राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें, मोबाइल से चेक व भुगतान करना सीखें
Rajasthan Bijli Bill Download Online Check Details: हर राज्य इस समय अपने लोगों को घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चैक व भुगतान करने की सुविधा दे रहा है। ऐसे में राजस्थान में बिजली वितान करने वाली कम्पनियों ने अपने उपभोगताओं को को बिजली बिल से संबंधित जानकारी घर बैठे ही उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है। अब राजस्थान के लोग घर बैठे ही लैपटॉप व मोबाइल से बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। राजस्थान में मौजूद बिजली वितरण कंपनियों ने अब राज्य में बिजली बिल देखने और भुगतान करने की सुविधा को पूर्णता ऑनलाइन कर दिया है। इस सुविधा का लाभ लेकर उपभोगता मोबाइल से ही बिजली बिल की हर जानकारी को ऑनलाइन ही देख पाएंगे।
राजस्थान बिजली बिल मोबाइल से ऑनलाइन कैसे चेक करें
अब आपको समय से अपने बिजली बिल की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। आप अपने बिजली सप्लाई कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चैक कर सकते हैं। साथ ही आप ऑनलाइन बिल भुगतान भी कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान व ऑनलाइन बिल चैक करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं।
Rajasthan Bijli Bill Online Check Details
अन्य राज्यों की तरह अब राजस्थान में भी बिजली वितरण कम्पनियों ने राज्य के लोगों के लिए ऑनलाइन सुविधाओं को शुरू कर दिया है। अब आपको बिजली घर के चक्कर बार-बार नहीं लगाने पड़ेंगे। अक्सर देखा जाता था कि यूनिट देखने या फिर अधिक बिल आ जाने पर हमें बार-बार बिजली घर जाना होता था। लेकिन अब आप ऑनलाइन ही अपने बिजली बिल को अधिक जानकारी के साथ देख पाएंगे। साथ ही आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। राजस्थान में जो भी बिजली वितरण कंपनियां बिजली मुहैया करवाती हैं, उन सभी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है। बिजली बिल का संपूर्ण रिकॉर्ड, पुराना व वर्तमान आप आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको K Number यानी कंज्यूमर नंबर व ई-मेल आई की जरुरत पड़ेगी।
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की जरुरत
कई बार ऐसा होता था कि बिजली बिल समय पर आपको प्राप्त ना हो पाने की वजह से आप बिल का भुगतान नहीं कर पाते थे। ऐसे में आपको एक्स्ट्रा चार्जेस भी देना पड़ते थे। कम्पनी के द्वारा हुई भूल की वजह से आपको आर्थिक हानि झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब आपको इस झंझट से निजात मिल जाएगी। आप मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से बिजली बिल आसानी से चैक कर सकते हैं। वहीँ ऑनलाइन ही समय पर आप अपने बिजली बिल का भुगतान भी कर पाएंगे।
राजस्थान में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली कंपनियों की लिस्ट
जानकारी के अनुसार, राजस्थान में वर्तमान में 7 कंपनियों द्वारा बिजली बिल सप्लाई की जाती है। इन सात कंपनियां द्वारा ही सभी घरों में बिजली सप्लाई का कार्य किया जाता है। नीचे आप राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)
- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
- बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL)
- अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
- TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)
- कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड (KEDL)
- भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (TPADL)
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) बिजली बिल कैसे चेक करें
- सर्वप्रथम आपको जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको बिजली बिल देखने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सेक्शन पर आपको पहुंचा दिया जाएगा।
- अब यहां पर आपको K Number और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
- आगे आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके K Number से संबंधित बिजली बिल की जानकारी आपको दिखाई दे जाएगी।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल कैसे चेक करें।
- सर्वप्रथम जोधपुर बिजली बिल चेक करने के लिए आपको जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डेस्क पर जाने की लिंक दिखाई देगी। इस पर क्लिक कर दें।
- यहां बिल टाइप के अंतर्गत बिल पेमेंट का चयन करें।
- अब आपको K Number यानी Consumer Number दर्ज करना होगा।
- इसके बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल की जानकारी आ जाएगी।
- यदि आपका बिजली बिल बकाया होगा तो आपके सामने राजस्थान बिजली बिल भुगतान करने का ऑप्शन फिखई दे जाएगा।
- आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल कर बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें
- राजस्थान के बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड बिजली बिल चेक करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको View/ Print बिल का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको 12 अंकों का के नंबर यानी कंज्यूमर नंबर लिखना होगा।
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके बिजली बिल की जानकारी आ जाएगी।
- इस तरह से आप बीकानेर बिलजी सप्लाई लिमिटेड कंपनी का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन चेक व भुगतान करें
- अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे आप पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको बिजली बिल देखने के लिए एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि के नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली बिल विवरण आ जाएगा।
- यदि आपका बिजली बिल बकाया है तो आपको ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प भी दिखाई देगा।
- आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें
- कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको व्यू-प्रिंट (View/Print) बिल का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- यहां आपको अपना 12 अंकों का के नंबर (कंज्यूमर नंबर) दर्ज करना होगा।
- जानकारी भरने के बाद अब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बिजली बिल की पूरी जानकारी आ जाएगी।
टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान करें
- टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के द्वारा यदि आपके घर में बिजली सप्लाई की जाती है तो आप इसका बिल चेक करने के लिए टीपी अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको View/Print Bill का विकल्प दिखाई देगा।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, यहां आपको कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने बिजली बिल से संबंधित जानकारी खुल जाएगी।
- अब आपको नीचे की तरफ पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा।
- आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की मदद से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इस प्रकार से आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे।
भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड ऑनलाइन बिल चेक कैसे करें
- भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड द्वारा यदि आप के घर में बिजली सप्लाई की जाती है, तो आपको सबसे पहले इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको व्यू-प्रिंट बिल का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
- यहां आपको अपने 12 डिजिट का उपभोक्ता नंबर दर्ज करना होगा।
- यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने भरत बिजली बिल से संबंधित संपूर्ण जानकारी आ जाएगी।
Rajasthan Bijli Bill FAQs
के नंबर (K Number) क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें?
K Number (के नंबर) का फुल फॉर्म कंज्यूमर नंबर होता है, जिसे हम उपभोक्ता संख्या भी कहते हैं। यह 12 अंकों की होती है। आप अपने बिजली बिल में इस संख्या को आसानी से देख सकते हैं। हर व्यक्ति का के नंबर अलग होता है। यह बिजली घर में उसकी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए सभी को दिया जाता है। के नंबर की मदद से ही आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। आप अपने पुराने बिलजी बिल से या फिर कम्पनी में जाकर अपना के नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
क्या हम राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?
जी हां! राजस्थान में उपस्थित सभी बिजली वितरण कंपनियों ने ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा शुरू कर दी है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर से बिजली बिल चैक कर सकते हैं। साथ ही उसका भुगतान भी कर सकते हैं।
Leave a Reply