समाजवादी पेंशन योजना 2022: उत्तर प्रदेश के नागरिक पेंशन हेतु करें रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी जानकारी

Samajwadi Pension Yojana in Hindi, Apply Online, Eligibility, Age Limit, Documents Details: राज्यों में जिस भी पार्टी का मुख्यमंत्री बनता है वह अपने अनुसार नई सरकारी योजना बनाता है और पिछली सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं को बंद कर देता है या फिर उसमें बदलाव कर दिया जाता है। उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी, उस समय राज्य सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना योजना को शुरू किया था। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद लाभार्थी को प्रतिमाह 500/- रुपए की पेंशन दी जाती थी। बाद में इसे बढाकर 1500/- रुपए प्रतिमाह का वादा किया गया। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पेंशन योजना क्या है, कैसे आप Samajwadi Pension Yojana Registration Online कर सकते हैं? आइए इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Samajwadi Pension Yojana Details in Hindi

योजना का नामसमाजवादी पेंशन योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभपेंशन
लाभार्थी यूपी के पात्र नागरिक
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)——–

उत्तर प्रदेश समाजवादी पेंशन योजना दस्तावेज, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन | Samajwadi Pension Yojana Registration | SSPY Pension Amount |

Samajwadi Pension Yojana Registration

समाजवादी पेंशन योजना क्या है?

उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा समाजवादी पेंशन योजना को वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते थे, लेकिन जब योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने इस योजना को बंद कर दिया। यह योजना अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसके माध्यम से पात्रता रखने वाले लाभार्थी को प्रतिमाह 500/- रुपए दिए जाते थे। बेसिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की देखरेख में सेवाएं समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत चयनित समस्त परिवारों को पेंशन दी जाती थी।

समाजवादी पेंशन योजना 2022 की घोषणा

जैसे ही उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजा वैसे ही राज्य में सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा वादों का शोर गूंजने लगा। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के दौरान राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए कई वादे किए। इन्हीं वादों में से एक वादा समाजवादी पेंशन योजना को दोबारा शुरू करने का किया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे दोबारा समाजवादी पेंशन योजना को शुरू करेंगे। साथ ही इसकी पेंशन राशि को 500/- रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500/- कर देंगे। यानी समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से लाभार्थी को हर वर्ष 18,000/- रुपए दिए जाएंगे। इससे पूर्व वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान भी अखिलेश यादव ने इस पेंशन योजना की राशि को एक हजार रुपए हर माह करने का वादा किया था, लेकिन उन्हें सत्ता में आने का मुका नहीं मिला।

Read Also:

हाई स्कूल विद्यार्थी यूपी फ्री लैपटॉप योजना हेतु करें Online Registration

उत्तर प्रदेश (UP) भाग्यलक्ष्मी योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन अन्य जानकारी

कन्या विद्या धन योजना छात्रवृत्ति, इसकी शुरुआत कब हुई?

उत्तरप्रदेश समाजवादी पेंशन योजना का उद्देश्य

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कई परिवार ऐसे हैं, जिनके पास आय के उपयुक्त साधन नहीं हैं। अपना जीवन यापन करने के लिए उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आर्थिक व सामाजिक उन्नयन हेतु आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से समाजवादी पेंशन योजना को शुरू किया गया था। लाभार्थी परिवार के मुखिया को योजना के माध्यम से ई-पेमेंट सिस्टम (E Payment Systam) द्वारा प्रतिमाह 500/- रुपए दिए जाते थे। करीब 2 करोड़ आबादी को Samajwadi Pension Yojana 2022 का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

Samajwadi Pension Yojana Registration Eligibility – पात्रता

  • सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी नागरिक ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
  • ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • विधवा, तलाकशुदा महिला भी योजना के आवेदन हेतु पात्र होंगी।
  • भूमिहीन किसान
  • दिव्यांग (कम से कम 40 फीसदी)
  • दिव्यांग बच्चे (उम्र सीमा- 18 वर्ष से अधिक)
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति
  • अल्पसंख्यक
  • पिछड़ा एवं सामन्य वर्ग
  • यदि विधवा, विकलांग अथवा वृद्धावस्था पेंशन योजना, या प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभ प्राप्त कर रहा है तो वह परिवार इस योजना का लाभार्थी बनने के पात्र नहीं होगा।
  • जो किसान 0.5 हेक्टेयर सिंचित अथवा 01 हेक्टेयर असिंचित से ज्यादा भूमि का मालिक है या जिसके पास किसी भी प्रकार का मोटराइज्ड वाहन/मशीनीकृत कृषि उपकरण होगा, वह परिवार भी योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं होगा।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी/गैर सरकारी/एनजीओ/निजी संगठनों में नियमित वेतनभोगी कर्मचारी होने की स्थिति में भी परिवार को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • आयकर दाता होने अथवा सरकारी/अर्द्धसरकारी सेवानिवृत्त पेंशन पाने वाले सदस्य के परिवार को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • यदि कोई व्यक्ति रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहा है तो इस योजना से जुड़ने के बाद अपने आप ही उसे रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

योजना सम्बंधित नियम (Samajwadi Pension Yojana Rules 2022)

आवेदन करने के बाद यदि आप प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जरूरी नियम व शर्तों का पालन करना होगा। इन सभी शर्तों का मूल्यांकन लाभार्थी को पेंशन प्राप्त होने के पश्चात किया जाएगा। यदि लाभार्थी न शर्तों का अनुपालन नहीं करता है तो अगले वर्ष उसकी पेंशन को निरस्त कर दिया जाएगा। वहीँ यदि लाभार्थी शर्तों का पालन करता है तो इस स्थिति में प्रतिवर्ष 50 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की जाएगी।

  • यदि लाभार्थी मुखिया के घर में 6 से 14 आयु वर्ग के बालक-बालिका का नाम स्कूल में नामांकित नहीं है तो उनका दाखिला स्कूल में करवाना अनिवार्य होगा।
  • स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की उपस्थिति कम से कम 70 प्रतिशत होना चाहिए।
  • पेंशन प्राप्त होने के पश्चात परिवार के 15 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक ऐसे सदस्य को जो साक्षर नहीं हैं, साक्षरता मिशन कार्यक्रम में सम्मिलित कराना होगा। 
  • 6 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण भी कराना भी अनिवार्य होगा।
  • परिवार में गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव भी योजना का लाभ प्राप्त करने वाले परिवार के लिए अनिवार्य किया गया है।
  • लाभ्र्थी परिवार के 6 से 14 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को साल में एक बार स्कूल में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य होगा।

Uttar Pradesh Samajwadi Pension Yojana – लाभ (Benefits)

  • योजना के माध्यम से लाभार्थी को प्रतिमाह 500/- रुपए की पेंशन दी जाती है।
  • यदि लाभार्थी निर्धारित सभी शर्तों का का पालन करता है तो इस स्थिति में प्रतिवर्ष 50 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की जाएगी।
  • इस राशि की मदद से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अपनी आजीविका चलाने में परेशानी नहीं आएगी।
  • योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को लाभार्थी बनाया जाएगा।
  • महिला मुखिया न होने की स्थिति में ही परिवार के पुरुष मुखिया को लाभार्थी बनाया जाएगा।

Samajwadi Pension Yojana Registration

समाजवादी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती थी| फिलहाल समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश की सत्ता में नहीं है, जिस वजह यह योजना बंद पड़ी है| यानी आप अभी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते| प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही इस योजना को बंद कर दिया था, लेकिन जब भी समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी तो वह दोबारा समाजवादी पेंशन योजना को आरम्भ करेगी| योजना शुरू होने के बाद सभी पात्रता रखने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ उठा सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*