PMKVY 3.0: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021, Course List, Online Registration, Full Details in Hindi

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई योजनाओं की सफलतापूर्वक शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) इन्हीं सफल योजनाओं में से एक है। साल 2015 से आरंभ हुई इस योजना के दो चरण – PMKVY 1.0 और 2.0 समाप्त हो चुके हैं और अब इसके तीसरे चरण PMKVY 3.0 यानी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 को भी शुरू कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न कार्यों में सक्षम बनाकर देश में रोज़गार लाना है। पिछले दो चरणों के माध्यम से कई बेरोजगार लोगों को अपनी रुचि के अनुसार रोजगार मिल चुका है। अब इसके तीसरे चरण के द्वारा आठ लाख लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसका कुल खर्च सरकार द्वारा 948.90 करोड़ रुपए होगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2020-21  (PMKVY 3.0)

यदि आप भी इस शानदार योजना का लाभ उठाकर अपनी रुचि के अनुसार रोजगार चाहते हैं तो इसके लिए आप आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास स्कीम के तहत आप कोर्स सूची (Course List) में से अपने पसंदीदा कोर्स का चयनकर आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद आपको नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर पर फ्री में ट्रेनिग दी जाएगी। आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, कौन-कौन से कोर्स को योजना में शामिल किया गया है, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के द्वारा ट्रेनिंग कहाँ होती है, आपको इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

PM Kaushal Vikas Yojana 2021 Full Detail in Hindi

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम कौशल विकास योजना कुशल भारत मिशन की मुख्य योजना है। PMKVY 1.0 और 2.0 में जो कमियां थी उन्हें दूर करने के बाद PMKVY 3.0 को साल 2021 में शुरू किया गया। युवाओं को रोजगार देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 717 जिलों में इस योजना को शुरू किया गया है।

प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य (PMKVY 3.0 Skill India Objectives in hindi)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को ख़ास युवाओं के लिए तैयार किया गया है। सरकार देश के हर वर्ग के युवा को अपने क्षेत्र में सक्षम बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। सभी के पास अपना एक हुनर होता है और यदि वे अपने हुनर में माहिर हैं तो वे अपना पसंदीदा रोजगार भी पा सकते हैं। लेकिन गरीब और मध्यम वर्ग के युवा को अपनी पसंद के अनुसार सही मार्गदर्शन नहीं मिलता, जिस वजह से वे अपने हुनर को रोजगार नहीं बना पाते। ऐसे ही युवाओं को ध्यान में रखते हुए यह स्कीम बनी है। इस योजना से जुड़कर युवा अपने टैलेंट के अनुसार कोर्स का चयनकर अच्छा रोजगार हासिल कर सकता है। इस स्कीम से 300 से भी ज्यादा कोर्स को जोड़ा गया है। अपने टैलेंट के अनुसार युवा को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण और सही मार्गदर्शन मिले, जिससे वह रोजगार हासिल कर अपने सपनो को पूरा कर सके, यही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य है।

PMKVY Scheme 2021 Certificate, Free Training Center

पीएमकेवीवाई योजना के लाभ-

  • योजना के लिए आवेदन करने के बाद आपकी ट्रेनिंग होती है, जिसके लिए कोई फीस नहीं ली जाती।
  • पीएमकेवीवाई में 3 माह, 6 माह और 1 वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन होता है।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 8000 तक की राशि इनाम के तौर पर दी जाती है।
  • आपकी ट्रेनिंग होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी मान्यता पूरे देश में होती है।
  • इस सर्टिफिकेट से आप निजी अथवा सरकारी क्षेत्र में नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार आपको नौकरी दिलाने में भी सहायता करती है।
  • जो लोग कम पढ़े लिखे हैं या फिर जो स्‍कूल ड्रॉपआउट हैं वे भी इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनकर लाभ ले सकते हैं।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration 2021, Official Web site

PMKVY 3.0 Scheme Training के लिए ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आपको PMKVY skill development की Official Web site- www.skillindia.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद Register as a Candidate पर क्लिक करें।
  • फिर आपको I want to skill my self पर क्लिक करना होगा।
  • Basic Detail: अपना नाम, अभिभावक का नाम, जन्म तारिख, जेंडर, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर और शिक्षा की जानकारी भरें।
  • Location Detail: अपने क्षेत्र का पिन कोड, अपने राज्य और जिले का चयन करें।
  • Preferences: किस क्षेत्र में ट्रेनिंग करना चाहते हैं, उसका उप-क्षेत्र और जॉब रोल का चयन करें।
  • Associated Program: इसका चयन करना जरूरी नहीं।
  • Interested In: ट्रेनिंग, ट्रेनिंग के साथ जॉब, शुल्क वाले कोर्स, रोजगार मेला, इन विकल्पों में से जो भी आप PMKVY 3.0 के माध्यम से करना चाहते हैं किसी एक का चयन करें।
  • Terms and Conditions और I am not robot विकल्पों का चयनकर Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल का आईडी पासवार्ड दिया जाएगा जिसकी मदद से आप Official Web site- www.skillindia.gov.in पर लॉग इन कर सकते हो।
  • लॉग इन करते समय आपसे नया पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा, इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद अपने नए पासवर्ड के साथ दोबारा लॉग इन करें।
  • इसके बाद अपनी Profile पर जाकर आपको अन्य दी गयी जानकारियों को भरना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद आप PMKVY Center जाकर अपनी ट्रेंनिंग को शुरू कर सकते हैं।
  • PMKVY Center आपको जॉब दिलाने में भी मदद करता है।

PMKVY 2021 Course List

S.n.Courses
1Aerospace and Aviation
2Agriculture
3Apparel
4Automotive
5Beauty & Wellness
6BFSI (Goods & Service Tax Accounts Assistant)
7Capital Goods
8Construction
9Electornics
10Food Processing
11Furniture & Fittings
12Gems & Jewellery
13Green Jobs
14Handicraft & Carpet
15Healthcare
16Hydrocarbon
17Infrastructure Equipment
18Iron and Steel
19IT-ITes
20Leather
21Life Sciences
22Logistics
23Management & Entrepreneurship and Professional Skills Council
24Media and Entertainment
25Mining
26Paints and Coatings
27Plumbing
28Power
29Retail
30Rubber
31Sports
32Telecom
33Textile
34Tourism and Hospitality Skill Council

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*