PM Gati Shakti Yojana 2022: प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना क्या है? लाभ, उद्देश्य व अन्य जानकारी

PM Gati Shakti Yojana 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से सत्ता में आये थे, इसके बाद से ही एक के बाद एक देशवासियों के लिए योजनाएं लेकर आ रही है। हर वर्ग को योजना का लाभ देने के उद्देश्य से मोदी सरकार काम कर रही है। मोदी सरकार द्वारा कई हितकारी योजनाओं को देशवासियों के लिए लॉन्च का दिया गया है। वहीँ कई योजनाएं ऐसी हैं जिन पर केंद्र सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना (PM Gati Shakti Yojana) है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना की घोषणा कर दी गई है। इस योजना की घोषणा करते हुए मोदी जी ने कहा था कि गति शक्ति योजना देश की सबसे बड़ी योजना होने वाली है, जिसका लाभ देश के युवाओं समेत छोटे-बड़े स्टार्ट अप को होने वाला है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है?

PM Gati Shakti Yojana Detail in Hindi

योजना का नामप्रधानमंत्री गति शक्ति योजना
केंद्रीय/राजकीय योजनाकेंद्रीय योजना
योजना की शुरुआत13 अक्टूबर
लाभरोजगार, इकॉनमी बढ़ाना व अन्य
लाभार्थीयुवा, नए स्टार्ट अप, लोकल व्यापारी व अन्य
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)
PM Gati Shakti Yojana

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है? (PM Gati Shakti Yojana 2022)

वर्ष 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गति शक्ति योजना की घोषणा की थी। 15 अगस्त 2021 को उन्होंने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि PM Gati Shakti Yojana देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक होने वाली है। जल्द इस योजना को देशवासियों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, देश की इकॉनमी को बढाने के साथ अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना क्या है, पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य किसी एक वर्ग या एक निर्धारित कम को पूरा करना नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से देश की अलग-अलग समस्याओं को हल किया जाएगा। देश में इस समय कई युवा बेरोजगार हैं, कोरोना महामारी की वजह से देश की आर्थिक व्यवस्था निचले स्तर पर पहुँच चुकी है। सड़क के माध्यम से सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना काफी जटिल है। कई छोटे स्टार्ट अप शुरू होकर बंद हो रहे हैं। देश की इन्ही समस्याओं को सुलझाने के लिए उद्देश्य से प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना को शुरू किया जाएगा। यानी यह योजना देश की सभी बड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

योजना का लाभ

  • प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
  • बेरोजगारी के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी।
  • देश की इकॉनमी को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।
  • रोड के माध्यम से ट्रांसपोटेशन को सरल बनाया जाएगा।
  • नई सड़कों का निर्माण होगा जिससे कम समय में एक राज्य से दूसरे राज्य सामान को पहुंचाया जा सकेगा।
  • स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने में मदद की जाएगी।
  • छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों को भी विशेष सहयोग दिया जाएगा।
  • स्वदेशी उत्पादों को विदेशों के ग्राहकों तक पहुँचाने में मदद की जाएगी।
  • आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 75 हफ्तों में 75 वंदे भारत ट्रेन देश के हर एक कोने को दूसरे से जोड़ेगी।

PM Gatishakti Yojana FAQ-

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना की घोषणा कब हुई?

15 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए गतिशक्ति योजना की घोषणा की थी।

गतिशक्ति योजना कब शुरू होगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक द्वारा 15 अगस्त 2021 को इस योजना की घोषणा की गई, वहीँ 13 अक्टूबर 2021 को यह योजना देशवासियों के लिए लॉन्च की गई।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना कब लॉन्च की गई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गति शक्ति योजना को 13 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का बजट कितना है?

देश की सबसे बड़ी योजना के लिए 100 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*