MP Seekho Kamao Yojana: आवेदन कर मध्यप्रदेश के युवा पाएं हर महीने 10000 रु!

MP Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश में सीखो कमाओ योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की मदद से राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग दी जावेगी। राज्य सरकार ट्रेनिंग के साथ ही स्टाइपेंड भी देगी। यह स्टाइपेंड ट्रेनिंग लेने वाले युवा की शिक्षा के अनुसार दिया जाएगा, जो कि ₹8000 से ₹10,000 तक होगा। आइए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई सीखो और कमाओ योजना से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन (Registration), पात्रता, समेत अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा साल 2023 में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू किया गया। MMSKY योजना की मदद से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों, उद्योगों में ट्रेनिंग दी जावेगी। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को उनकी शिक्षा के अनुसार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके अंतर्गत 1 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू होगी। वहीँ पहला स्टाइपेंड 30 सितंबर को दिया जावेगा। स्टाइपेंड का 75% राज्य सरकार देगी, जबकि 25% कंपनी द्वारा दिया जाएगा। युवाओं के लिए यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है।

MP Seekho Kamao Yojana Apply Online Details

MP Seekho Kamao Yojana

राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 1000 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। योजना के अंतर्गत मिलने वाली ट्रेनिंग के पश्चात कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी दिया जावेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि की घोषणा भी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेना चाहते हैं वे 15 जून से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

MP Seekho Kamao Yojana– उद्देश्य

राज्य में कई ऐसे युवा हैं जो बेरोजगार घूम रहे हैं। बड़ी-बड़ी डिग्रियां होने के बावजूद भी इन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। इससे वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके। योजना का उद्देश्य पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है। योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

MP Seekho Kamao Yojana Details in Hindi

योजना का नाममुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
राज्यमध्यप्रदेश
विभागकौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड
लाभार्थीबेरोजगार युवा
लाभ8000-10000 रुपये प्रतिमाह
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

राज्य सरकार योजना की मदद से 1 साल में करीब एक लाख युवाओं को ट्रेनिंग देना चाहती है। ट्रेनिंग लेने वाले युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संबंधित संस्थान में रोजगार भी हासिल कर सकते हैं। साथ ही युवा स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर स्वरोजगार को स्थापित कर सकते हैं। सीखो कमाओ योजना युवाओं को अलग-अलग उद्योगों में प्रशिक्षण देकर उस क्षेत्र में काम करने के काबिल बनाएगी। युवा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए 703 कार्यक्षेत्र में से चयन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना स्टाइपेंड

योजना के अंतर्गत शिक्षा के अनुसार युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान स्टाईपेंड दिया जाएगा। यदि युवा पांचवी से बारहवीं कक्षा पास है तो उसे ₹8000 दिए जाएंगे। आईटीआई पास युवा को ₹8500 दिए जाएंगे। डिप्लोमा पास युवा को ₹9000, ग्रेजुएट और उच्च शिक्षा पास युवा को ₹10000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Seekho Kamao Scheme Courses List

  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल
  • सिविल
  • मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र
  • सेवा क्षेत्र
  • होटल मैनेजमेंट
  • टूरिज्म एंड ट्रैवल
  • अस्पताल
  • रेलवे
  • आईटीआई
  • बैंकिंग
  • बीमा
  • लेखा
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • वित्तीय सेवाओं
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र
  • व् उद्योग में प्रशिक्षण दिया जाएगा

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की मदद से राज्य के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
  • ट्रेनिंग के पश्चात युवाओं को संबंधित संस्थान में रोजगार भी दिलाने में मदद की जाएगी।
  • प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो कि उनकी शिक्षा के अनुसार निर्धारित होगा।
  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को ₹8000 से ₹10000 तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को उनके कौर्स से संबंधित काम सिखाया जाएगा, जिससे कि उन्हें रोजगार मिलने में मदद मिलेगी।
  • 15 जून से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए युवा रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
  • 1 अगस्त 2023 से योजना के अंतर्गत युवाओं की ट्रेनिंग होना शुरू हो जाएगा।
  • पहला स्टाइपेंड 30 सितंबर 2023 को दिया जावेगा।
  • योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

MP Seekho Kamao Yojana- पात्रता (Eligibility)

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के मूलनिवासी युवाओं को ही दिया जाएगा।
  • आवेदक कम से कम पांचवी कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • योजना में शामिल होने के लिए युवाओं की उम्र भी निर्धारित कर दी गई है, सिर्फ 18 से 29 वर्ष तक के ही युवा योजना का लाभ ले पाएंगे।

Madhya Pradesh Seekho Kamao Yojana Documents

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मूल निवासी
  • प्रमाण पत्र
  • खाता नंबर
  • फोटो
  • शिक्षा से संबंधित सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी आदि

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना महत्वपूर्ण दिनांक

  • 7 जून 2023 से ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों का रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रारंभ हो जाएगा।
  • 15 जून 2023 से जो युवा ट्रेनिंग करना चाहते हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
  • 15 जुलाई 2023 से युवाओं के प्लेसमेंट होना शुरू हो जाएंगे।
  • 31 जुलाई 2023 से सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के बीच कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा।
  • 1 अगस्त 2023 से युवा ट्रेनिंग युवाओं को ट्रेनिंग मिलना शुरू हो जाएगी।
  • 30 सितंबर 2023 को ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को पहला स्टाइपेंड दिया जाएगा।

MP Seekho Kamao Yojana Registration/ Online Apply

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन आवेदन/ रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रवींद्र भवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि 4 जुलाई से मुख्यमंत्री युवा सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। युवा, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का पंजीयन https://mmsky.mp.gov.in/ पर नि:शुल्क कर सकते हैं। पंजीयन के बाद संबंधित को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड SMS अथवा ई-मेल द्वारा प्राप्त होगा। पंजीयन के समय किसी समस्या का समाधान पोर्टल पर दिए गए हेल्प-डेस्क पर संपर्क कर किया जा सकता है।

MP Seekho Kamao Yojana Registration Last Date

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन अभी इसकी अंतिम तिथि जारी नहीं की गयी है। आप कोशिश करें की जल्द से जल्द इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें। यदि सीट फुल हो गई तो आप को दुबारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए लास्ट डेट का इंतजार करने से पहले ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दें।

FAQ-

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना किस राज्य से संबंधित योजना है?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?

योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 29 वर्ष निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*