MP Vikramaditya Nishulk Shiksha Yojana 2021: Vikramaditya Scholarship Registration, Amount Detail in Hindi

MP Vikramaditya Nishulk Nhiksha Yojana 2021 Detail in Hindi | विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना- उच्च शिक्षा के लिए योजना | Vikramaditya Scholarship Registration | Benefits | Eligibility | Amount | Official Website | MP Scholarship form 2021
Contents hide

Vikramaditya Nishulk Shiksha Yojana MP 2021:  देश में सामान्य और निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई निशुल्क शिक्षा योजनाओं का किर्यान्वयन किया जाता है। मध्यप्रदेश सरकार भी सामान्य और निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निशुल्क शिक्षा/ स्कालरशिप योजना का संचालन करती हैं, जिससे छात्र/छात्रा स्नातक स्तर पर निःशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। मध्यप्रदेश राज्य की विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना भी छात्र/छात्रा (Scholarship for Students) को उच्च शिक्षा देने के लिए आर्थिक सहायता करती है। विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना/ विक्रमादित्य स्कालरशिप योजना क्या है, कैसे इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि प्रदान की जाती है? आइए इन सभी सवालों के साथ इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में जानते हैं।

विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना क्या है?

MP Vikramaditya Nishulk Nhiksha Yojana 2021: विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना, जिसे विक्रमादित्य स्कालरशिप योजना के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2008-09 में इसकी शुरुआत हुई थी। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत इस योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक लाने वाले सामान्य वर्ग के BPL परिवार के छात्र/छात्राओं को प्रति वर्ष लिये जाने वाले विभिन्न शुल्कों को मिलाकर अधिकतम रूपये 2500/- तक के शुल्क (Yojana Amount) से छूट दी जाती है।

विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना/ स्कालरशिप योजना का उद्देश्य

Madhya Pradesh Vikramaditya Scholarship Yojana Objectives-

प्रदेश में कई ऐसे परिवार हैं जो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने में सक्षम नहीं हैं। इस योजना का उद्देश्य ऐसे ही सामान्य वर्ग के BPL परिवारों के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर की शिक्षा के लिए आर्धिक मदद करना है।

विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना की पात्रता

MP Vikramaditya Free Education Scheme Eligibility-
  • मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी छात्र-छात्रा ही इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • सामान्य वर्ग के वे ही छात्र/छात्रा आवेदन करने के पात्र होंगे जिनके अभिभावक BPL कार्डधारक हैं।
  • आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा के अभिभावक  की सालाना आय 54,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा का कक्षा 12वीं न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • सरकारी/ अनुदान प्राप्त गैर-सरकारी कॉलेज में स्नातक कक्षा में अध्ययन कर रहा हो।

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना हेतु जरूरी दस्तावेज

MP Vikramaditya Nishulk Shiksha Yojana Documents-
  • परिवार का BPL कार्ड
  • आवेदक की समग्र आईडी
  • आधारकार्ड
  • जिस कॉलेज से स्नातक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उस कॉलेज का कोड
  • बैंक में अकाउंट नंबर और उसका ब्रांच कोड
  • नवीन पासपोर्ट साइज का फोटो

विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना/ स्कालरशिप योजना आवेदन प्रक्रिया

  • तय की गई दिनांक पर हर साल छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in द्वारा आवेदन प्रक्रिया की जाती है।
  • छात्र-छात्रा को पात्रता के अनुसार स्वीकृति संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा दी जाती है।
  • स्वीकृति मिलने के बाद DBT के द्वारा निर्धारित राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

Vikramaditya Yojana Scholarship Form 2021

विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

विक्रमादित्य योजना का लाभ लेने हेतु सर्वप्रथम आपको MP Scholarship Portal 2.0 पर अपना पंजीकरण करना होगा। इसके पश्चात् आप आसानी से विक्रमादित्य योजना के लिए आवेदन फॉर्म (Scholarship Applications 2021) कर सकते हैं। यदि आप MP Scholarship Portal 2.0 पर अपना पंजीकरण पहले से कर चुके हैं तो आपको दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है, आप लॉग इन कर विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना हेतु आवेदन कर इसके लाभार्थी बन हैं।

Official Website- scholarshipportal.mp.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*