ई विद्या पोर्टल योजना क्या है? स्टूडेंट व टीचर रजिस्ट्रेशन कैसे करें | देखें E Vidhya Channel Number List

Pradhan Mantri E Vidya Yojana 2022 Registration, Eligibility, Benefits Details in Hindi: महामारी ने भारतीय व्यवस्थाओं को काफी नुकसान पहुंचाया है। नौकरीपेशा हो या व्यापारी वर्ग सभी ने इस महामारी की वजह से परेशानी उठाई है। लॉक डाउन के कारण केंद्र सरकार को आनन-फानन में कई बड़े फैसले भी लेने पड़े। नई तकनीकों में तेजी से बदलाव करना पड़ा, नए सिरे से लोगों के लिए सरकारी योजनाएं तैयार की गई और जरुरतमंदों तक लाभ को पहुंचाया गया। महामारी के दौरान देश की शिक्षा व्यवस्था को भी काफी नुकसान पहुंचा, जिस वजह से सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा की अहमियत को समझा और इसके विकास के लिए कार्य किए।

ऑनलाइन शिक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020 में ही केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ई विद्या योजना की घोषणा कर दी गई थी। योजना तैयार हो जाने के बाद बजट 2022-23 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री ई विद्या योजना क्या है, आइए इस योजना से जुडी सभी जानकारियों के बारे में जानते हैं। पोस्ट के अंत में आप E Vidhya Channel Number List भी देख सकते हैं।

Pradhan Mantri E Vidya Yojana 2022 Details in Hindi

योजना का नामप्रधानमंत्री ई विद्या योजना (PM e Vidya Yojana Portal)
योजना का प्रकारकेंद्रीय योजना
लाभऑनलाइन शिक्षा
लाभार्थी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)लॉन्च नहीं किया गया

Pradhan Mantri E Vidya Yojana Registration | ई विद्या चैनल | PM e Vidya Portal / App Registration | Tata Sky / Tata Play, Airtel, DD Free Dish Channel Number List

Pradhan Mantri E Vidya Yojana Registration

प्रधानमंत्री ई विद्या योजना क्या है?

बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ई विद्या योजना को तैआर किया गया। इस योजना के अंतर्गत ही केंद्र सरकार एक चैनल, एक क्लास योजना को शुरू करेगी। इसके द्वारा 200 ई-विद्या टीवी चैनल खोले जाएंगे। हर राज्य के बच्चे अपनी भाषा में शिक्षा ले पाएंगे। इसे ख़ास कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए तैयार किया गया है। ग्रामीण और माध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए यह योजना काफी लाभदायक होगी।

ई विद्या योजना का उद्देश्य

कोरोना महामारी के कारण स्कूल कॉलेज के बच्चों को काफी नुकसान हुआ। लॉक डाउन बढ़ने से ऑनलाइन शिक्षा की डिमांड बढ़ी, जिसके चलते ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म ने अपनी फीस को अचानक बढ़ा दिया। ऑनलाइन कक्षाओं की ज्यादा फीस ग्रामीण, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भरना मुश्किल हो गया। जिस वजह से कई बच्चों की पढाई बीच में ही छूट गई। ऐसे में इस योजना का लाभ उठाकर बच्चे ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। प्रधानमंत्री ई विद्या योजना का मुख्य उद्देश्य फिर से स्कूल और पढ़ाई से जोड़ना है। योजना की मदद से लॉक डाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई को जो नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी।

Pradhan Mantri E Vidya Yojana Registration, Benefits Details in Hindi

NTSE Scholarship 2022: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा क्या है, जानें सिलेबस

[INDIA] Commonwealth Scholarship 2022: लंदन में करें फ्री पढ़ाई, सरकार देगी पूरा खर्च

आत्मनिर्भर हस्तशिल्पकार योजना क्या है?

