उज्ज्वला योजना 2021: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Detail in Hindi, Download Online Form

उज्ज्वला योजना 2021: केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण और गरीबी रेखा के नीचे आने वाली महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से प्रधानमंत्री की इस योजना का शुभारम्भ हुआ था। उज्ज्वला योजना के माध्यम से करोड़ों महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है और निरंतर इस योजना से वंछित रहने वाली महिलायों तक इसका लाभ देने की कोशिश जारी है। उज्ज्वला योजना क्या है, कैसे ग्रामीण और गरीब महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, आइए इस योजना से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Content-

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2021 । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है? । Apply Online । Ujjwala Scheme Benefits । Documents । Eligibility । ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

PM Ujjwala Yojana 2021 Details in Hindi

योजना का नामप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
कब लॉन्च की गई1 मई 2016
उद्देश्यगरीबी रेखा से नीचे की महिला को
मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देना
सहायता राशि1600/- रुपए
बजट₹ 8000 करोड़
लाभार्थीBPL कार्ड धारक परिवार

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?

ख़ास ग्रामीण और गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना को केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया गया है। इस योजना के तहत सरकार इन महिलाओं को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) का कनेक्शन देती है। उज्ज्वला योजना के पात्र परिवारों को 1600 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे एलपीजी गैस कनेक्‍शन खरीद सकते हैं। साथ ही चूल्हा और पहली बार एलपीजी सिलेंडर भराने के लिए जो खर्च आता है उसके लिए किस्‍तों में भुगतान करने की सुविधा भी दी जाती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सहायता से पीएम उज्ज्वला योजना का संचालन की या जा रहा है। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत कुल 8 करोड़ BPL परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्‍शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया।

पीएम उज्ज्वला योजना का उद्देश्य (PM Ujjwala Yojana Objectives)

आज भी देश के कई क्षेत्रों में लकड़ी, सूखी पत्तियों को जलाकर खाना पकाया जाता है। इनसे निकलने वाला धुआं बेहद हानिकारक होता है, जो प्रदुषण के साथ-साथ महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों की सेहत पर भी बुरा असर डालता है। एलपीजी एक शुद्ध ईंधन है, जिससे सेहत को कोई नुकसान नहीं होता और यह हमारे पर्यावरण को भी दूषित नहीं करती। महिलाएं अपनी रसोई में गैस चूल्हे का इस्तेमाल कर खाना पकाएं और स्वस्थ रहें यही पीएम उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य है।

उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता (PM Scheme Eligibility)

  • BPL कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • महिला का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक महिला का किसी राष्‍ट्रीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  • जिन महिलाओं के पास पहले से एलपीजी कनेक्शन हैं, वे महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती।

उज्ज्वला योजना आवेदन के लिए दस्तावेज (PM Yojana Documents)

  • आधार कार्ड/ वोटर आईडी
  • शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जारी बीपीएल कार्ड/ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए पंचायत प्रधान द्वारा जारी बीपीएल कार्ड
  • बीपीएल राशनकार्ड
  • BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन धन बैंक खाते का नंबर
  • राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करें आवेदन? (PM Ujjwala Yojana Form)

  • सभी ज़रूरी दस्तावेजों के साथ पात्र महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने नजदीकी एलपीजी केंद्र जाना होगा।
  • एलपीजी केंद्र पर 2 पेज का KYC फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें आपसे जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर पूछी जाएगी।
  • इन जानकारियों को भरकर आप मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाकर एलपीजी केंद्र में जमा कर दें।
  • गैस एजेंसी में आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद एक-दो सप्ताह के अन्दर आपका एलपीजी कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

नोट: आवेदन करते समय आपको यह बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम या 5 किलोग्राम में से कौनसा सिलेंडर लेना चाहते हैं।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Form Download

एलपीजी केंद्र से आवेदन फॉर्म लेने के साथ ही आप इस फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं। पीएम उज्ज्वला योजना की वेबसाइट पर जाकर आप इसके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*