{Registration} Bihar Berojgari Bhatta Yojana: बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 हेतु ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Registration 2021: देश के हर राज्य में बेरोजगारी युवाओं के लिए एक समस्या बनी हुई है। पढ़े-लिखे युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। बड़ी-बड़ी डिग्रियां रखने वाले युवाओं के पास इस समय करने के लिए कोई काम नहीं है। राज्य सरकार इन युवाओं को रोजगार दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं कुछ राज्यों ने ऐसे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना भी शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक राज्य है बिहार, जहां युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए योजना चलाई जा रही है। राज्य में बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना/ Mukhymantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana के माध्यम से युवाओं को प्रतिमाह ₹1000 दिए जाते हैं। Online Registration कर पात्र युवा इस योजना का लाभ ले सकता है। आइए बिहार की बेरोजगारी भत्ता योजना से सम्बंधित Online Registration, Status Check, Helpline Number व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2021 Detail in Hindi

योजना का नाम बेरोजगारी भत्ता योजना
राज्यबिहार
शुरुआत
लाभप्रतिमाह ₹1000 रुपए
लाभार्थी बिहार के बेरोजगार युवा
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)Click Here

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2021 Online Registration | Eligibility, Check status, Helpline Number and other detail in hindi

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Online Registration

बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

आवश्यक सूचना: मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना/ बिहार मुख्यमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के 60 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच जरूरी दस्तावेजों के साथ डीआरसीसी (DRCC) पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से प्रदेश के राज्य के शिक्षित युवाओं को प्रतिमाह ₹1000 की धनराशि दी जाती है। यह राशि तब तक लाभार्थी को दी जाती है जब तक कि उसे अच्छी नौकरी ना मिल जाए। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले छात्र इस योजना के लिए Online/Offline Registration कर आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी को योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि सीधे उसके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। इस योजना को राज्य में Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana, Mukhymantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana के नाम से भी जानते हैं।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Registration 2021

Bihar Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana

Palanhar Yojana Rajasthan 2020-21 Renewal

Bihar Mukhymantri Vridhjan Pension Yojana Online Apply

Solar Pump Subsidy Registration in Rajasthan

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2021 in Hindi

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2021 उद्देश्य

राज्य के पढ़े-लिखे युवा इस समय बेरोजगार घूम रहे हैं, इन युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से इस योजना को प्रारंभ किया गया। योजना के माध्यम से लाभार्थी को प्रतिमाह ₹1000 की राशि दी जाती है। इस राशि की सहायता से युवा अपनी जरूरतों को पूरा कर बेफिक्र होकर अच्छी नौकरी ढूंढ सकता है। जब तक लाभार्थी युवा को नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक इस योजना के माध्यम से उसे प्रतिमाह ₹1000 दिए जाते हैं। वित्तीय सहायता मिलने से युवा अपने परिवार का पालन पोषण कर सकता है।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana– लाभ

  • योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद दी जाती है।
  • बिहार के बेरोजगार युवाओं को सरकार की ओर से प्रतिमाह ₹1000 बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिया जाता है।
  • योजना के माध्यम से सरकार ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा है।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को तब तक उसे दिया जाएगा जब तक वह उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल जाती।
  • राज्य के जो भी बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर इससे जुड़ सकते हैं।
  • बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए युवाओं को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, यह सहायता राशि सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • बेरोजगारी भत्ता मिलने से युवा अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करके बेफिक्र होकर अच्छी नौकरी ढूंढ सकते हैं।
  • वे इस राशि का इस्तेमाल अपने घर खर्च के लिए भी कर सकते हैं।

Bihar Unemployment Allowance Registration 2021 Apply Online

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 हेतु पात्रता

  • बिहार के मूल निवासी युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं की उम्र निर्धारित की गई है।

Age Limit For Bihar Berojgari Bhatta Yojana

  • सिर्फ 21 से 35 वर्ष के बीच की आयु वाले युवा ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले युवा के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले युवा भी इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • आवेदनकर्ता के पास किसी भी प्रकार का निजी या सरकारी रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए और यह आधार से लिंक होना चाहिए अनिवार्य है।

Bihar Berojgari bhatta Yojana Online Form Apply

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण (12 वीं पास  मार्कशीट या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री )
  • बिहार का बोनाफाइड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Berojgari Bhatta Status 2021

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • बिहार बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आपको बिहार के शिक्षा विभाग या विकास और श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, इसका चयन करें।
  • इस विकल्प का चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आवेदक को अपने से संबंधित सभी जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, एड्रेस, आधार कार्ड, ईमेल, ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा।
  • इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड भरें।
  • अगली प्रक्रिया में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Login Detail

  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए सर्वप्रथम आपको बिहार शिक्षा विभाग योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा, जिसके अंतर्गत आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

Offline Berojgari Bhatta Registration

ऑनलाइन के साथ ही आप ऑफलाइन प्रक्रिया के साथ भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने हेतु नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑफलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको नजदीकी एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में जाना होगा।
  • यहां से आप बिहार बेरोजगारी भत्ते का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को दर्ज करें।
  • अब मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को इस आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर दें।
  • इस फॉर्म को एंप्लॉयमेंट ऑफिस में ऑफिसर के पास जमा कर दें।
  • इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, सत्यापन होने के पश्चात आपको बेरोजगारी भत्ते की राशि मिलना शुरू हो जाएगी।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2021 Status Check

यदि आप बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं और अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे देख सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें, जिससे कि आप अपने आवेदन की स्थिति देख पाएंगे।

  • आवेदन की स्थिति देखने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  • यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने आपका एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा।

Mukhymantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Contact Us-

हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में बेरोजगारी भत्ते योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी दे दी गई है। यदि आपको इस योजना से संबंधित और विस्तृत जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे हासिल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस पेज पर आपको योजना की विस्तृत जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर मिल जाएगा।

MNSSBY Help Number Detail

Toll Free Helpline Number: 1800 3456 444

Important Links-

Offcial Website: Click Here

Download App: Click Here

Application Status: Check Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*