी होगी।
- इसके बाद योजना से जुड़े नियम व् शर्ते मानने के लिए राईट टिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- आपकी स्क्रीन पर के नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा, इस नोट कर लें।
- इस एप्लीकेशन नंबर की मदद से आप आवेदन फॉर्म कि स्थिति को देख सकते हैं।
- इस प्रकार आप राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।
Leave a Reply