ई विद्या योजना का लाभ

  • प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के लिए ख़ास ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिस पर सभी कक्षाओं से सम्बंधित पढाई सामग्री उपलब्ध रहेगी।
  • हर वर्ग के छात्र के लिए ऑनलाइन पढाई करना मुश्किल रहता है, जिस वजह से योजना की मदद से सरकार टीवी पर 200 नए चैनल्स शुरू करने वाली है। इन चैनल्स के माध्यम से छात्रों शिक्षा दी जायगी।
  • ये सभी चैनल्स एक दम फ्री होंगे, यानी आप बिना कोई शुल्क दिए इन चैनल्स के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं।
  • छात्र अपनी भाषा के अनुसार चैनल का चयन कर पढ़ाई कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्रों को स्मार्टफोन व इंटरनेट पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
  • एक विषय पर आधारित एक ही चैनल होगा, जिससे की बच्चों को समझने में आसानी हो।
  • चैनल्स के अलावा रेडियो स्टेशन के माध्यम से शैक्षणिक ज्ञान हेतु पॉडकास्ट भी तैयार किए जाएंगे।
  • विकलांग, नेत्रहीन, मूक बधिर छात्रों के लिए पढ़ाई हेतु विशेष अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • एक डिजिटल यूनिवर्सिटी को खोला जाएगा, जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही कई भाषाओँ में पढ़ाई कर पाएंगे।
  • इस योजना से देश की टॉप यूनिवर्सिटी को जोड़ा जाएगा, जिनकी जिम्मेदारी छात्रों के उज्जवल भविष्य को सँवारने की होगी।

Pradhan Mantri E Vidya Yojana Registration 2022

प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के अंतर्गत पोर्टल से फ्री पढ़ाई करने के लिए आपको आसान सा रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिलहाल योजना का अधिकारिक पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है, जिस वजह से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। इस वजह से आप किसी भी प्रकार की अन्य फर्जी व नकली वेबसाईट पर अपनी निजी जानकारी देने से बचें। जब भी प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ होगी, हमारे पोर्टल Kisan Suchna के माध्यम से आपको इसकी जानकारी अवश्य ही दी जाएगी।

पीएम ई विद्या पोर्टल टीचर रजिस्ट्रेशन 2022

पीएम ई विद्या विद्या के अंतर्गत ख़ास पोर्टल व एप भी तैयार किया जाएगा, जिस पर देश के हर हिस्से से टीचर को जोड़ा जाएगा। इसके लिए ई विद्या पोर्टल टीचर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। जिसके बाद लॉग इन आईडी व पासवार्ड की मदद से टीचर बच्चों के लिए शिक्षा सम्बंधित सामग्री उपलब्ध करवा पाएंगे।

E Vidya Channel Number List

Accessibility of eVidya Channels: DTH-TV Platform

All the 12 PM eVidya channels are available on DD Free Dish and Dish TV. The details for all the 12 channels are as below:

Class Channel NameSwayam Prabha
Channel Number
DD Free Dish
DTH Channel Number
Dish TV
Channel Number
1.e-Vidhya 123232022
2.e-Vidhya 224242023
3.e-Vidhya 325252024
4.e-Vidhya 426262025
5.e-Vidhya 527272026
6.e-Vidhya 628282027
7.e-Vidhya 729292028
8.e-Vidhya 830302029
9.e-Vidhya 931312030
10.e-Vidhya 1032322031
11.e-Vidhya 1133332032
12.e-Vidhya 1234342033

In addition to the DTH operators mentioned in the table above, a few other DTH operators are offering some of the e-Vidya channels

Airtel

ClassChannel NameAirtel
Channel Number
5e-Vidhya 5236
6e-Vidhya 6437
9e-Vidhya 9440

Tata Play / Tata Sky

ClassChannel NameTata Play
Channel Name
5e-Vidhya 5756
6e-Vidhya 6757
9e-Vidhya 9758

Den

ClassClass NameDen Channel Name
5e-Vidhya 5525
6e-Vidhya 6517
9e-Vidhya 9527

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*