PM Kisan Mandhan Yojana 2022: प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

PM Kisan Mandhan Yojana 2022: किसानों भाइयों के लिए केंद्र सरकार ने एक के बाद एक कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है, जिनमें से कुछ योजनाओं का शुभारंभ भी हो चुका है और कुछ पर अभी काम जारी है। अलग-अलग सरकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों की ज़िन्दगी खुशहाल बन रही है। प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना एक ऐसी ही योजना है, जो बुजुर्ग किसानों के जीवन को खुशहाल बनाकर उनके लिए वरदान की तरह साबित हो रही है। वृद्ध किसान को हर महीने 3000 रुपए की राशि दी जाती है। आप कैसे प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर लाभ उठा सकते हैं। कौन से किसान इस स्कीम के तहत पेंशन पा सकते हैं। किसान मानधन योजना लिस्ट कैसे देखते हैं। आइए प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Contents hide

CONTENTS

Pradhanmantri Kisan Mandhan Pension Yojana (PMKMY) 2022 Details – Online Registration | Application Form PDF Download | Official Website | Eligibility | Beneficiary List | Objectives | Documents, full information in Hindi

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था, जिस पर वे खरे उतरते हुए भी नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार अपनी योजनाओं को आसनी से किसानों तक पंहुचाकर उन्हें आर्थिक लाभ देना चाहती है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना भी किसान भाइयों को आर्थिक साहयता देने के लिए तैयार की गयी है। इस योजना ने किसानों की ख़ुशी को दोगुना कर दिया है। साल 2019 में आरंभ हुई किसान मानधन योजना के तहत 60 साल की उम्र के वृद्ध किसान को हर महीने 3000 रुपए की राशि दी जाती है। किसानों द्वारा मोदी की यह स्कीम पसंद की जा रही है और हर किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता, लेकिन इससे जुड़ने के लिए सरकार ने कुछ नियम तैयार किये हैं, जिसके तहत सिर्फ गरीब और सीमांत किसान ही इस योजना से जुड़कर वृधावस्था में पेंशन से अपना जीवन गुजार सकते हैं।

PM Kisan Mandhan Yojana – Launch Date, Helpline Number, Official Website

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना (PMKMY)
योजना की शुरुआत31 मई 2019
संबंधित विभागकृषि एवं कल्याण मंत्रालय
अधिकारिक वेबसाइटhttps://maandhan.in/
हेल्पलाइन नंबर180030003468

PMKMY 2022 Objectives

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत 31 मई 2019 में हुई थी। गरीब और सीमांत को वृधावस्था में पेंशन देना इस योजना का ख़ास उद्देश्य है। 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र के किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप इस योजना के पात्र बन जायेंगे। इस पेंशन योजना से मासिक प्रीमियम भी जोड़ा गया है। हर आयु वर्ग के लिए मासिक प्रीमियम अलग-अलग है। 55 रुपए से 200 रुपए के बीच हर महीने 60 साल की उम्र तक आपको प्रीमियम भरना होता है। जैसे 18 वर्ष का किसान इस योजना से जुड़ता है तो उसे 60 वर्ष की उम्र तक 55 रुपए प्रतिमाह का प्रीमियम भरना होगा। वहीँ अन्य आयु वर्ग के लिए यह राशि बदल जाएगी।

Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana 2022 Benefits

किसान पेंशन योजना से जुड़ने के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से किसान की पेंशन को जीवन सुरक्षा बिमा (LIC) से जोड़ा गया है।
  • योजना में आवेदन के लिए कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती।
  • इस पेंशन योजना से जुड़ने के बाद वृद्ध किसान को किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
  • एक बार आवेदन करने के बाद आपके बैंक खाते से हर महीने निर्धारित राशि अपने आप कट जाया करेगी। वहीँ पेंशन की राशि 3000 रुपए प्रतिमाह, सरकार द्वारा आपके खाते में ऑनलाइन माध्यम से ट्रान्सफर कर दी जाएगी। यानी आपको पेंशन पाने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • प्रीमियम की जितनी राशि का भुगतान आपके द्वारा होगा उतनी ही राशि का भुगतान केंद्र सरकार भी आपके लिए करेगी। जैसे यदि आप प्रतिमाह 100 रुपए प्रीमियम का भुगतान जीवन सुरक्षा बिमा (LIC) को करते हैं तो केंद्र सरकार भी आपके लिए हर महीने 100 रुपए का भुगतान जीवन सुरक्षा बिमा (LIC) को करेगी।
  • एक बार इस योजना के लिए आवेदन करने के बाद आपको इससे 5 वर्ष तक जुड़े रहना होगा, तभी आपको जमा की गयी राशि प्राप्त होगी। 5 साल तक अपने खाते को सक्रिय रखने के बाद यदि आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको जमा किया हुआ रुपया मिल जाएगा।
  • यदि पेंशन का लाभ लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नामांकित व्यक्ति को पेंशन का 50% हिस्सा दिया जाएगा।
  • यदि किसान का खाता सक्रिय है और 60 वर्ष की उम्र पूरी करने से पहले वह किसी दुर्घटना या बीमारी से स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है और योजना जारी रखने में असमर्थ है तो किसान की पत्नी उस खाते को सक्रिय रखकर पेंशन लेने की हकदार होगी। पत्नी यदि इस योजना को बीच से छोड़ना चाहती है तो खाते को बंद कर सकती है। योजना से नाम वापस लेने के पश्चात् उसे बचत बैंक ब्याज दर के साथ जमा किया हुआ पेंशन फंड वापस दे दिया जाएगा।

Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2021-2022 Eligibility

किसान पेंशन योजना – कौन-कौन से किसान कर सकते हैं आवेदन?

  • सिर्फ 18 से 40 की उम्र के किसान की इस पेंशन योजना के लिए पात्र होंगे।
  • जिस किसान के पास खेती के लिए 2 हेक्टेयर तक जमीन है वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इससे ज्यादा जमीन होने पर किसान इस स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले छोटे और सीमान्त किसान ही इस योजना के पात्र हैं।
  • किसी भी तरह का सरकारी कर्मचारी या फिर निजी कंपनी से वेतन पाने वाला व्यक्ति इस योजना के लिए अवेदान नहीं कर सकता।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए ख़ास पोर्टल लांच किया गया है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लाभार्थी बन सकते हैं।  

किसान पेंशन निधि योजना का इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

  • जो किसान नेशनल पेंशन स्कीम के लाभार्थी हैं उन्हें किसान पेंशन निधि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े किसान भी इस योजना के लाभार्थी बनने के पात्र नहीं होंगे।
  • जो लघु और सीमांत किसान सामाजिक सुरक्षा स्कीम के दायरे में आते हैं उन्हें वे भी किसान पेंशन योजना के लाभार्थी नहीं बन सकते।
  • कर्मचारी भविष्य निधि स्कीम जैसी किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा स्कीम के दायरे में शामिल लघु और सीमांत किसान।
  • जिन किसानों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना का लाभ दिया जा रहा है वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • लघु व्यापारी मान-धन योजना के लाभार्थी भी इस स्कीम के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

PMKMY Scheme 2021 Details in Hindi – Documents

किसान मानधन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड: किसान पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। बिना आधार कार्ड के आप इस योजना से नहीं जुड़ पाएंगे। यह कार्ड आपकी पहचान बताता है।
  • आयु प्रमाण पत्र: यह आपकी वर्तमान आयु बताने के लिए है। आपकी उम्र आवेदन करते समय कितनी है, उसके अनुसार ही आपकी मासिक प्रीमियम राशि निर्धारित की जाएगी।
  • आय प्रमाण: यह आपकी आय को दर्शाता है। इससे ज्ञात होता है कि आपकी सालाना कमाई कितनी है।
  • बैंक खाता: रजिस्ट्रेशन करते दौरान आपके पास अपने बैंक खाते की जानकारी होना अनिवार्य है। सरकार इसी बैंक खाते से निर्धारित राशि प्रीमियम के तौर आपके खाते से जमा कर लेगी। 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद इसी खाते में आपको सरकार मासिक 3000 रुपए की राशि दी जाएगी।
  • मोबाइल नंबर: आवेदन करते समय आपको ओटीपी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Kisan Mandhan Yojana Online Apply | Registration Form Download

