MP Ladli Laxmi Yojana 2022: मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन फॉर्म, नियम व अन्य जानकारी

MP Ladli Laxmi Yojana 2022 Online Registration, Eligibility, Registration Status in Hindi: बेटियों को आगे बढ़ाने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से हर राज्य कोई न कोई योजना चलाता है। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश की बेटियों के लिए ख़ास लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जाती है। यह मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। इस योजना की मदद से राज्य सरकार बेटियों को अलग-अलग किस्तों के माध्यम से 1,18,000/- रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। आइए मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना की आवेदन प्रक्रिया (Online Apply / Registration) , पात्रता, दस्तावेज़ समेत अन्य सभी आवश्यक जानकारी के बारे में जानते हैं।

Contents hide

MP Ladli Laxmi Yojana 2022 Details in Hindi

योजना का नामलाडली लक्ष्मी योजना
राज्यमध्यप्रदेश
लाभबेटियों को आर्थिक मदद
लाभार्थी गरीब परिवार की बेटियां
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)ladlilaxmi.mp.gov.in

MP Ladli Laxmi Yojana 2022 | मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन फॉर्म | लाडली लक्ष्मी योजना के नियम | Online Registration | Ladli Laxmi Yojana Registration Status

MP Ladli Laxmi Yojana Online Registration

लाडली लक्ष्मी योजना क्या है? (MP Ladli Laxmi Yojana 2022)

मध्यप्रदेश की सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2007 को राज्य की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक लाडली लक्ष्मी योजना (MP Ladli Laxmi Yojana 2022) का शुभाम्भ किया गया। इस योजना के माध्यम से बेटियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिश है। लाडली लक्ष्मी योजना की मदद से बालिकाओ को 1,18,000 रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इस राशि का इस्तेमाल कर वे अपने करियर के राह में बिना किसी आर्थिक परेशानी के आगे बढ़ सकती हैं। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में आपको लाडली लक्ष्मी योजना के ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को बताया जाएगा, इसलिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश 2022 का उद्देश्य

मध्यप्रदेश में कई परिवार ऐसे हैं, जो आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से अपनी बेटियों को शिक्षा नहीं दे पाते। वहीँ कई गरीब परिवार लड़की को बोझ समझकर बेहद ही कम उम्र में उसका विवाह कर देते हैं। समाज में अब भी लड़का-लड़कियों के बीच भेद भाव किया जाता है। गरीब वर्ग से आने वाली राज्य की हर बेटी, अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके और सूझ-बूझ के साथ सही उम्र में अपने विवाह का निर्णय ले पाए, इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना को आरम्भ किया था। योजना की मदद से आर्थिक मदद हासिल कर बेटियां समाज में अपने आप को साबित कर बता सकती हैं कि, वे किसी पर बोझ नहीं होती हैं और लड़कों के साथ कदम से कदम मिलकर चल सकती हैं।

Ladli Lakshmi Yojana Madhya Pradesh

Read Also

MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Online Registration

MP Pratibha Kiran Yojana Scholarship Registration Form 2022 Detail

(Registration) MP Ankur Yojana 2022: मध्यप्रदेश अंकुर योजना क्या है

लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश के लाभ

  • योजना के माध्यम से लाभार्थी बेटी को अलग-अलग किस्तों के माध्यम से 1,18,000 रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है।
  • इस राशि से लड़कियां उच्च शिक्षा हासिल कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकती हैं।
  • पढाई के साथ ही वे इस धनराशि का उपयोग शादी के लिए भी कर सकती हैं।
  • योजना की मदद से राज्य में महिलाओं और पुरुषों के लिंगानुपात में कमी आएगी।
  • महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • लाडली लक्ष्मी योजना को सिर्फ गरीब परिवार के बेटियों के लिए बनाया गया है।
  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया है तो उस बालिका को भी योजना का लाभ मिलेगा, आपके पास बालिका को गोद लेने का प्रमाण होना अनिवार्य है।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली धनराशि की किश्ते

जैसा की आपको बताया कि योजना के अंतर्गत लाभ की राशि 1,18,000 रूपए, अलग-अलग किस्तों के माध्यम से दी जाती है। 6 किस्तों में इस राशि को दिया जाता है, नीचे आपको सभी किस्तों के अंतर्गत मिलने वाली राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

