मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

MP Yuva Kaushal Yojana Online Registration Details in Hindi: मध्य प्रदेश सरकार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है। राज्य के युवा बेसब्री के साथ योजना का इंतज़ार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने योजना की घोषणा के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की दिनांक भी जारी कर दी है। MP युवा कौशल कमाई योजना के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही उन्हें प्रतिमाह 8 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। आइए इस योजना की आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, समेत अन्य महत्वपूर्ण जाकारी के बारे में जानते हैं।

MP Yuva Kaushal Yojana Online Registration Date

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जून से शुरू होंगे। वहीँ 1 जुलाई से चयनित छात्रों की भर्ती शुरू हो जाएगी, जिसके बाद उन्हें प्रतिमाह 8 हजार रुपए की राशि मिलना शुरू हो जाएगी। यह मध्यप्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है। उन्हीं युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिन्होंने कक्षा 12वीं के बाद अपनी पढाई छोड़ दी हो या कॉलेज पास करने के बाद उन्हें स्थाई रोजगार नहीं मिला हो। सरकार ऐसे युवाओं को उनके पसंदीदा क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर उन्हें स्थाई जॉब प्रदान करेगी।

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
राज्यमध्य प्रदेश
योजना की शुरुआत1 जुलाई 2023
लाभबेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग व नौकरी
लाभार्थी बेरोजगार युवा
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)https://yuvaportal.mp.gov.in/

योजना का उद्देश्य

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की तादाद दिनोंदिन बढती जा रही है। युवा अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। राज्य में बेरोजगारी दर बढती जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से कुछ युवा आगे पढाई भी करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग देगी और उसके बाद स्थाई नौकरी भी मुहैया करवाएगी। योजना का उद्देश्य सभी बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को नौकरी दिलाना है। आगे आप एमपी युवा कौशल कमाई योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ेंगे।

योजना हेतु पात्रता

  • मध्य प्रदेश के मूल निवासी युवा ही आवेदन कर सकते हैं।
  • 18 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के युवा ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • MP CM Yuva Kaushal Kamai Yojana के लिए आवेदक करने वाला 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के पास वर्तमान में कोई रोजगार का साधन नहीं होना चाहिए।
  • लाभ और विशेषताएं
  • MP Yuva Kaushal Kamai Yojana योजना के तहत सरकार युवाओं को फ्री ट्रेनिंग देगी।
  • Online Registration व Application Form भरकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • फ्री ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 8 हजार रुपए भी दिए जाते हैं।
  • युवा अपनी रुचि के अनुसार ट्रेनिंग के लिए विषय का चयन कर सकते हैं।
  • युवाओं को ट्रेनिंग के बाद नौकरी दिलाने में उनकी मदद की जाएगी।
  • लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा इस राशि को पहुंचा दिया जाएगा।
  • योजना की मदद से राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana Online Registration Documents

  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता डॉक्यूमेंट
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana Online Apply Details

रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा फिलहाल इस योजना की घोषणा की गयी है। 1 जून 2023 से मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू हो जाएगी, इस दौरान लाभार्थी Application From भरकर आवेदन कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन (MP Online) व CSC सेंटर से ऑनलाइन होगी या फिर ऑफलाइन, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गयी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 जुलाई 2023 से योजना को शुरू कर दिया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद चुने गए छात्रों को उनकी फील्ड में एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*