मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 लास्ट डेट से पहले करें ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Last Date 2023: राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को फ्री में कोचिंग (Rajasthan Free Coaching Yojana) करने का मौका देती है। हर साल इस योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर अभ्यार्थियों को राज्य के बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में फ्री कोचिंग एडमिशन दिया जाता है। इस साल आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की तिथि व अंतिम तिथि (Last Date) की जानकारी दे दी है। आइए इस योजना के आवेदन समेत अन्य जरूरी जानकारी के बारे में जानते हैं।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan 2023

योजनामुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023
लाभफ्री कोचिंग
लाभार्थीअभ्यार्थी
राज्यराजस्थान

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 लास्ट डेट

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Last Date: राज्य सरकार ने इस बार दो चरणों में आवेदन प्राप्त कर मेरिट लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं। अभी पहले चरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू किया है।  इच्छुक अभ्यर्थी 06 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।  वहीँ आवेदन करने की लास्ट डेट (Last Date) 20 अप्रैल निर्धारित की गयी है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, इसके बाद कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश दिया जावेगा। दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) प्रक्रिया मई-जून में होंगे। वहीँ मेरिट लिस्ट जुलाई महीने में जारी होगी।

राजस्थान की अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन होंगे आवेदन

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन (Online) होगी। आवेदन में किसी भी प्रकार की असुविधा आवेदक को ना हो इसके लिए ख़ास ऑनलाइन पोर्टल (Online Website) को लॉन्च कर दिया गया है।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस कर योजना से सम्बंधित पोर्टल को शुरू किया।  बता दें कि इस योजना में अभ्यार्थी की संख्या को बढ़ाने का बड़ा बदलाव पहले ही किया जा चुका था।  पहले जहाँ हर वर्ष योजना की मदद से 15 हजार अभ्यार्थी फ्री कोचिंग का लाभ ले सकते थे, वहीँ बदलाव के बाद इसकी संख्या को बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। इस वर्ष ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में यह बड़ा बदलाव किया गया है।

फ्री कोचिंग हेतु परीक्षाओं की लिस्ट

  • यूपीएससी (UPSC) की 600 सीट
  • आरएएस (RAS) की 1500 सीट
  • सब इंसपेक्टर (SUB-INSPECTOR) या लेवल-10 (LEVEL 10) के उपर की भर्तियां हेतु 2400 सीट
  • रीट (REET) 4500 सीट
  • लेवल 5 से लेवल 10 तक की भर्तियां हेतु 3600 सीट
  • कांस्टेबल भर्ती हेतु 2400 सीट
  • मेडिकल व इंजीनियरिंग की 12000 सीट
  • क्लैट व अन्य 3000 सीट

कैसे होता है अभ्यार्थियों का चयन?

हर वर्ष फ्री कोचिंग हेतु कई विद्यार्थी आवेदन करते हैं, जिनमें से 10,000 को ही मेरिट लिस्ट में चुना जाता है। राज्य सरकार दसवीं और बारहवीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार करती है। सीबीएसई से दसवीं या बारहवीं कक्षा के ग्रेड को 9 से गुना किया जायेगा। जिस विद्यार्थी ने 9 ग्रेड प्राप्त की है, उसके 81% अंक माने जायेंगे। मेरिट लिस्ट तैयार करते समय इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा की इसमें कम से कम 50% छात्राएं शामिल हों भी हो।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

राजस्थान की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए आवेदन करने हेतु आपको सरकार द्वारा लॉन्च किये गए पोर्टल पर जाना होगा।  यहाँ सभी दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन होगा।  जिससे की समय बचाते हुए अभ्यार्थी त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड होने से बच जाएगा।  अभ्यार्थी आवेदन करने के लिए नजदीकी CSC जाकर आसानी से आवेदन कर सकता है। लास्ट डेट से पहले आप इस योजना के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*