PM Kisan Yojana Update: अटक जाएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, जल्द करें ये 3 काम
PM Kisan Yojana 2023 14th Installment Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना की मदद से पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये प्रदान किये जाते हैं। 3 अलग-अलग किस्तों के माध्यम से यह राशि किसान के बैंक खाते में जमा करवाई जाती है। अब इस योजना की 13 क़िस्त किसानों तक पहुंचाई जा चुकी है। वहीँ अब सभी किसान भाइयों को पीएम किसान की 14वीं क़िस्त का इंतज़ार है। 14वीं क़िस्त के माध्यम से किसानों को 2000 हजार रुपये दिए जाएंगे।
PM Kisan Yojana 2023 14th Installment Update

कब आएगी पीएम किसान योजना की 14वीं क़िस्त
जुलाई यानी की इसी महीने 14वीं क़िस्त को किसानों के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। सरकार के द्वारा तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन इस महीने के तीसरे या अंतिम सप्ताह में किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं क़िस्त प्राप्त हो सकती है। बता दें कि 8 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं। कई किसान भाइयों को इस योजना की पिछली क़िस्त प्राप्त नहीं हुई थी। ऐसे में इस बार भी कुछ किसानों की क़िस्त अटक सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ताज़ा अपडेट के अनुसार किसानों को 3 काम करना बेहद जरूरी है। यदि उन्होंने ए तीन काम समय से पहले नहीं किये तो इस गलती की वजह से उनकी आने वाली क़िस्त अटक सकती है।
समय रहते निपटा लें ये 3 काम
पहला कार्य: यदि लाभार्थी किसान योजना की 14वीं क़िस्त प्बिना रुकावट प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें पीएम किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। क़िस्त प्राप्त करने के लिए यह प्रक्रिया बेहद ही महत्वपूर्ण है।
दूसरा कार्य: पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों का भू-सत्यापन भी जरूरी है। पटवारी या फिर जनपद से आप भू-सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
तीसरा कार्य: पीएम किसान योजना में आवेदन करते समय यदि नाम, जेंडर, आधार नंबर, पता आदि में कोई गलती की थी तो इन किसानों की क़िस्त को भी सरकार के द्वारा रोका सा सकता है।
किसान भाइयों को आर्थिक रूप से मजबूत बनती पीएम किसान योजना
देश के किसानों को भी आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया था। केंद्र सरकार के द्वारा सफलतापूर्वक इस योजना को चलाया जा रहा है। योजना की मदद से सालाना 6000 रुपए की राशी दी जाती है। हर 4 माह बाद लाभार्थी किसान को ऑनलाइन माध्यम से 2000 रुपए की क़िस्त जमा करवा दी जाती है। यदि आपको इस योजना से जुडी अधिक जानकारी या शिकायत करनी है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके अपनी समस्या का हल कर सकते हैं।
Leave a Reply