{Last Date} NSP Scholarship: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2021-22 लास्ट डेट, पात्रता व अन्य जानकारी

NSP Scholarship 2021-22 Last Date, Apply Online, Eligibility, Renewal, Registration and other details in Hindi: छात्रों को प्रोत्साहित करने व उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लक्ष्य से केंद्र व राज्य सरकारें छात्रवृत्ति (Scholarship) देती हैं। सभी राज्य अपने-अपने क्षेत्र के छात्रो के लिए छात्रवृत्ति देते हैं, वहीँ केंद्र सरकार की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना (National Scholarship Yojana) चलाई जाती है। इसके लिए ख़ास राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP- National Scholarship Portal) चलाया जाता है, जिसके माध्यम से किसी भी राज्य के छात्र, जो किसी भी कक्षा, प्रोफेशनल कोर्स या टेक्नीकल कोर्स कर रहे हों वे ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) कर सकते हैं। ध्यान रहे यदि आप अपने राज्य में चल रही छात्रवृत्ति योजना (Scholarship Yojana) से छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं तो आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के द्वारा वर्ष 2021-2022 के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, जिनके लिए आवेदन करने हेतु अंतिम दिनांक (Last Date) भी निर्धारित कर दी गई है। यदि आप पहले से स्कॉलरशिप ले रहे हैं तो आपको Registration करने की आवश्यकता नहीं, आप लॉग इन कर Renewal कर आवेदन कर सकते हैं। आइए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित, Eligibility, Benefits, समेत सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Contents hide

National Scholarship Portal – NSP Scholarship 2021-22 Last Date Details in Hindi

योजना का नामराष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना पोर्टल (National Scholarship Portal 2022)
योजना का प्रकारकेंद्रीय योजना
शुरुआत——
लाभछात्रवृत्ति
लाभार्थी एसटी/ एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)https://scholarships.gov.in/

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना पोर्टल क्या है?

केंद्र सरकार ने हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने व उन्हें आर्थिक मदद देने के सरलीकरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP- National Scholarship Portal) को आरंभ किया। ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) कर किसी भी राज्य के छात्र-छात्रा योजना की मदद से स्कॉलरशिप का लाभ (Benefit) ले सकते हैं। सभी राज्यों के विद्यार्थी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application Form) कर छात्रवृत्ति हासिल कर सकते हैं। राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अंतर्गत मिशन मोड परियोजना (एनईजीपी) के रुप में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल को अपनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन, आवेदन प्राप्ति, अनुमोदन और छात्रों तक भिन्न-भिन्न कोर्स से सम्बंधित छात्रवृत्तियों का वितरण करने जैसी सेवाओं को चलाया जाता है।

Join Kisan Suchna’s Telegram Group

NSP Scholarship 2021-22 Last Date

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के माध्यम से एससी/ एसटी/ ओबीसी और अल्पसंख्यक (ST/SC, OBC, Minority) छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्री और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के द्वारा वर्ष 2021-2022 ( NSP Scholarship 2021-22) के अंतर्गत अलग-अलग वर्ग व कोर्स के अनुसार ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। आगे आपको आवेदन करने हेतु सभी वर्ग व कोर्स से सम्बंधित अंतिम दिनांक (Last Date) की जानकारी दी गई है। इससे पहले आपको नेशनल स्कॉलरशिप योजना पोर्टल के पात्रता (Eligibility), उद्देश्य व लाभ (Benefits) के बारे में बता देते हैं।

NSP- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का उद्देश्य (Objective)

NSP Scholarship Portal 2021-22 का उद्देश्य छात्रों को सुविधाजनक रूप से स्कॉलरशिप मुहैया करवाना है। इसके माध्यम से छात्र आसानी से आवेदन कर अपने बैंक खाते में समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। हर वर्ग व कोर्स के लिए एक ही तरह के फॉर्म को भरने की आवश्यकता होती है। इससे छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों का डाटा भी एकत्रित हो जाता है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के माध्यम से छात्रवृत्ति से संबंधित सभी जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध हो जाती है।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का लाभ (Benefits)

  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की मदद से एक ही स्थान पर सभी केंद्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं (Scholarship Scheme) की जानकारी मिल जाती है।
  • छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया को बेहद आसान रखा गया है।
  • एकल एकीकृत आवेदन यानी अलग-अलग विषयों वालों को भी एक ही प्रकार की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (National Scholarship Portal Registration) के बाद लॉग इन (log in) कर आसानी से आवेदन किया जा सकता है।
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद डीबीटी (DBT) के जरिये सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में छात्रवृति पहुंचा दी जाती है।

NSP Scholarship 2021-22 Last Date

Read also:

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना: Scholarship Registration Form Detail

Vikramaditya Scholarship Registration, Amount Detail

KVPY 2021: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना क्या है?

