पलाहार योजना के लिए मोबाइल एप से फॉर्म नवीनीकरण कैसे करें, देखें अपने स्टेटस की जानकारी

Palanhar Renewal Form, Status Details: राजस्थान सरकार द्वारा अनाथ व जरूरतमंद बच्चों के लिए 8 फरवरी 2005 को पालनहार योजना को शुरू किया गया था| इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समेत अन्य वर्गों के अनाथ बच्‍चों को भी योजना का लाभ दिया जाता है| पालनहार योजना की मदद से इन बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा व अन्य जरूरतों को पूरा करने हेतु अनुदान दिया जाता है| योजना के माध्यम से बालक-बालिकाओं का पालन करने के इच्छुक रिश्‍तेदार को पालनहार बनाकर राज्य सरकार जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है| इससे इन बालक-बालिकाओं को पारिवारिक माहौल भी मिलता है| आवेदन कर पात्र बच्चे योजना से जुड़ सकते हैं| निरंतर लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को प्रतिवर्ष नवीनीकरण (Form Renewal) की प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है|

इन बालक-बालिकाओं को मिलता है पालनहार योजना का लाभ

  • अनाथ बच्चे
  • न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान
  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
  • कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
  • विकलांग माता/पिता की संतान

Palanhar Yojana Renewal की जरुरत क्यों होती है?

पालनहार योजना के अंन्तर्गत जुड़े लाभार्थी बच्चों को हर वर्ष नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करना होता है| आइए जानते हैं कि आखिर क्यों हर वर्ष नवीनीकरण की प्रक्रिया करना आवश्यक है| जिस भी वर्ष आप योजना के लिए आवेदन करते हैं, उस वर्ष तो लाभार्थी बच्चे को योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि मिल जाती है| लेकिन जब बच्चा अगली कक्षा में पहुंच जाता है तो इसके प्रमाण के तौर पर हर वर्ष नवीनीकरण की आवश्यकता होती है| जब आप नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा करते हैं तो विभाग को जानकारी मिल जाती है कि अब भी बच्ची की पढ़ाई जारी है| इसी कारण प्रतिवर्ष नवीनीकरण अनिवार्य रूप से करवाना होता है| इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद ही बच्चे को योजना से जुड़ा लाभ दिया जाता है| आप Palanhar Yojana Mobile App या ईमित्र पोर्टल से भी Form Renewal की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं|

Palanhar Yojana Mobile App Download and Login Details

पलाहार योजना के लिए मोबाइल एप से नवीनीकरण

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन में पालनहार योजना एप राजस्थान डाउनलोड करना होगा|
  • आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से इस एप को इनस्टॉल कर सकते हैं|
  • एप ओके ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर आपको डालना होगा|
  • अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें|
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, इसे दर्ज सबमिट पर क्लिक कर दें|
  • इस तरह से आप पालनहार मोबाइल एप में लॉग इन हो जाएंगे|

पालनहार मोबाइल एप से आवेदन की स्थिति देखें (Palanhar Yojana Status Check)

यदि आप ने सफलतापूर्वक सभी सही दस्तावेजों के साथ पालनहार योजना के लिए आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन की स्थिति (Palanhar Status) देखना चाहते हैं तो अपने फ़ोन में पालनहार योजना मोबाइल एप को खोलें|

  • Palanhar Yojana App में लॉग इन करें|
  • यहाँ आपको आवेदन की स्थिति देखने का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें|
  • इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर या फिर जनआधार संख्या को डालें|
  • अब सर्च पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से अपने पालनहार योजना के आवेदन की स्थिति को देख पाएंगे|

पालनहार योजना का मोबाइल एप से नवीनीकरण कैसे करें?

  • यदि आप पालनहार योजना का नवीनीकरण करना चाहते हैं तो सबसे पहले पालनहार मोबाइल एप को खोलें|
  • इसके बाद आपको नवीनीकरण का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें|
  • अब आप एप्लीकेशन नंबर या फिर जनआधार संख्या डालकर सर्च पर क्लिक कर दें|
  • स्टूडेंट की पूरी जानकारी खुल जाएगी|
  • यहाँ से आप अपने नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं|

Palanhar Renewal Form Documents

  • जनाधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड
  • बच्चे के स्कूल का अध्ययन प्रमाण पत्र

पालनहार योजना का नवीनीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई-मित्र पोर्टल पर लॉग इन करना होगा|
  • यहाँ आप Utility Type Services पर क्लिक करें
  • अब आपको Avail Services के अंतर्गत Palahar लिख कर सर्च करना होगा|
  • आपको पालनहार रजिस्ट्रेशन की सर्विस दिखाई देगी इसका चयन कर लें|
  • इसके बाद आप दीख पालनहार योजना से अधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगे|
  • यहाँ आपको Palanhar Renewal का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें|
  • अब आपके सामने नवीनीकरण हेतु फॉर्म खुल जाएगा, जिसके बाद आप पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें|
  • साथ ही मांगे गए दस्तावेज व् सत्यापन हेतु दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा|
  • सभी जानकारी दर्ज करने व सही दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपका पालनहार नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

Palanhar Yojana Form Update Student Details

पालनहार योजना फॉर्म में बच्चे की जानकारी में सुधार

  • सबसे पहले आपको ई-मित्र पोर्टल पर लॉग इन कर पालनहार योजना पोर्टल पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपको Application Type के अंतर्गत Emitra Pending Application और Department Pending Application में बच्चे की पेंडिंग एप्लीकेशन को देखना होगा|
  • जिस भी सेक्शन में बच्चे की एप्लीकेशन पेंडिंग है, वहां से आप उसे एडिट कर सकते हैं|
  • जो भी जानकारी आपको पालनहार योजना फॉर्म में करनी है आप आसानी से कर सकते हैं|

FAQ-

पालनहार योजना का नवीनीकरण नहीं करवाने पर क्या होगा?

यदि आप पालनहार योजना का नवीनीकरण नहीं करवाते हैं तो आपको योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का लाभ मिलना बंद हो जाएगा|

राजस्थान में पालनहार योजना को कब शुरू किया गया था?

राजस्थान सरकार द्वारा अनाथ व जरूरतमंद बच्चों के लिए 8 फरवरी 2005 को पालनहार योजना को शुरू की गयी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*