MP Yuva Kaushal Kamai Yojana: मध्यप्रदेश के युवा रजिस्ट्रेशन कर पाएं हर माह 8 हजार रुपए!

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) किसानों, बेटियों के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं को भी ध्यान में रखते हुए सरकारी योजना बना रहे हैं। राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना (CM Kaushal Kamai Yojana) की घोषणा की गयी है। योजना की मदद से बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 8 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए आवेदन कब शुरू होंगे, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी, कौन-कौन से युवा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं? आइए मध्यप्रदेश की इस सरकारी योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023 Details in Hindi

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
राज्यमध्य प्रदेश
योजना की शुरुआत1 जुलाई 2023
लाभबेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग व नौकरी
लाभार्थी बेरोजगार युवा
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)———

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में ‘एमपी यूथ पंचायत 2023’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा कर सभी बेरोजगार युवाओं को खुश कर दिया। इस योजना को ख़ास बेरोजगार युवाओं के लिए बनाया गया है। राज्य के जो भी बेरोजगार युवा हैं उन्हें योजना की मदद से ट्रेनिंग व नौकरी दिलवाई जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान युवा को 8000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। युवा अपनी मर्जी से उद्योगों के साथ-साथ सर्विस सेक्टर, समेत अन्य सभी सेक्टर में ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं। 1 जुलाई 2023 से इस योजना की शुरुआत होगी।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana- उद्देश्य

मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है। पढ़े-लिखे युवा अच्छी नौकरी की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं। जिस वजह से रज्य में बेरोजगारी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीँ कुछ युवा आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अपने क्षेत्र में ट्रेनिंग कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य इन सभी बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को नौकरी दिलाना है। नौकरी हासिल कर युवा आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा और अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएगा। आइए आगे मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के रजिस्ट्रेशन/ ऑनलाइन आवेदन समेत अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।

योजना का लाभ

  • मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद युवा अपने पसंदीदा क्षेत्र में ट्रेनिंग लेकर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
  • युवा अपनी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून समेत अन्य किसी भी क्षेत्र में ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं।
  • बेरोजगार युवाओं को 1 वर्ष तक ट्रेनिंग दी जावेगी, इस दौरान उन्हें प्रति माह 8 हजार रुपए दिए जावेंगे।
  • युवक-युवती की ट्रेनिंग के दौरान या तो वहीं नौकरी दी जाएगी या कहीं और इसके लिए भी सरकार प्रयास करेगी।

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana Documents, Registration/ Online Apply Details

जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिछली पढाई की मार्कशीट

योजना हेतु पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक युवा मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
  • सिर्फ बेरोजगार युवाओं को ही योजना का लाभ दिया जावेगा।
  • व्यापार कर रहे युवाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जावेगा।
  • आवेदक की पढ़ाई पूरी होना चाहिए।

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana Online Apply Details

रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा फिलहाल इस योजना की घोषणा की गयी है। 1 जून 2023 से मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन (MP Online) व CSC सेंटर से ऑनलाइन होगी या फिर ऑफलाइन, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गयी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 जुलाई 2023 से योजना को शुरू कर दिया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद चुने गए छात्रों को उनकी फील्ड में एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: E Rupi: ई-रूपी योजना क्या है? आइये जानें E rupee से सम्बंधित पूरी जानकारी

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana FAQ-

युवा कौशल कमाई योजना किस राज्य से सम्बंधित योजना है?

यह योजना मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजना है। जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा साल 2023 में शुरू किया गया था।

युवा कौशल कमाई योजना रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे?

1 जून 2023 से पात्र आवेदक योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश युवा कौशल कमाई योजना कब शुरू होगी?

भोपाल में आयोजित ‘एमपी यूथ पंचायत 2023’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की थी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था कि 1 जुलाई 2023 से इस योजना को बेरोजगार युवाओं के लिए प्रारंभ कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*