सरल बिजली बिल योजना 2021: फ्री बिजली कनेक्शन, जानें आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया

MP Saral Bijli Bill Yojana in Hindi 2021: गरीबों के घर भी रौशन हों, वे भी गर्मी में पंखें की हवा का आनंद ले पाएं, उनके बच्चे बिजली के उजाले में पढ़कर अपने भविष्य को उज्जवल बना पाए, इसके लिए सरकार गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दे रही है। गरीबों को बिजली देने के लिए जहाँ केंद्र सरकार पीएम सौभाग्य योजना चला रही है, वहीँ मध्यप्रदेश की सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना को शुरू किया गया है। योजना के माध्यम से राज्य सरकार मुफ्त बिजली कनेक्शन देगी। आइए विस्तार से जानते हैं सरल बिजली बिल योजना क्या है, कैसे आप इस योजना के लिए पंजीयन फॉर्म भरकर मुफ्त बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन कर सकते हैं। आगे आप Mukhyamantri Saral Bijli Bill Yojana 2021 Application Form Download, Registration Process, Eligibility Criteria, Guideline, Check Status, List की जानकारी मिलने वाली है।

MP Saral Bijli Bill Yojana 2021 Detail in Hindi

योजना का नाम मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना
राज्यमध्यप्रदेश
योजना की शुरुआत13 जून 2018
लाभनि:शुल्क इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन व बिजली बिल पर सब्सिडी
लाभार्थी मजदूर वर्ग
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)sambal.mp.gov.in

सरल बिजली बिल योजना क्या है?

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 13 जून 2018 को सरल बिजली बिल योजना शुरू की गई। 1000 करोड़ रुपए के बजट के साथ राज्य सरकार ने यह योजना प्रारंभ की थी। योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के निवासियों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, ताकि गरीब लोग अपने घरों में आसानी से बिजली कनेक्शन ले पाएं। इसके अलावा बिजली बिल पर भी सब्सिडी दी जाती है। योजना के अंतर्गत एमपी सरकार ने  करीब 88 लाख नागरिकों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह भी पढ़ें: MP Land Record: मध्यप्रदेश भूलेख की जानकारी

MP Saral Bijli Bill Yojana – उद्देश्य

मध्यप्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आज भी कई ऐसे घर हैं, जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से रात के अँधेरे में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जो परिवार इलेक्ट्रिसिटी यानी बिजली का कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे लोगों के घरों तक बिजली पहुँचाने के उद्देश्य से  MP Saral Bijli Bill Yojana को शुरू किया गया। यह योजना महिलाओं के जीवन को आसान बनाने में और बच्चों की शिक्षा को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। क्योंकि महिलाओं को अँधेरे में काम करने में काफी कठिनाई होती है। वहीँ बच्चों को अँधेरे में पढाई करने में दिक्कत आती है। यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश (MP) निवासी बी पी एल राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

MP Saral Bijli Bill Yojana – लाभ

  • योजना के माध्यम से पात्र गरीब परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
  • बिजली कनेक्शन देने के बाद राज्य सरकार बिजली बिल पर भी सब्सिडी प्रदान करती है।
  • आपको हर माह सिर्फ 200 रुपए के बिजली बिल का भुगतान ही करना होगा।
  • यदि बिजली बिल 200 रुपए से ज्यादा आता है तो आपको सिर्फ 200 रुपए ही जमा करने होंगे, शेष राशि का भुगतान राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में करेगी।
  • योजना के माध्यम से बिजली कनेक्शन लेकर गरीब परिवार लाइट, टेलिविजन, पंखा आदि का इस्तेमाल कर सुविधाजनक जीवन यापन कर पाएगा।
  • अँधेरे में काम करने वाली महिलाएं अब उजाले में बिना किसी परेशानी के काम कर पाएंगी।
  • योजना की मदद से स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति के स्तर में भी सुधार होगा।

सरल बिजली बिल योजना पात्रता (Eligibility)

  • आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।
  • मजदूर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है।
  • सिर्फ मध्यप्रदेश के मजूर ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।

सरल बिजली बिल योजना आवेदन प्रक्रिया (Registration)

  • सरल बिजली बिल योजना का लाभ लेकर आप भी अपने घर के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके अंतर्गत आवेदन देना होगा। नीची आप आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को पढ़ सकते हैं।
  • मुफ्त बिजली कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले आपको योजना से संबंधी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) की PDF फाइल को Download कर लें और इसका प्रिंट ले लें।
  • अब फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लें।
  • अपने फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस या अपने शहर में उपस्थित केन्द्रों पर जमा कर दें।
  • आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको मुफ्त बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।

सरल बिजली बिल योजना के लाभार्थी परिवार की सूची देखें

  • लाभार्थी परिवार की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश के अधिकारिक संबल पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहाँ Saral Bijli Bill Yojana के अंतर्गत सरल बिजली योजना लाभार्थीयों की सूची पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अब अपने जिले, उसके अंतर्गत आने वाले निकाय व ग्राम पंचायत/ज़ोन का चयन करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद रिपोट देखें पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने दर्ज की गई जानकारी से सम्बंधित लिस्ट आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*