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वयं ऐसे भरें

  • किसान पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Kisan Pension Yojana Official Site – https://maandhan.in/
  • वेब साईट के होमपेज पर जाने के बाद आपको Pradhan Kisan Maandhan Yojana का विकल्प दिखाई देगा, जिसका चयन करने के बाद आप Click Here to Apply now पर क्लिक करें।
  • आप स्वयं अपना आवेदन ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो Self Enrollment विकल्प का चयन करें।
  • अब लॉग इन करने के लिए आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प खुलेगा। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को डालें और Generate OTP पर क्लिक कर दें। मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करते ही आपका रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर हो जाएगा।
  • अगले स्टेप के लिए आपको Enrollment टैब पर क्लिक करके, Pradhan Kisan Maandhan Yojana विकल्प का चयन करें।
  • आधार कार्ड (Aadhar Card): अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें।
  • सबस्क्राइबर नाम (Subscriber Name): अपना नाम डालें।
  • सबस्क्राइबर डीओबी (Subscriber DOB): अपनी जन्म तारीख बताएं।
  • जेंडर (Gender): आप पुरुष हैं या स्त्री यह बताएं।
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number): अपना मोबाईल नंबर डालें
  • ईमेल (Email): अपना ईमेल दर्ज करें (अगर यह आपके पास नहीं है तो आप यह खाली खाली छोड़ सकते हैं, इसे भरना ज़रूरी नहीं है।)
  • स्टेट (State): अपने राज्य का चयन करें।
  • डिस्ट्रिक्ट (District): आप किस जिले में रहते हैं, उसका चयन करें।
  • सब-डिस्ट्रिक्ट) Sub- District: अपने उप-जिले को चुनें।
  • विलेज (Village): अपने गाँव का नाम बताएं।
  • पिनकोड (Pin Code): अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करें।
  • Do You Belong to North Eastern Region (NER): अगर आप उत्तर पूर्वी क्षेत्र से नहीं आते तो No विकल्प का चयन करें।
  • Select Category: आप ST/SC/OBC/General में से किस वर्ग में आते हैं इसकी जानकारी दें।
  • Select the farmer category you belong: आप किस वर्ग के किसान हैं, अगर आपके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है तो SMF विकल्प का चयन करें।
  • I Hereby agree that…इसका चयन करने के बाद Submit बटन दबाएं।
  • Account Detail- अब आपको अपने बैक खाते की जानकारी सावधानीपूर्वक भरना है।
  • IFSC Code: अपने बैंक खाते का IFSC Code डालकर Verify बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके बैंक का नाम (Bank Name) और शाखा का नाम (Branch) अपने आप भरा जाएगा।
  • Account Holder: बैंक खाता धारक का नाम दर्ज करें।
  • Account Number: अपन खाता संख्या दर्ज करें।
  • Confirm Account Number: पुष्टि करने के लिए दोबारा अपनी खाता संख्या डालें।
  • Nominee Detail: मृत्यु के बाद पेंशन की राशि का लाभ आप जिस रिश्तेदार को देना चाहते हैं उसकी जानकारी भरें।
  • Marital Status: आप शादीशुदा हैं तो Married चुनें और यदि आपकी शादी नहीं हुई है तो Unmarried विकल्प का चयन करें।
  • Spouse Name: अपने पति या पत्नी का नाम दर्ज करें।
  • Nominee Name: मृत्यु के बाद आप जिस रिश्तेदार को पेंशन की राशि का लाभ देना चाहते हैं, उसका नाम दर्ज करें।
  • Relation with Nominee: जिसका नाम अपने दर्ज किया है, उससे आपका क्या रिश्ता है यह बताएं।
  • D.O.B. Nominee: नॉमिनी की जन्म तारिख दर्ज करें।
  • Guardian’s Name: इस खाने को आप खाली छोड़ सकते हैं।
  • Contribution Frequency: आप प्रीमियम का भुगतान किस समय सीमा में करना चाहते हैं अगर आप चाहते हैं की हर महीने आपके खाते से प्रीमियम का भुगतान हो तो 1 महीने वाले विकल्प का चयन करें। आप त्रेमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक विकल्पों का भी चयन कर सकते हैं।
  • I Hereby declare that…इसका चयन करने के बाद Submit & Proceed बटन दबाएं।
  • Print Mandate Form पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने हस्ताक्षर या फिर अंगूठा लगाएं। अब इस फॉर्म को स्कैन कर इसे अपलोड कर Submit बटन को दबाएं और आपका किसान पेंशन कार्ड तैयार हो जाएगा। इस Kisan Pension Card को डाउनलोड कर इसे अपने पास सुरक्षित रख लें। आप इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।

PM Kisan Mandhan Yojana Beneficiary List

इस तरह देखें लिस्ट में अपना नाम

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका नाम किसान मानधन योजना की सूची में शामिल हुआ है या नहीं यह देखने के लिए आपको

वेबसाइट का होमपेज खुलने के बाद डैशबोर्ड में कम्पलीट वाले लिंक पर क्लिक कर उसमें से किसान मानधन योजना के नाम पर क्लिक करें।

यहाँ अपनी सब्सक्राइबर आईडी डाले और सर्च आइकॉन पर क्लिक करें। आपके सामने एक सूची खुलेगी, जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

यदि सूची में आपको अपना नाम नहीं दिखाई देता तो आप पेंडिंग वाले लिंक पर क्लिक करें, फिर किसान मानधन योजना का विकल्प का चयन करें और अपनी सब्सक्राइबर आईडी डालें, सूची खुलने के बाद अपने नाम को देखें।

आयु के अनुसार मासिक योगदान राशि

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए)सुपरनेशन एज (बी)सदस्य का मासिक योगदान (रु.) (सी)केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु.) (डी)
कुल मासिक योगदान (रु.) (कुल: सी + डी)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*