[लास्ट डेट] आरटीई एडमिशन 2023-24 राजस्थान: जानें ऑनलाइन आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया
RTE Rajasthan Admission 2023-24 Last Date, Lottery Result Details in Hindi: RTE (Right to Education) के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। राजस्थान में आरटीई एडमिशन 2023-24 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (RTE Rajasthan Online Registration Last Date) के लिए लास्ट डेट की घोषणा भी कर दी गयी है। साथ ही RTE Rajasthan Lottery Result 2023-24 की तारीख के बारे में भी जानकारी दी गयी है। बता दें, आरटीई (RTE) के तहत प्राइवेट स्कूल में कुछ सीट आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए रखी जाती है। इन बच्चों की फीस सरकार के द्वारा भरी जाती है। Rajasthan RTE Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
RTE Rajasthan Admission 2023-24 Last Date, Lottery Result, Online Registration Form Details in Hindi
आरटीई एडमिशन 2023-24 राजस्थान लास्ट डेट
राजस्थान RTE Online Registration Date आ गयी है, राजस्थान के निजी स्कूल में आवेदन करने के लिए आप 29 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 10 अप्रैल निर्धारित की गयी है। आरटीई एडमिशन 2023-24 की नई गाइडलाइन के अनुसार माता-पिता अपनी मर्जी से वरियता निर्धारित करते हुए 5 प्राइवेट स्कूल में आवेदन कर सकते हैं।
RTE Rajasthan Lottery Result 2023-24 Date
आरटीई एडमिशन 2023-24 हेतु सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद लॉटरी रिजल्ट (RTE Rajasthan Lottery Result 2023-24) को 12 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। जो बच्चे पहले से आरटीई के तहत एडमिशन ले चुके हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। वहीँ पिछले वर्ष जिन अभिभावकों ने आवेदन किया था और उनके बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ था, वे RTE Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर प्राइवेट स्कूल में 3 छात्रों के एडमिशन के बाद चौथा एडमिशन RTE के तहत होना अनिवार्य है।
ऐसे होगा चयन
एनआईसी (NIC) 12 अप्रैल को आवेदन करने वाले छात्रों की ऑनलाइन लॉटरी जारी करेगा। 12 से 20 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। इसके बाद 12 से 28 अप्रैल स्कूल द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। फिर 12 से 5 मई तक अभिभावक अपने द्वारा दिए गए दस्तावेजों में सुधार कर पाएंगे। यदि कोई गलत दस्तावेज दिया है तो इस तारीख के बीच उसे ठीक किया जा सकता है। 19 अप्रैल से 20 मई को सीबीओ जांच करेंगे। 23 मई को ऑटो वेरिफाइड किया जावेगा। इसके बाद 24 मई को एनआईसी (NIC), आरटीई सीट्स का चयन करेगा।
RTE Rajasthan Admission Age Limit 2023-24 in Hindi
आरटीई राजस्थान आयु सीमा की जानकारी
राजस्थान आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023-24 (RTE Rajasthan Admission Form 2023-24) हेतु पहली कक्षा में एडमिशन लेने के लिए छात्र की आयु कम से कम 5 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष तक होनी चाहिए। इस प्रक्रिया के दौरान आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार होगी।
- नर्सरी कक्षा हेतु छात्र की उम्र 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम होना चाहिए।
- एलकेजी पूर्व प्राथमिक कक्षा के लिए छात्र की उम्र 3 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 5 वर्ष से कम होना चाहिए।
- यूकेजी पूर्व प्राथमिक कक्षा के लिए छात्र की उम्र 4 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 6 वर्ष से कम होना चाहिए।
- पहली कक्षा के लिए छात्र की उम्र 5 वर्ष से अधिक या 7 वर्ष से कम होना चाहिए।
RTE Eligibility Criteria Rajasthan 2023-24 in Hindi
आरटीई योजना के तहत राजस्थान के स्कूल में एडमिशन फॉर्म (Admission Form) भरने के लिए निम्नलिखित पात्रता (Eligibility Criteria) निर्धारित की गयी है।
- परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम से कम होनी चाहिए।
- अनाथ बालक-बालिका भी आरटीई योजना के तहत एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकती है।
- BPL वर्ग में आने वाले बच्चे भी इस योजना की मदद से फ्री में निजी स्कूल में पढ़ाई कर सकते हैं।
- जिन माता-पिता के बच्चे पिछले वर्ष आवेदन करने के बाद चयनित नहीं हुए थे, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।
RTE Rajasthan Documents (दस्तावेज)
- अभिभावक का वार्षिक आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- बच्चे व अभिभावक का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- राशन कार्ड/ बीपीएल कार्ड (BPL Card)
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- यदि बच्चा अनाथ है तो अनाथालय का प्रमाण पत्र
- यदि बच्चा दिव्यांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
RTE Rajasthan Apply Online Details in Hindi
RTE Online Form Kaise Bhare 2023-24 Rajasthan
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- RTE School Admission Apply Online Link
- यहाँ आपको छात्र ऑनलाइन नाम से लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको ‘ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर सामान्य जानकारी भरने हेतु फॉर्म खुल जायेगा।
- जानकारी दर्ज करने के बाद पात्रता जाँच बटन पर क्लिक कर दें। यदि आप योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे तो आपके सामने हरे रंग के बॉक्स में लिखा मैसेज दिखाई देगा।
- आपकी स्क्रीन पर एक और फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी व् अपने बालक की जानकारी देनी होगी।
- मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर आवेदन पत्र का डाटा सेव करें पर क्लिक कर दें।
- अब अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त OTP को दर्ज कर कन्फर्म पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आवेदन डाटा सेव बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको उन स्कूल का चयन करना है जिनमें आप अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं। आप अधिकतम 5 स्कूल का चयन कर सकते हैं।
- स्कूल का चयन करने के बाद आपको आपके द्वारा दर्ज आवेदन फॉर्म की जानकारी दिखाई देगी, इसे ध्यानपूर्वक देखें व् गलती होने पर तुरंत सुधार कर लें।
- अब आवेदन पत्र सुरक्षित एवं लॉक करें पर क्लिक कर दें।
- अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद की प्रक्रिया लॉटरी निकलने के बाद करनी होगी।
RTE Admission 2023 Helpline Number Details
Helpline Number- 01412719073, 01512220140, 01512226055, 01412706644
Email Id- rajpshelp@gmail.com ddrtebknr@gmail.com scedurte@gmail.com
FAQ-
आरटीई राजस्थान में कब लागू हुआ था?
1 अप्रैल 2023 से आरटीई (RTE) राजस्थान में लागू हुआ था।
राजस्थान में आरटीई 2023 के फॉर्म कब से भारएंगे?
राजस्थान में RTE स्कूल एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 मार्च से होगी।
आरटीआई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023-24 की लास्ट डेट क्या है?
10 अप्रैल 2023 आरटीआई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (RTE Rajasthan Admission 2023-24 Last Date) निर्धारित की गई है।
आरटीई राजस्थान लॉटरी रिजल्ट 2023 कब घोषित होगा?
12 अप्रैल 2023 को आरटीई राजस्थान लॉटरी रिजल्ट 2023 को घोषित किया जाएगा।
Leave a Reply