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना आवेदन हेतु अंतिम दिनांक

अल्पसंख्यक मंत्रालय स्कीम राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना (  Ministry of Minority Affairs)

  • Pre Matric Scholarships Scheme for Minorities Last Date- 15/11/2021
  • Post Matric Scholarships Scheme for Minorities Last Date- 30/11/2021
  • Merit Cum Means Scholarship For Professional and Technical Courses CS Last Date- 30/11/2021
  • BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP Last Date- 30/11/2021

दिव्यांगन शक्तिकरण विभाग राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना (  Department of Empowerment of Persons with Disabilities)

  • Pre-matric Scholarship for Students with Disabilities Last Date- 15/11/2021
  • Post-matric Scholarship for Students with Disabilities Last Date- 30/11/2021
  • Scholarships for Top Class Education for students with disabilities Last Date- 30/11/2021

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (  Ministry of Social Justice & Empowerment)

  • Top Class Education Scheme for SC Students Last Date- 30/11/2021

श्रम और रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना  (  Ministry of Labour & Employment)

  • Financial Assistance for Education of the Wards of Beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers – Post-Matric Last Date- 30/11/2021
  • Financial Assistance for Education of the Wards of Beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers – Pre-Matric Last Date- 15/11/2021

National Scholarship Portal 2022 Details In Hindi

जनजातीय कार्य मंत्रालय (  Ministry of Tribal Affairs)

  • National Fellowship and Scholarship for Higher Education of ST Students – Scholarship (Formally Top Class Education for Schedule Tribe Students) – only for scholarships Last Date- 30/11/2021

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy)

  • National Means Cum Merit Scholarship Last Date- 15/11/2021

उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education)

  • CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIPS FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS Last Date- 30/11/2021

गृह मंत्रालय (WARB, Ministry of Home Affairs)

  • Prime Minister’s Scholarship Scheme For Central Armed Police Forces And Assam Rifles Last Date- 30/11/2021
  • PRIME MINISTER’S SCHOLARSHIP SCHEME FOR WARDS OF STATES/UTs POLICE PERSONNEL MARTYRED DURING TERROR/NAXAL ATTACKS Last Date- 30/11/2021

RPF  / RPFS , रेल मंत्रालय (  RPF/RPSF, Ministry of Railway)

  • Prime Minister’s Scholarship Scheme For RPF/RPSF Last Date- 30/11/2021

North Eastern Council(NEC), DoNER

  • FINANCIAL SUPPORT TO THE STUDENTS OF NER FOR HIGHER PROFESSIONAL COURSES(NEC MERIT SCHOLARSHIP) Last Date- 30/11/2021

जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक।
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • पिछले वर्ष की शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र

राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल स्कॉलरशिप पात्रता (Eligibility)

Eligibility Criteria for Post-Matric

Ministry/DepartmentParental IncomePrimary Supporting DocPrevious Year %
Disabilities2.5 lakhDisability(>40%) CertificateApplicable
Higher Education6.0 lakh
(4.5 lakh non-creamy)
SC/ST/OBC
Disability Certificate
Applicable
Minority Affairs2.0 lakhParental Income/
Religion Certificate
Applicable
Labor1.0 to 1.2 lakhWorker’s ID CardNA

Eligibility Criteria for Pre-Matric

Ministry/DepartmentParental IncomePrimary Supporting DocPrevious Year %
Disabilities2.0 lakhDisability(>40%) CertificateApplicable
Minority Affairs1.0 lakhParental Income/
Religion Certificate
Applicable
Labor1.0 to 1.2 lakhWorker’s ID CardNA
School Education1.5 lakhParental Income Written Tes Applicable

पात्रता (Eligibility) से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए Click Here

राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल रजिस्ट्रेशन (NSP- National Scholarship Portal Registration)

  • राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Registration) करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा।
  • यहाँ आप New Registration पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप रजिस्ट्रेशन करने से सम्बंधित गाइडलाइन (Guideline) पढ़ सकते हैं।
  • अच्छी तरह से गाइडलाइन पढ़ने के बाद नीचे दिए गए तीन टिक बॉक्स को टिक करें और Continue बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने Academic Year 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवेदन फॉर्म (Application Form) खुल जाएगा।
  • सबसे पहले State of Domicile यानी आप जिस भी राज्य के मूल निवासी हैं उस राज्य को चुनें।
  • Scholarship Category के अंतर्गत आपको Pre Matric और Post Matric में से किसी एक का चयन करना है। यदि आप कक्षा 1 से 10 के छात्र हैं तो Pre Matric का चयन करें और यदि 11वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या कोई मास्टर डिग्री कर रहे हैं तो Post Matric को चुनें।
  • इसके बाद अपना नाम दर्ज करें।
  • अब Scheme Type के अंतर्गत Scholarship Scheme को चुनें।
  • अपनी जन्म तारिख, जेंडर, मोबाईल नम्बर व ई-मेल आईडी की जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी बैंक संबंधी जानकरी दर्ज करें।
  • Identification Detail के अंतर्गत आपके पास उपलब्ध किसी एक पहचान दस्तावेज को चुनें व उससे सम्बंधित जानकारी दर्ज करें। जैसे यदि आप आधार कार्ड का चयन करते हैं तो अपने आधार नंबर को दर्ज करें।
  • आगे कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए तीन टिक बॉक्स को टिक करें और Registration बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्टूडेंट एप्लीकेशन आईडी जनरेट हो जाएगी, जिसे अपने पास पेपर पर लिख लें।
  • अब कंटिन्यू बटन (Continue Button) पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई (Apply) करने के लिए सबसे पहले लॉग इन (Login) करना होगा।
  • लॉग इन करने के लिए एप्लीकेशन आईडी (Application ID), पासवर्ड (Passward) और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए फोन नंबर पर ओटीपी (OTP) सेंड किया जाएगा, जिसे आपको दर्ज कर कंफर्म ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पासवर्ड जनरेट करने का विकल्प आएगा। आपको नया पासवर्ड (New Passward) दर्ज करना है, इसके बाद कंफर्म न्यू पासवर्ड में दोबारा उस पासवर्ड को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप पोर्टल में सफलतापूर्वक लॉग इन (Login) हो जाएंगे।
  • अब आप यहां से स्कॉलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन (NSP Scholarship Apply Online) कर पाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • Online Apply करने हेतु सबसे पहले अपने बाईं तरफ दिखाई दे रहे Application Form विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने Application Form खुल जाएगा।
  • सबसे पहले आपको General Information के अंतर्गत पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद अपनी Acadmic Information दर्ज करें।
  • Other Detail ब्लॉक के अंतर्गत अन्य पूछी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद Save and Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपको Contact Detail ब्लॉक के अंतर्गत जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के अनुसार आप जिन-जिन स्कॉलरशिप योजना की पात्रता रखते हैं, उन स्कॉलरशिप योजनाओं की सूची (List) आ जाएगी। इनमें से आप जिस भी एक योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उसका चयन करें।
  • इसके बाद आपको संबंधित दस्तावेजों (Documents) को अपलोड करना होगा।
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
  • आप प्रिंट बटन पर क्लिक कर अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।

स्कॉलरशिप फॉर्म का नवीनीकरण कैसे करें

यदि आप अपनी पिछली कक्षा में राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करके स्कॉलरशिप पा चुके हैं, तो अगले वर्ष स्कॉलरशिप पाने के लिए आपको आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आप आवेदन फॉर्म नवीनीकरण (Renewal) कर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

NSP Scholarship Renewal 2021-22

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको लॉग इन विकल्प के अंतर्गत रिन्यूअल 2021-22 (Renewal 2021-22) विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सफलतापूर्वक लॉग इन होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको अप्लाई फॉर रिनुअल का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पिछले वर्ष आवेदन के दौरान दर्ज की गई जानकारी दिखाई देगी।
  • यहां आपको आधार कार्ड को वेरीफाई करना होगा, जिसके लिए आधार कन्फॉर्मेशन ब्लाक के अंतर्गत कंफर्म आधार नंबर में अपनी आधार संख्या दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद यदि आपके परिवार की वार्षिक आय में बदलाव हुआ है तो उसे आप बदल सकते हैं, यदि नहीं हुआ है तो उसे वैसे ही रहने दें।
  • अब क्लास स्टार्ट डेट के अंतर्गत यह जानकारी दें कि आपकी क्लास कब से शुरू हुई है।
  • इसके बाद आपको बोनाफाइड स्टूडेंट ऑफ़ इंस्टिट्यूशन दस्तावेज को अपलोड करना होगा, आप जिस भी संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं वहां के प्रधान से यह दस्तावेज आपको प्राप्त हो जाता है।
  • अगली प्रक्रिया में आपको फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद सफलतापूर्वक आपका आवेदन रिन्यूअल (Renewal) हो जाएगा।

Important Links:

Official Website: Click Here

Detail About Eligibility: Click Here

NSP Scholarship Detail PDF Download: Click Here to Download

1 Comment on “{Last Date} NSP Scholarship: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2021-22 लास्ट डेट, पात्रता व अन्य जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*