छात्रा प्रोत्साहन योजना राजस्थान: कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु 40 हजार, करें आवेदन

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2023: सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के साथ ही कृषि क्षेत्र में विकास व समय के साथ इसे आधुनिक बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है। आधुनिक यंत्रों के इस्तेमाल से किसान को कम मेहनत में अच्छी फसल पैदावार मिले इसलिए इन यंत्रों को कृषि का हिस्सा बनाया जा रहा है। साथ ही सरकार की कोशिश है कि किसानों के साथ ही पढ़े-लिखे युवा भी खेती में अपना योगदान दें, जिससे की कृषि क्षेत्र का विकास अच्छी तरह से हो पाए। लड़के तो कृषि क्षेत्र से जुड़ जाते हैं, लेकिन लड़कियां कृषि क्षेत्र में लड़कों की अपेक्षा कम ही जुडती है। ऐसे में लड़कियों को कृषि क्षेत्र से जोड़ने के लिए राजस्थान सरकार छात्रा प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है। आइए राजस्थान सरकार की इस योजना से जुडी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Apply) , लाभ राशि, पात्रता (Eligibility) समेत सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2023

योजनाछात्रा प्रोत्साहन योजना
राज्यराजस्थान
लाभ40 हजार तक छात्रवृत्ति
लाभार्थीकृषि क्षेत्र की छात्राएं
अधिकारिक वेबसाइटhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/

छात्र प्रोत्साहन सब्सिडी योजना क्या है?

राजस्थान सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। लेकिन कृषि के विकास के लिए युवाओं का आगे आना जरूरी है। लड़कों के साथ लड़कियां भी कृषि क्षेत्र से जुड़े इसके लिए राजस्थान सरकार ने छात्रा प्रोत्साहन सब्सिडी योजना को शुरू किया है। इस योजना की मदद से कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाली लड़कियां कृषि क्षेत्र में अध्ययन के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा छात्रा प्रोत्साहन सब्सिडी योजना को शुरू किया गया। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की मदद से लड़कियों को एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के लिए 40,000 रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Chhatra Protsahan Yojana Rajasthan- उद्देश्य

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को कृषि क्षेत्र से जोड़ना है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि लड़के तो आसानी से कृषि क्षेत्र से जुड़ जाते हैं। लेकिन लड़कियों को कृषि क्षेत्र से जुड़ने में थोड़ी समस्या आती है। इस योजना का लाभ लेकर कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्रा 40,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि हासिल कर सकती है। छात्रा, कृषि क्षेत्र में पढ़ाई कर अपने आस-पास के गाँवों का विकास करने में योगदान कर सकती है। इससे राज्य के फसल उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।

प्रोत्साहन राशि का विवरण (Chhatra Protsahan Yojana Rajasthan Amount)

छात्रा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्रा की कक्षा के अनुसार अलग-अलग राशि प्रदान की जाती है। समय-समय पर दी जाने वाली राशि में बदलाव भी किये गए। कक्षा के अनुसार प्रदान की जाने वाली राशि का विवरण नीचे दिया गया है।

Agriculture Scholarship Amount Rajasthan Girls Details in Hindi

  • कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं को कृषि अध्ययन हेतु पहले 5000 रुपये प्रदान किये जाते थे, जिसे बाद में बढ़ा कर 15000 रुपए कर दिया गया।
  • स्नातक और स्नातकोत्तर में पढ़ने वाली छात्राओं को 12000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी,  अब राज्य सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया है।
  • कृषि क्षेत्र में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 15,000 रुपए दिए जाते थे, अब इस राशि को बढ़ाकर 40,000 रुपए कर दिया गया है।

छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ व विशेषताएं (Benefits)

  • इस योजना की मदद से कृषि की पढ़ाई के लिए छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
  • कृषि विषय का अध्ययन कर रही छात्राओं को ही छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • प्रोत्साहन राशि को सीधा की DBT के माध्यम से छात्रा के बैंक खाते में जमा करवाया जाएगा।
  • Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana से लड़कियों को अपनी कृषि क्षेत्र की पढ़ाई करने में परेशानी नहीं होगी।
  • उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • राज्य सरकार ने योजना के संचालन के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।
  • पढ़ाई पूरी कर छात्राएं अपने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने में मदद करेंगी।

हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें-

फेसबुक पेजयहाँ क्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुपयहाँ क्लिक करें

छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने हेतु कुछ पात्रता निर्धारित की गयी हैं। जोकि इस प्रकार हैं:-

  • राजस्थान की मूल निवासी छात्राएं ही योजना के लिए आवेदन करने के पात्र होंगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र की छात्राएं भी योजना का लाभ लेने के पात्र होंगी।
  • आवेदक छात्रा के पास स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक हो व DBT सर्विस एक्टिव होना चाहिए।

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2023- दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पिछले वर्ष उत्तीर्ण कक्षा परिणाम
  • संस्था के प्रमुख का ई-हस्ताक्षर प्रमाण पत्र
  • संस्थान के नियमित छात्र होने का प्रमाण पत्र

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2023 Online Apply Details in Hindi

छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए आप राज किसान पोर्टल (Raj Kisan Portal) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर और ई-मित्र सेंटर (E-mitra Center) पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। आइए छात्रा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानते हैं।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने के लिए सबसे पहले आपको राज किसान पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट (Official Web site) पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नीचे की ओर किसान सुविधा के सेक्शन में छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि के विकल्प्ल पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको इस पेज पर आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2023 का Application Form खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी पूरी जानकारी को अच्छी तरह से दर्ज कर दें।
  • अब मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • इसके बाद आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*