बर्बाद हुई हो फसल तो सरकार दे रही भारी मुआवजा, किसान 31 जुलाई से पहले करें आवेदन
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023: बारिश हो या गर्मी किसानों को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ती है। मानसून शुरू होने के साथ ही किसानों के फसल नुकसान का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई राज्यों में लगातार बारिश के चलते फसलों को नुकसान हो रहा है। पंजाब और हरियाणा में किसानों को जलजमाव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कई राज्यों से किसानों की फसलें बर्बाद होने की खबर सामने आ रही हैं। ऐसे में किसानों के पास अपनी आर्थिक हानि की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ही एक विकल्प रह जाता है। जिन भी किसानों की फसल बर्बाद हुई है वे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन कर पाएं मुआवजा
जिन किसानों की खरीफ फसल बारिश की वजह से खराब हुई थी उनसे सरकार द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने आवेदन की मांग की थी। वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि भी नजदीक आने वाली है। इसलिए किसान जल्द इन योजना के लिए आवेदन कर दें। जो किसान योजना के लिए पात्र हैं वे 31 जुलाई से पहले ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकारिक वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर सरकार द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023

घर बैठे कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि, प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान की भरपाई के लिए सरकार फसल बीमा योजना की मदद से किसनों को मुआवजा प्रदान करती है। बीमा कंपनियों के द्वारा किसानों की आर्थिक हानि की भरपाई की जाती है। यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जन सेवा केंद्र पर जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीँ आप घर बैठे भी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको PMFBY AIDE ऐप अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करना होगा। इस एप की मदद से आप आसानी से प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
इन 2 स्थिति में ही कर सकते हैं बीमा क्लैम
वहीँ जो किसान सहकारी बैंक या किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से लोन लेते हैं उनका फसल बीमा ऑटोमेटिक ही हो जाता है। पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल हेतु ऋण लेने वाले किसान, गैर ऋणी किसान, बंटाईदार किसानों को भी सम्मिलित किया गया है। योजना की मदद से किसान को दो तरह से बीमा क्लेम मिलता है। यदि किसान की फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से बर्बाद होती है या फिर उत्पादन हो, इन दो स्थिति में आप बीमा क्लैम कर सकते हैं।
आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता नंबर (आपका आधार बैंक से लिंक होना चाहिए)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- किसान का मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- खेती सम्बंधित दस्तावेज जैसे खसरा-खतौनी
- यदि खेत लीज/ किराए से लिया है तो उससे सम्बंधित दस्तावेज
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेब साईट के होम पेज पर आप किसान कार्नर पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन करें।
- यदि आपका खाता नहीं है तो अथिति किसान के रूप में लॉग इन कर सकते हैं।
- अब आपको पूची गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करना होगा।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दें।
Leave a Reply