Chana-Sarso Registration 2023-24: राजस्थान में चना-सरसों का समर्थन मूल्य तय, रजिस्ट्रेशन कर पाए टोकन

Emitra Chana Sarso Registration 2023-24: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के द्वारा समर्थन मूल्य खरीद योजना (Samarthan Mulya Khareed Yojana) के अंतर्गत चना-सरसों की खरीद हेतु पंजीकरण प्रक्रिया (Registretion) शुरू हो गई है। राज्य सरकार के द्वारा चना व् सरसों का भाव निर्धारित कर दिया गया है। बिक्री के लिए 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। यदि आप तय समर्थन मूल्य (MSP) पर मंडी में चना-सरसों बेचना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द ई-मित्र (Emitra) या राजफैड (Rajfed) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कर टोकन (Tokan) हासिल कर लें। आगे आप समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की बिक्री से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पढ़ेंगे।

समर्थन मूल्य खरीद योजना राजस्थान 2023-24

राजस्थान में चना व सरसों का भाव 2023 (समर्थन मूल्य)

Rajasthan Chana-Sarso Bhav 2023: राजस्थान सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर चना व सरसों के भाव  निर्धारित कर दिए गए हैं। शासन द्वारा रबी विपणन सीजन 2023-24 (Rabi Season Fasal Panjiyan) के लिए सरसों का समर्थन मूल्य 5450/- और चने का समर्थन मूल्य 5335/- रुपए निर्धारित किया गया है। किसान आसानी से ई-मित्र (Emitra), राजफैड (Rajfed) या संबंधित खरीद केंद्र (ग्राम सेवा सहकारी समिति /क्रय विक्रय सहकारी समिति) पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। 20 मार्च से केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करवाए जा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर बिक्री हेतु टोकन हासिल कर सकते हैं।

Rajfed, Emitra Chana Sarso Registration 2023-24 Details in Hindi

रजिस्ट्रेशन हेतु दस्तावेज (Documents)

समर्थन मूल्य पर बिक्री हेतु किसानों को आधार आधारित बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ध्यान रहे किसान एक मोबाइल नंबर पर एक ही रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी। इन दस्तावेजों को रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड करने होंगे।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक 
  • गिरदावरी की नई नक़ल
  • मोबाइल नंबर
  • बटाईदार प्रमाण पत्र

Emitra Chana Sarso Registration 2023-24 Details in Hindi

किसान की कृषि भूमि जिस तहसील क्षेत्र होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद सेंटर का चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर बिक्री हेतु टोकन दिया जाएगा, जिसमें फसल तुलाई की दिनांक एवं जिंस की मात्रा की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। समर्थन मूल्य पर खरीद से पहले बेचने वाले किसानों का आधार वेरिफिकेशन होगा। बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद किसान की फोटो भी खीची जाएगी। इसके बाद ही किसान अपनी फसल को बेच पाएंगे।

Emitra Chana Sarso Registration 2023-24

ओटीपी वेरिफिकेशन/ पंजीकरण सुविधा

यदि किसानों का कुछ कारणों के बायोमेट्रिक मशीन द्वारा वेरिफिकेशन नहीं हो पाया तो ओटीपी द्वारा रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए आपके मोबाइल से आधार का लिंक होना अनिवार्य है। इसी नंबर पर प्राप्त ओटीपी की मदद से फसल खरीद के लिए सफल पंजीयन हो पाएगा। यह रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के लिए किसानों को 31 रुपए का शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*