[Online Apply] Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 Apply Online, Application Form Last Date Detail

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 Application form Detail in Hindi: केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 2021-2022) के माध्यम से देश के युवाओं को उनके पसंदीदा क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करती है। इसी योजना के अंतर्गत युवाओं को ध्यान में रखते हुए केद्र सरकार ने रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया है। ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर इच्छुक युवा इस योजना के द्वारा प्रशिक्षण ले सकते हैं। सरकार ने योजना के तहत 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित देने का लक्ष्य रखा है। आइए जानते हैं इस योजना का लाभ देश के युवा कैसे उठा सकते हैं और इससे जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी क्या है। ध्यान रहे रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने हेतु राज्यों के अनुसार आवेदन के लिए दिनांक निर्धारित की जाती है। निर्धारित अंतिम दिनांक (Last Date) से पहले आवेदन करने वाले युवाओं का चयन ही निशुल्क प्रशिक्षण के लिए होता है।

Rail Kaushal Vikas Yojana Detail in 2022

योजना का नामरेल कौशल विकास योजना 2022
केंद्रीय/ राजकीय योजनाकेंद्रीय योजना
योजना की शुरुआत2021
लाभरेलवे द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण
लाभार्थी सभी युवा
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)अभी लॉन्च नहीं की गई

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 Registration, Apply Online, Application Form Detail in Hindi

Rail Kaushal Vikas Yojana

रेल कौशल विकास योजना क्या है?

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर 2021 को रेल कौशल विकास योजना शुरू की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा यह योजना का शुभाम्भ किया गया। इसके माध्यम से युवा रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण लेकर अपने कौशल का विकास कर सकते हैं। इससे जुड़ने वाले युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कौशल प्रदान किया जाएगा। युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से रेल कौशल विकास योजना 2021  शुरू की गई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत सरकार की यह योजना चलाई जा रही है। इसके शुरुआती दौर में रेलवे प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से 2500 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Read Also: DEDS Scheme 2020-21 in Hindi

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 – उद्देश्य

देश में इस वक़्त कई युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। डिग्री होने के बावजूद उनके पास अच्छी नौकरी नहीं है। वहीँ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग न होने की वजह से भी युवाओं में अपने क्षेत्र को लेकर सही ज्ञान नहीं है। रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के द्वारा इंडस्ट्री ओरिएंटेड स्किल्स में एंट्री लेवल ट्रेनिंग प्रदान करवाई जाएगी। जिससे युवा सशक्त बनेंगे और उनका आत्मविश्वास बढेगा। सरकार ने वर्ष 2024 तक 50,000 युवाओं को तकनीकी रूप से कौशल प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऑनलाइन आवेदन/ पंजीयन कर युवा केंद्र सरकार की इस नई योजना से जुड़ सकते हैं। रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के लिए बनारस लोकोमोटिव वर्क्स को नोडल प्राधिकरण है।

PM Rail Kaushal Vikas Yojana– लाभ

  • रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से युवाओं में गुणात्मक सुधार किए जाएंगे।
  • देश के युवाओं को इंडस्ट्री ओरिएंटेड स्किल्स  प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • उद्योग में ट्रेनिंग लेने के बाद युवाओं की समझ विकसित होगी।
  • योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर युवा रोजगार प्राप्त करने हेतु सक्षम बनेंगे।
  • यह युवाओं का कौशल विकास कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगी।
  • योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने के लिए युवाओं को किसी भी प्रकार की फीस देने की आवश्यकता नहीं है यह बिलकुल निशुल्क प्रशिक्षण होगा।
  • योजना का संचालन रेल मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा।
  • वर्ष 2024 तक 50,000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे निर्धारित की गई है।
  • सफलतापूर्वक आवंटित ट्रेड में प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  • अभ्यार्थी को ट्रेड से सम्बंधित प्रासंगिक टूलकिट भी प्रदान की जाएगी।
  • युवा अपने नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • योजना के लिए लाभार्थियों का चयन मैट्रिक में अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Read Also: केवीपीवाई छात्रवृत्ति पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

रेल कौशल विकास योजना के मुख्य तथ्य

  • योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने के दौरान या इसके बाद प्रशिक्षुक को किसी भी प्रकार का भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • इस प्रशिक्षण के आधार योजना द्वारा प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को रेलवे में रोजगार देने की कोई गारंटी नहीं दी जाती।
  • रेल कौशल विकास योजना में किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होता।
  • अभ्यार्थी को प्रशिक्षण में सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए।
  • प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थी की एक परीक्षा होगी जिसमें कम से कम 55% अंक लाना अनिवार्य है।
  • जिस शहर में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, वहां खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं अभ्यार्थी को ही करनी होगी।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

इन 4 ट्रेडों में मिलेगा प्रशिक्षण

रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से शुरुआत में 1000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। लाभार्थी युवाओं को 4 ट्रेडों में यह प्रशिक्षण दिया जावेगा, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
  • वेल्डर (Welder)
  • मशीनिस्ट (Machinist)
  • फिटर (Fiter)

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022- पात्रता

  • आवेदक ने कम से कम 10वीं कक्षा पास की हो।
  • आवेदनकरता की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का मूलनिवासी होना चाहिए।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 Apply Online

जो भी उम्मीदवार योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन (Online Application Form) कर प्रशिक्षण ले सकते हैं। फिलहाल केंद्र सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अधिकारिक वेबसाईट (RKVY Official Website) लॉन्च नहीं की गई है। आवेदन जमा करने के लिए जल्द ही एक केंद्रीकृत वेबसाइट लॉन्च की जाएगी।

RKVY – Rail Kaushal Vikas Yojana PDF

यदि आप रेल कौसल विकास योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस योजना से सम्बंधित PDF को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में पढ़ सकते हैं। आवेदन फॉर्म (Application Form) समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आप RKVY- Rail Kaushal Vikas Yojana PDF को Download कर सकते हैं। इसकी लिंक आपको नीचे दी गई है।

Rail Kaushal Vikas Yojana PDFClick Here to Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*