मध्यप्रदेश जोखिम भत्ता योजना के लिए करें आवेदन, बिजली लाइनमैन पाएं ₹1000 का भत्ता

MP Jokhim Bhatta Yojana: मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के लोगों को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से योजनाओं को तैयार कर रही है। लाडली बहना योजना, युवा कौशल कमाई योजना के बाद अब राज्य सरकार ने खास बिजली लाइनमैन के लिए जोखिम भत्ता योजना लागू की है। इस योजना की मदद से आवेदन करने वाले व्यक्ति को ₹1000 का मासिक भत्ता दिया जाएगा। आइए जानते हैं मध्यप्रदेश जोखिम भत्ता योजना से जुडी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन (Registration) हेतु आवश्यक दस्तावेज समेत अन्य जानकारी।

MP Jokhim Bhatta Yojana Details in Hindi

योजना का नाममुख्यमंत्री जोखिम भत्ता योजना
राज्यमध्यप्रदेश
लाभ₹1000 का अतिरिक्त जोखिम भत्ता
लाभार्थी बिजली लाइनमैन

मध्यप्रदेश जोखिम भत्ता योजना क्या है?

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने साल 2023 में प्रदेश के लाइनमैन के लिए MP Jokhim Bhatta Yojana को शुरू किया गया। योजना के माध्यम से राज्य के विद्युत वितरण कंपनियों में आउट सोर्स में नियोजित आईटीआई उत्तरण श्रमिक जो लाइनमैन का कार्य करते हैं। यह योजना उन्हें वेतन के साथ ही अतिरिक्त भत्ता प्रदान करेगी। मध्यप्रदेश के लाइनमैन को ₹1000 का अतिरिक्त जोखिम भत्ता दिया जावेगा। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रतिमाह जमा करवाई जाएगी। काम करते समय लाइनमैन कई बार चोटिल हो जाते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए उनके इलाज हेतु यह भत्ता राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जोखिम भत्ता योजना का उद्देश्य

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लाइनमैन का काम बहुत ही जोखिम भरा होता है। किसी भी एरिया में लाइट चले जाने के बाद वही खंभों पर चढ़कर तार जोड़ने व अन्य बिजली मेंटेनेंस का कार्य करते हैं। ऐसे में कई बार वे चोटिल हो जाते हैं, जिस वजह से उन्हें अपने पास से इलाज खर्च देना पड़ता है। ऐसे में उनकी जेब पर खर्च का अधिक बोझ बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आउटसोर्स पर कार्य करने वाले लाइनमैन को जोखिम भत्ता योजना के तहत ₹1000 का अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया।

MP Jokhim Bhatta Yojana– लाभ व विशेषताएं

  • मध्यप्रदेश जोखिम भत्ता योजना के तहत आउटसोर्स पर काम कर रहे बिजली लाइनमैन को अतिरिक्त भत्ता दिया जावेगा।
  • पात्रता रखने वाले लाइनमैन को सैलरी के साथ ही ₹1000 का अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा।
  • जोखिम भत्ते की राशि सीधा DBT के माध्यम से उनके बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी।
  • कार्य के वक्त चोट लगने पर होने वाले खर्च में लाइनमैन इस राशि का उपयोग कर सकते हैं।
  • योजना की मदद से भत्ता प्राप्त करके लाभार्थी अपने अतिरिक्त खर्च को कम कर सकते हैं।
  • आउट सोर्स का काम कर रहे हर वर्ग के लाइनमैन को यह भत्ता दिया जाएगा।

Jokhim Bhatta Yojana- पात्रता (Eligibility)

  • सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासी लाइनमैन को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • आउटसोर्स पर कार्य करने वाले लाइनमैन ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
  • किसी भी जाति, धर्म, वर्ग के लाइनमैन मध्यप्रदेश जोखिम भत्ता योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।

जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

MP Jokhim Bhatta Yojana Online/ Offline Apply

जोखिम भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

फिलहाल मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा जोखिम भत्ता योजना की घोषणा की गई है। जल्द ही योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट को सक्रिय कर दिया जाएगा। जैसे ही ऑनलाइन आवेदन या फिर ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होती है, उसकी जानकारी आपको हमारे पोर्टल किसान सूचना पर जरूर दी जाएगी। आप समय-समय पर इस पोस्ट पर विजिट करते रहिए।

जोखिम भत्ता योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड (Form PDF)

फिलहाल यह निर्धारित नहीं हुआ है कि जोखिम भत्ता योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन होंगे या फिर ऑनलाइन प्रक्रिया होगी। यदि ऑफलाइन प्रक्रिया रखी गई तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड (Form PDF Download) कर पाएंगे। इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकलवा कर भरना होगा। जरूरी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित कार्यालय में जमा करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*