मध्यप्रदेश जंगल वीर योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पाएं वन विभाग में नौकरी
MP Jungle Veer Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के बाद अब युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए जंगल वीर योजना को शुरू किया गया है। इस योजना की मदद से युवाओं को नौकरी दी जाएगी। देश की अग्निवीर योजना की तर्ज पर राज्य सरकार ने जंगल वीर योजना को शुरू किया है। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) कर आप कैसे नौकरी हासिल कर सकते हैं? जंगल वीर योजना की मदद से नौकरी लगने के बाद कितनी सैलरी (Salary) दी जाएगी? आइए जंगलवीर योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
MP Jungle Veer Yojana 2023 Details in Hindi
योजना का नाम | जंगलवीर योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभ | वन विभाग में नौकरी |
लाभार्थी | राज्य के युवा |
मध्यप्रदेश जंगल वीर योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा साल 2023 में जंगल वीर योजना को शुरू किया गया। राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। देश की अग्निवीर योजना की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा जंगलवीर योजना शुरू की गई है। बाघों की रक्षा करने के लिए इस योजना के माध्यम से युवाओं को चुना जाएगा। इन युवाओं को वन विभाग के अंतर्गत नौकरी दी जाएगी। योजना के अंतर्गत चुने गए युवाओं को जंगलवीर के नाम से जाना जाएगा। कुछ वर्ष काम करने के बाद युवाओं की नौकरी को स्थाई भी किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और बाघों की सुरक्षा भी बढ़ेगी। वन विभाग में 3000 से भी अधिक पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने का कार्य MP Jungle Veer Yojana के माध्यम से किया जाएगा।
योजना का मुख्य उद्देश्य
मध्यप्रदेश जंगलवीर योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार देना व बाघों की सुरक्षा करना है। योग्यता के अनुसार युवाओं को जंगलवीर योजना के तहत चुना जाएगा, जिन युवाओं को योजना के अंतर्गत चुना जाएगा उन्हें बाघों की रक्षा के लिए खास ट्रेनिंग (Training) भी दी जाएगी। उनके शारीरिक फिटनेस पर भी कार्य किया जाएगा। योजना में शामिल होने के लिए युवाओं को फिटनेस टेस्ट (Fitness Test) भी देना होगा। इसमें पास होने के बाद ही युवाओं को योजना के लिए चयनित किया जाएगा।
MP Jungle Veer Yojana Benefits, Salary Other Details
यह भी पढ़ें: MP Yuva Kaushal Kamai Yojana: मध्यप्रदेश के युवा रजिस्ट्रेशन कर पाएं हर माह 8 हजार रुपए!
जंगलवीर योजना का लाभ व विशेषताएं
- MP Jungle Veer Yojana की मदद से राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- योजना के अंतर्गत चुने गए युवाओं को जंगल में रहने वाले बाघों की रक्षा करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
- जो युवा वन विभाग में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह योजना बेहद ही लाभदायक है।
- योजना की मदद से चयनित युवाओं को टाइगर रिजर्व, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी व नेशनल पार्क क्षेत्रों में नौकरी दी जाएगी।
- चुने गए युवा को 5 वर्ष कार्य करने के बाद स्थाई भी कर दिया जाएगा।
- युवाओं को 20000 से 25000 प्रतिमाह की सैलरी (Salary) दी जाएगी।
- युवाओं को स्थाई करके उनकी सैलरी 25 से 50% तक बढ़ा दी जाएगी।
- युवाओं को मिलने वाली जॉब फॉरेस्ट गार्ड से अलग होगी इसके लिए नया कैडर बनाया जाएगा।
- जो युवा इस योजना के अंतर्गत चुने जाएंगे उन्हें जंगलवीर के नाम से जाना जाएगा।
- मध्यप्रदेश सरकार हर वर्ष जंगलवीर योजना के अंतर्गत 700 से 1000 युवाओं की भर्ती करेगी।
MP Jungle Veer Yojana- पात्रता (Eligibility)
- मध्यप्रदेश के मूल निवासी योजना के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
- सभी वर्ग के युवा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक युवा की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए।
- युवा शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होना अनिवार्य है।
जंगल वीर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
MP Jungle Veer Yojana Online Apply Details in Hindi
मध्यप्रदेश जंगलवीर योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जो भी उम्मीदवार जंगलवीर योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें फिलहाल इंतजार करना होगा। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है, जल्द ही सरकार आवेदन करने के लिए वेबसाइट लॉन्च कर सकती है। इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जैसे ही आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट शुरू होती है, आपको हमारे पोर्टल किसान सूचना पर इसकी जानकारी जरूर दी जाएगी।
जंगलवीर योजना एप्लीकेशन फॉर्म PDF Download
जंगलवीर योजना के अंतर्गत एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड (PDF Download) करने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) लांच होने के बाद ही आप एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) को डाउनलोड कर पाएंगे। आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसे पूर्ण रूप से भरें व आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित कार्यालय में जमा कर देवें। इस तरह से आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Leave a Reply