  • पहली क़िस्त: सबसे पहले लाभार्थी परिवार के MP लाड़ली लक्ष्मी योजना की निधि में 5 वर्ष तक 6 -6 हज़ार रुपए जमा किए जाते हैं। यानी पहली क़िस्त के अंतर्गत कुल 30,000/- रुपए दिए जाते हैं।
  • दूसरी क़िस्त: इस क़िस्त के माध्यम से बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000/- रुपए की सहायता राशि को बैंक खाते में जमा करवाया जाता है।
  • तीसरी क़िस्त: जब लड़की कक्षा 9 में दाखिला लेती है, तब उसे 4000/- रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
  • चौथी क़िस्त: बालिका जब कक्षा 11वीं में प्रवेश लेगी तब उसे 6000/- रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।
  • पांचवी क़िस्त: कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6000/- रूपए की राशि प्रदान की जाती है।
  • छठी क़िस्त: जब लड़की की आयु 21 वर्ष हो जाती है तब उसे पहली क़िस्त के 30,000/- रुपए समेत कुल 1  लाख रूपए दे दिए जाते हैं।

लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश 2022 की पात्रता (Eligibility)

  • मध्यप्रदेश के मूलनिवासी परिवार ही योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार ही योजना का लाभ ले पाएंगे।
  • योजना सम्बंधित अंतिम क़िस्त मिलने से पहले बेटी आविवाहित होना अनिवार्य है।

Madhya Pradesh Ladli Laxmi Yojana 2022- दस्तावेज़ (Documents List)

  • आधार कार्ड
  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • जच्चा बच्चा कार्ड
  • परिवार नियोजन प्रमाण पत्र
  • बालिका का माता या पिता के साथ फोटो
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • बैंक अकॉउंट पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया (Ladli Laxmi Yojana 2022 Online Offline Apply)

जैसा की आपको बताया कि आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप आंगनवाड़ी, लोक सेवा केंद्र या महिला बाल विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करना चाहते हैं, तो योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए पूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है, जिसे फॉलो कर आप आसानी से लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। आइए ऑनलाइन फॉर्म भरने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को जानते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (Ladli Laxmi Yojana Online Apply / Registration)

  • मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Apply / Registration) करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन करने हेतु विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ आपको आवेदन के अंतर्गत तीन विकल्प लोकसेवा प्रबंधन, जन सामान्य और परियोजना अधिकारी दिखाई देगा, जिस भी माध्यम से आप आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें। यदि आप खुद से आवेदन करना चाहते हैं तो जन सामान्य का चयन करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद “मैं यह घोषणा करता/ करती हूँ….” विकल्प के सामने टिक करने के बाद जानकारी सुरक्षित करें पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म (Application Form) में बालिका की जानकारी, परिवार की जानकारी, बालिका के टीकाकरण से सम्बंधित समेत अन्य पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज व फोटो को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद जानकारी सुरक्षित करें पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जाएगा।
  • आप अपने द्वारा किए गए आवेदन का प्रिंट भी ले सकते हैं।

मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ऑफलाइन माध्यम से नजदीकी आंगनवाड़ी या लोक सेवा केंद्र पर जाएं।
  • यहाँ आपको मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
  • ध्यानपूर्वक इस आवेदन फॉर्म को भरें और सभी दस्तावेजों को संलग्न कर दें।
  • आपने आंगनवाड़ी या लोक सेवा केंद्र, जहाँ से भी आवेदन फॉर्म प्राप्त किया हो वहां इसे जमा कर दें।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र डाउनलोड

Ladli Laxmi Yojana MP Certificate Download 2022

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र  को देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होमपेज पर थोडा नीचे जाने के बाद प्रमाण पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा।
  • नए पेज पर आपको बालिका का पंजीयन क्रमांक भरना होगा।
  • इसके बाद खोजे बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर प्रमाण पत्र खुल जाएगा जाएगा, लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट को आप डाउनलोड (Download) भी कर सकते हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के नियम

मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरने समेत अन्य सम्बंधित सभी जरूरी नियमों को पढने के लिए आप इसकी आधिकारिक PDF को Download कर सकते हैं। इस पीडीऍफ़ को आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Here to Download PDF

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट ऑनलाइन देखें

  • योजना से संभंधित लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको बालिका विवरण  का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक और पेज खुलेगा।
  • यहाँ पर आप प्रमाण-पत्र के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम सर्च (MP Ladli Lakshmi Yojana 2022)

बालिका के नाम को आप अलग-अलग तरीकों से सर्च कर सकते हैं।

1. बालिका के नाम अनुसार

2. बालिका के माता के नाम से

3. बालिका के पिता के नाम से

4. बालिका के पंजीयन क्रमांक से

5. बालिका के जन्म दिनांक से

इसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।

Helpline Number

  • Tel : Commissioner: 0755-2550910
  • Fax: 0755-2550912
  • E-mail: ladlihelp@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*