किसान ड्रोन क्या है? पढ़ें किसान ड्रोन योजना से जुडी जानकारी, ड्रोन सब्सिडी कैसे मिलेगी

PM Kisan Drone Subsidy Yojana 2022: किसानों की आया को बढ़ने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। तेजी के साथ सरकार किसानों को आधुनिक बना रही है, जिससे वे कम समय में अच्छी तरह से खेती कर पाएं। किसानों ने भी खेती से जुड़े आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। वहीँ अब सरकार खेती के लिए किसान ड्रोन को बढ़ावा दे रही है। यह किसानों को अत्याधुनिक बनाएगा। खेती के लिए यह यंत्र काफी नया और महंगा भी है, जिस वजह से सरकार किसानों को ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी (Kisan Drone Subsidy) देगी और इसका इस्तेमाल करना भी सिखाएगी।

सरकार ने ड्रोन अनुदान योजना को शुरू किया है, जिससे किसान कम दाम में इस आधुनिक यंत्र (Kisan Drone Yantra Price) को खरीद पाएंगे। किसान ड्रोन क्या है? आइए किसान ड्रोन सब्सिडी योजना से जुडी अन्य जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन (Online Apply), लाभ, पात्रता, नियम के बारे में जानते हैं।

PM Kisan Drone Subsidy Yojana Details in Hindi 2022

योजना का नामकिसान ड्रोन सब्सिडी योजना
योजना का प्रकारकेंद्रीय योजना
शुरुआत
लाभकिसान ड्रोन पर सब्सिडी
लाभार्थी सभी किसान
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)

PM Kisan Drone Subsidy Yojana | Kisan Drone Yantra Price, Subsidy Details in Hindi

PM Kisan Drone Subsidy Yojana

किसान ड्रोन सब्सिडी योजना क्या है? (PM Kisan Drone Subsidy Yojana 2022)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट-2022-23 (Budget 2022-23) में कृषि क्षेत्र के लिए बड़े प्रोत्साहन की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था, ड्रोन विकास सरकार की प्रमुख चार प्राथमिकताओं में से एक होगा। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ड्रोन सब्सिडी योजना (PM Kisan Drone Subsidy Yojana) को शुरू किया है। इस योजना की मदद से किसानों को कम कीमत में खेती के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ड्रोन (Drone For Farming) दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत किसानों को ड्रोन के लागत मूल्य पर 40 से 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Kisan Drone Price Subsidy) मिलेगी। योजना से जुड़ने के बाद सरकार किसानों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता अनुदान के तौर पर प्रदान करेगी। आइए आपको बताते हैं कि ड्रोन क्या होता है और खेती में इसका क्या इस्तेमाल होगा।

किसान ड्रोन क्या होता है?

कई किसानों को ड्रोन के बारे में जानकारी नहीं है कि ड्रोन आखिर होता क्या है। आपको बता दें कि ड्रोन एक तरह का यंत्र है, जिसका इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों और देश की सीमा पर दुश्मनों की निगरानी रखने के लिए किया जाता है। हालाँकि अब यह खेतों में भी आपको उड़ते हुए दिखाई देंगे। सरकार ड्रोन को किसान का ख़ास मित्र बनाने के तैयारी कर रही है। इसलिए इसे किसान ड्रोन नाम भी दिया गया है खेती में इसके उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। ड्रोन की मदद से कम समय में खेती से जुड़े कई काम किये जा सकते हैं। इसलिए  वैज्ञानिकों ने किसान ड्रोन को तैयार किया है। इसकी मदद से बिजाई, कीटनाशकों के छिडक़ाव, सिंचाई जैसे कार्य को आसानी से किया जा सकता है। आने वाले समय में किसान ड्रोन खेती का मुख्य हिस्सा होगा।

किसान ड्रोन के लाभ व उपयोग

  • किसान ड्रोन (Kisan Drone) की मदद से कम समय में खेती से सम्बंधित कार्य किया जा सकते हैं।
  • इसकी मदद से किसान बिजाई, कीटनाशकों के छिडक़ाव, सिंचाई कर सकते हैं।
  • 15 मिनट में करीब एक एकड़ जमीन पर कीटनाशक का छिडक़ाव किया जा सकता है।
  • कीटनाशकों के छिडक़ाव के साथ-साथ बूंद- बूंद सिंचाई भी की जा सकती है।
  • इससे समय और श्रम की बचत होगी।
  • समय बचाकर किसान अपने अन्य कार्यों से धन अर्जित कर सकते हैं, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
  • एससी-एसटी, लघु एवं सीमांत किसानों को योजना की मदद से अधिकतम 5 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • अन्य किसानों को अधिकतम 4 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • महिला किसानों को भी इसका लाभ दिया जायेगा।
  • पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को ड्रोन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।
  • आप सब्जियां, फल आदि को बाजारों तक ले जाने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • किसान समूह बनाकर भी किसान ड्रोन पर सब्सिडी ले सकते हैं।
  • किसान समूह को किसान ड्रोन पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
  • लोकप्रिय बनाने बनाने के उद्देश्य से सरकार किसानों को बेहद कम दाम में किसान ड्रोन दे रही है।
  • कृषि ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट या कृषि विज्ञान केन्द्रों पर 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी के साथ भी ड्रोन को प्राप्त किया जा सकता है।

किसान ड्रोन अनुदान योजना आवेदन प्रक्रिया (PM Kisan Drone Subsidy Yojana Online Apply)

जिस तरह से आप कृषि सम्बंधित अन्य आधुनिक यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं। उसी तरह से आप किसान ड्रोन पर सब्सिडी पाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। सब्सिडी की राशि सीधा ही किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दी जाएगी। आवेदन के लिए आपको बैंक की पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड, जमीन सम्बंधित दस्तावेज लगाने होंगे।

ड्रोन उड़ाने के नियम

देश में ड्रोन का इस्तेमाल पहले सिर्फ सरहद पर दुश्मनों की निगरानी करने के लिए होता था, लेकिन अब जब इसे आम लोगों व किसानों के उपयोग हेतु तैयार किया गया है तो केंद्र सरकार के द्वारा नए नियम बनाये गए हैं। नीचे आप ड्रोन उड़ाने के नियम व शर्तो को पढ़ सकते हैं।

  • यदि आपका खेत आबादी वाले क्षेत्र के आसपास है तो आपको ड्रोन उड़ाने के लिए कृषि मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।
  • जिन स्थानों पर हाईटेंशन लाइन या मोबाइल टावर हो, वहां भी बिना अनुमति के ड्रोन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
  • ग्रीन जोन में कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव नहीं किया जा सकेगा। 
  • तेज हवा व खराब मौसम के दौरान ड्रोन को नहीं उड़ा सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*