मुख्यमंत्री सारथी योजना: झारखंड के युवा आवेदन कर पाएं हर महीने बेरोजगारी भत्ता

Mukhyamantri Sarathi Yojana Jharkhand: राज्य सरकारें अपने राज्य के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को तैयार कर रही हैं। झारखंड सरकार भी अपने राज्य के विकास हेतु लगातार कार्य कर रही है। राज्य में युवाओं की बेरोजगारी झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसे दूर करने के लिए राज्य सरकार की कोशिश जारी है। युवाओं को बेरोजगारी को दूर करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा सीएम सारथी योजना (CM Sarathi Yojana) को चलाया जाता है। योजना की मदद से युवाओं को फ्री प्रशिक्षण के साथ ही, यात्रा भत्ता व प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाता है। मुख्यमंत्री सारथी योजना क्या है? इसकी मदद से कितना यात्रा व प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है? योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता व ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है? आइए झारखंड की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mukhyamantri Sarathi Yojana Jharkhand Details in Hindi

योजना का नाममुख्यमंत्री सारथी योजना
शुरुआत2023
लाभफ्री प्रशिक्षण, बेरोजगारी भत्ता
पात्रसभी युवा
अधिकारिक वेबसाइटउपलब्ध नहीं है

मुख्यमंत्री सारथी योजना क्या है?

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम सारथी योजना (Mukhyamantri Sarathi Yojana Jharkhand) को लॉन्च किया था। राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, सीएम युवा उड़ान योजना, सीएम युवा सामर्थय योजना और सीएम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के स्थान पर सीएम सारथी योजना (CM Sarathi Yojana Jharkhand) को शुरू किया गया है। 1 अप्रैल 2023 से यह योजना की शुरुआत हुई। योजना की मदद से बेरोजगार युवाओं को फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीँ जो युवा प्रशिक्षण केंद्र से दूर रहते हैं, उन्हें यात्रा भत्ता भी दिया जायेगा। 3 माह का प्रशिक्षण ख़त्म होने के बाद भी यदि नौकरी नहीं मिलती है तो अधिकतम 1 वर्ष तक प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा।

इतना मिलेगा झारखंड में यात्रा व बेरोजगारी भत्ता

झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत फ्री प्रशिक्षण के साथ ही यात्रा व बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है। यदि प्रशिक्षण लेने वाला युवा दूर से आना-जाना कर रहा है तो उसे प्रति माह प्रशिक्षण के दौरान 1 हजार रुपए यात्रा भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। यदि प्रशिक्षण लेने वाला दिव्यांग या लड़की है तो उसे 1500 रुपए यात्रा भत्ता दिया जायेगा। 3 माह का प्रशिक्षण ख़त्म होने के बाद नौकरी नहीं मिलती है तो अधिकतम 1 वर्ष तक 1 हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे। वहीँ दिव्यांग या लड़की के लिए प्रोत्साहन या बेरोजगारी भत्ते की राशि 1500 रुपए निर्धारित की गयी है।

योजना का उद्देश्य (Objective)

झारखंड में बेरोजगारी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है, जिसकी तलाश में वे यहाँ-वहां भटक रहे हैं। बेरोजगारी में मामले में झारखंड का देश में तीसरा स्थान है। यहं बेरोजगारी की दर 17.3 फीसदी है। ऐसे में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना को युवाओं को तकनीक से जोड़कर उन्हें रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू किया है। योजना की मदद से राज्य में बेरोजगारी के स्तर में कमी देखने को मिल सकती है। साथ ही बेरोजगारी भत्ते से युवाओं को आर्थिक मदद भी मिलेगी।

Sarathi Yojana Jharkhand- लाभ (Benefits)

  • योजना की मदद से पात्र युवा फ्री प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं।
  • प्रशिक्षण लेने के बाद राज्य सरकार युवाओं को नौकरी दिलवाने में मदद करेगी।
  • यदि 3 माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है, तो अधिकतम 1 वर्ष तक 1 हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएंगा।
  • वहीँ दिव्यांग व लड़की को प्रोत्साहन या बेरोजगारी भत्ते की राशि 1500 रुपए दिए जायंगे।
  • यदि युवा प्रशिक्षण केंद्र से दूर रहता है तो आने-जाने के लिए 3 माह तक 1 हजार रुपए का यात्रा भत्ता दिया जाएगा।
  • दिव्यांग व लड़की को यात्रा भत्ते के रूप में 1500 रुपए दिए जायंगे।

 पात्रता (Eligibility)

  • आवेदन करने वाला युवा झारखंड का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • बैंक खाते में DBT एक्टिवेट होनी चाहिए।

Mukhyamantri Sarathi Yojana Online Apply Details in Hindi

Read Also: Jharkhand Gyanodya Yojana: ज्ञानोदय योजना क्या है, शिक्षकों को Free Tablet का वितरण

आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

फिलहाल झारखंड सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है। जैसे ही सारथी योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है, वैसे ही आपको इसके बारे में सूचना दी जाएगी। यदि आप इस योजना के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो https://www.jharkhand.gov.in/ सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

FAQ-

मुख्यमंत्री सारथी योजना किस राज्य की योजना है?

झारखंड सरकार के द्वारा फ्री प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इस योजना को प्रारंभ किया गया था।

मुख्यमंत्री सारथी योजना में कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?

इस योजना के माध्यम से 3 माह का प्रशिक्षण ख़त्म होने के बाद नौकरी नहीं मिलती है तो अधिकतम 1 वर्ष तक 1 हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे। वहीँ दिव्यांग या लड़की के लिए प्रोत्साहन या बेरोजगारी भत्ते की राशि 1500 रुपए निर्धारित की गयी है।

मुख्यमंत्री सारथी योजना में कितना यात्रा भत्ता मिलता है?

प्रशिक्षण लेने वाला युवा दूर से आना-जाना कर रहा है, तो उसे प्रति माह प्रशिक्षण के दौरान 1 हजार रुपए यात्रा भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। यदि प्रशिक्षण लेने वाला दिव्यांग या लड़की है तो उसे 1500 रुपए यात्रा भत्ता दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*