[PDF] उत्तरप्रदेश / UP सौर ऊर्जा सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका | Download PDF
UP Saur Urja Sahayata Yojana 2022: सरकार की कोशिश है कि वह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर वर्ग तक बिजली पहुंचाएं, जिससे कि लोग सुविधाजनक रूप से उजाले में अपना जीवन यापन कर सकें। देश में इस समय शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली दी जा रही है। हालाँकि अब भी कुछ वर्ग ऐसे भी हैं, जोकि अपने घरों में बिजली कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं हैं। वहीं कुछ लोग बिजली कनेक्शन लेने के बाद आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाते। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार योजनाएं बनाती हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा सहायता योजना को शुरू किया गया, जिसकी मदद से लाभार्थी परिवार को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जाता है। उत्तर प्रदेश (UP) की सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है. कैसे पात्रता रखने वाला लाभार्थी परिवार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकता है। आइए ख़ास श्रमिक परिवारों के लिए तैयार की गई सौर ऊर्जा सहायता योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
UP Saur Urja Sahayata Yojana Details in Hindi
योजना का नाम | सौर उर्जा सहायता योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
शुरुआत | |
लाभ | फ्री बिजली कनेक्शन |
लाभार्थी | श्रमिक परिवार |
अधिकारिक वेबसाइट (Official website) | Click Here |
UP Saur Urja Sahayata Yojana Online Apply, Eligibility, Benefits, Download PDF Detail
सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है?
उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा सहायता योजना (UP Saur Urja Sahayata Yojana) को शुरू किया गया। इस योजना के माध्यम से ऐसे श्रमिक परिवारों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जाता है, जिनके पास अब भी बिजली कनेक्शन नहीं है। फ्री कनेक्शन प्राप्त करने के साथ ही लाभार्थी परिवार को दो एलईडी बल्ब, एक डीसी टेबल फैन, एक सोलर पैनल चार्जिंग कंट्रोल, एक मोबाइल चार्जर भी दिया जाता है। ₹250/- रुपए का अंशदान जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर श्रमिक परिवार UP Saur Urja Sahayata Yojana का लाभ ले सकता है।
UP Saur Urja Sahayata Yojana – उद्देश्य (Objective)
उत्तर प्रदेश में आज भी कई श्रमिक परिवार ऐसे हैं, जिनके घर में बिजली कनेक्शन नहीं है। आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वे बिल का भुगतान नहीं कर पाते, जिसके फलस्वरूप उनके बिजली कनेक्शन भी काट दिए जाते हैं। ऐसे में उन्हें आज भी अंधेरे में ही अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है। इन परिवारों की महिलाओं को रात का खाना बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं मजदूर के बच्चे भी पढ़ने में असमर्थ रहते हैं। UP सौर ऊर्जा सहायता योजना का उद्देश्य उन घरों तक बिजली पहुंचाना है, जोकि अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। श्रमिक परिवार के घर बिजली आने से वह सुविधाजनक रूप से अपना जीवन यापन कर पाएंगे। महिलाएं बिना किसी परेशानी के घर का कार्य कर पाएंगे। वहीं बच्चों को रात में पढ़ने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
UP Saur Urja Sahayata Yojana – लाभ (Benefits)
- योजना की मदद से श्रमिक परिवारों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
- खास श्रमिक श्रमिक परिवार के लिए सौर ऊर्जा सहायता योजना को शुरू किया गया है।
- फ्री बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के बाद श्रमिक परिवार की बिजली संबंधित समस्याएं दूर हो जाएंगी।
- बिजली कनेक्शन मिलने से श्रमिकों के बच्चों को पढ़ने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
- जिन परिवारों के बच्चे कक्षा 9वीं-12वीं में पढ़ रहे होंगे, ऐसे परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- वरिष्ठ श्रमिकों को भी वरियता दी जावेगी।
- लाभार्थी परिवार को दो एलईडी बल्ब, एक डीसी टेबल फैन, एक सोलर पैनल चार्जिंग कंट्रोल, एक मोबाइल चार्जर भी दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाले संयंत्रों पर 5 वर्ष की गारंटी दी जाती है।
सौर ऊर्जा सहायता योजना – पात्रता (Eligibility)
- सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी श्रमिकों को ही सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा।
- जिन श्रमिकों के पास श्रमिक कार्ड होगा वही योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- आवेदन करने से पूर्व श्रमिकों को ढाई ₹250/- रुपए की धनराशि अंशदान के रूप में जमा करनी होगी।
- यदि आवेदक पहले से किसी सोलर लाइट संबंधित योजना का लाभ ले रहा है, तो उसे सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- पहले से बिजली कनेक्शन होने की स्थिति में भी आप योजना के लाभार्थी नहीं बन सकते।
- आप जहां निवास करते हैं वहीँ पर बिजली कनेक्शन स्थापित किया जाएगा।
- यदि घर में 4 सदस्य हैं तो सिर्फ मुखिया के नाम पर ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
जरूरी दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- श्रमिक (लेबर) कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अंशदान जमा करने का साक्ष्य/ रसीद
- विधुत कनेक्शन ना होने का घोषणा पत्र
सौर ऊर्जा योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply)
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको योजना आवेदन के अंतर्गत आवेदन करें बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर लेबर मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम की वेबसाइट खुल जाएगी।
- यहां आपको सबसे पहले अपना पंजीकृत मंडल चुनना है।
- इसके बाद आपको लिस्ट में से सौर ऊर्जा सहायता योजना का चयन करना होगा।
- अगले विकल्प में आपको अपने आधार कार्ड की संख्या दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ध्यान रहे आपको वही नंबर दर्ज करना है जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
- अब आपको आवेदन पत्र खोलें बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करने के बाद प्रमाणित करें बटन पर क्लिक कर दें।
- यदि आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ है तो पुनः ओटीपी भेजें पर क्लिक करें और ओटीपी प्राप्त होने के बाद उसे दर्ज कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना से संबंधित आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।
- फॉर्म में सबसे पहले श्रमिक का आधार कार्ड नंबर, श्रमिक का नाम व पिता का नाम दर्ज करना होगा।
- यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च नाम से एक बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
- सर्च बटन पर क्लिक करते ही नीचे दिए गए सभी विकल्प अपने आप भर जाएंगे।
- आगे प्रक्रिया में आपको दोबारा से योजना के नाम विकल्प के अंतर्गत सौर ऊर्जा सहायता योजना का चयन करना होगा।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करने के बाद अपने आवेदन पत्र की प्रक्रिया को पूर्ण कर दें।
सौर ऊर्जा सहायता योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप उत्तर प्रदेश की सौर उर्जा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के स्थान पर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी राज सरकार के द्वारा दी गई है। नीचे दी गई स्टेप का पालन कर आप योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।
- सबसे पहले पात्र श्रमिक को नजदीकी श्रम कार्यालय/तहसील/विकास खंड अधिकारी/तहसील के तहसीलदार के पास जाना होगा।
- अपने अनुसार इनमें से किसी भी स्थान से आवेदन पत्र प्राप्त कर लें।
- आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न कर दें।
- अब अपने जहाँ से आवेदन पत्र प्राप्त किया था वहां जमा कर दें।
- इस तरह से आपके ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
Official Website: Click Here
Download PDF: Click Here To Download
हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
यदि आप योजना के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5412 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply