[Last Date] गांव की बेटी योजना 2022: आवेदन फॉर्म 2021-22, Download Application Form PDF

MP Gaon ki Beti Yojana 2022 Registration Application Form Details in Hindi: ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कई लाभकारी योजनाओं को चलाया जाता है। शहरी क्षेत्र की बेटियों की तरह उन्हें भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार राज्य सरकार प्रयास करती है। राज्य में ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए ख़ास मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना को चलाया जाता है। यह एक प्रकार की स्कॉलरशिप योजना है, जिसके माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवार से आने वाली छात्राओं को आर्थिक मदद दी जाती है। मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना क्या है, इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, वर्ष 2022 में आवेदन (MP Gaon ki Beti Yojana Online Registration Form) करने के लिए अंतिम दिनांक (Last Date) क्या है, गांव की बेटी योजना के अंतर्गत कितनी राशि लाभार्थी बालिका को दी जाती है?

आइए मध्यप्रदेश की इस स्कॉलरशिप योजना से जुडी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं। पोस्ट के अंत में आप मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना से सम्बंधित PDF भी आसानी से Download कर पाएंगे।

Madhya Pradesh (MP) Gaon Ki Beti Yojana 2022 Details in Hindi

योजना का नाम गांव की बेटी योजना 2022
राज्यमध्यप्रदेश
योजना की शुरुआत——
लाभग्रामीण बालिकाओं के उज्जवल
भविष्य हेतु स्कॉलरशिप
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र से गरीबी रेखा के नीचे आने
वाले परिवार की बालिकाएं
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)www.scholarshipportal.mp.nic.in/

गांव की बेटी योजना 2021-22 | गांव की बेटी योजना मध्य प्रदेश | MP Gaon ki Beti Yojana in Hindi | Eligibility | Application Form | Download PDF | Online Apply Last Date

MP Gaon Ki Beti Yojana 2022 Online Apply Last Date

MP हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (MP Higher Education Dept) द्वारा गांव की बेटी योजना के लिए पात्र ग्रामीण छात्राओं हेतु आवेदन सम्बंधित जानकारी जारी की गई है। पात्र छात्राएं अपने एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम दिनांक (Last Date) 20 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) कर सकती हैं। छात्राएं स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल (State Scholarship Portal) पर रजिस्टर (Registration) कर स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

गांव की बेटी योजना 2021-22 क्या है?

मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना (Gaon Ki Beti Yojana 2022) को प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा  शुरू किया गया। योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली बालिकाओं के भविष्य को सँवारने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। जिन बालिकाओं ने 12 कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए 10 माह तक ₹500 प्रति माह छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं। यानी गांव की बेटी योजना के माध्यम से लाभार्थी बेटी को 5 हजार रुपए की राशि दी जाती है। इससे वह 12वीं कक्षा के बाद बिना किसी आर्थिक परेशानी के कॉलेज की पढ़ाई कर पाएंगी।

गांव की बेटी योजना का उद्देश्य

मध्यप्रदेश में एक बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। इन ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवार आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह कम उम्र में ही बेटियों का विवाह कर देते हैं, जिससे वे अपनी उच्चा शिक्षा की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाती। वहीँ कई बार आर्थिक तंगी की वजह से बालिकाओं को अपनी पढ़ाई छोडनी पड़ जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली हर बेटी अपनी उच्च शिक्षा को बिना किसी आर्थिक परिशानी के पूर्ण कर पाए इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा गांव की बेटी योजना को प्रारंभ किया गया। आर्थिक तंगी से झूझ रही बालिकाओं को प्रोत्साहित करने कर लिए मध्यप्रदेश की इस स्कॉलरशिप योजना की मदद से 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास होने वाली छात्राओं उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

गांव की बेटी योजना का लाभ

  • योजना की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण परिवार की बेटी को छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाली छात्राओं को 10 माह तक प्रति माह 500/- की राशि दी जाती है, यानी इसके माध्यम से लाभार्थी बालिका को कुल 5,000/- रुपए दिए जाते हैं।
  • लड़कियां अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर पाएंगी।
  • इससे ग्रामीण परिवार अपनी लड़कियों को उच्च शिक्षा देगा।
  • ग्रामीण लड़कियों की शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा।
  • अच्छी शिक्षा हासिल कर वे शहरी क्षेत्र में नौकरी हासिल कर सकती हैं।
  • लड़कियां किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी और उनका आत्मविश्वास भी बढेगा।

गांव की बेटी योजना हेतु पात्रता

  • मध्यप्रदेश की मूलनिवासी व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली गरीब परिवार की बेतिया ही योजना के लिए आवेदन करने की पात्र होंगी।
  • बालिका कक्षा 12वीं में 50% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हों, तभी वे योजना की लाभार्थी बन पाएंगी।
  • छात्रा ने 12वीं कक्षा प्रदेश के ग्रामीण स्कूल से उत्तीर्ण की हो।
  • शहरी क्षेत्र से अध्ययन करने वाली छात्राएं योजना के लिए आवेदन करने की पात्र नहीं होंगी।
  • कक्षा 12वीं पास करने के बाद योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को उसी वर्ष कॉलेज में दाखिला लेना होगा।
  • SC/ST/OBC/General वर्ग से आने वाली छात्राएं भी ओलिने आवेदन करने के पात्र होंगी।

MP Gaon Ki Beti Yojana दस्तावेज

  • 12 वीं कक्षा की मार्क लिस्ट
  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बोनाफाइड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP Gaon ki Beti Yojana Online Registration Form

पात्र छात्राएं MP गांव की बेटी योजना के लिए बेहद ही आसानी के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। नीचे आपको ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन कर आप आवेदन कर मध्यप्रदेश की इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले सकती हैं।

  • आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आपको मध्यप्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • आपके सामने MP Scholarship Official Website State Scholarship Portal 2.0 का होमपेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको Register Yourself विकल्प दिखाई देगा, इसका चयन करें।
  • अब आपको आपके सत्र के नवीन पंजीयन करने हेतु जानकारी प्रदान की जाएगी, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • जानकारी को अच्छी तरह से पढने के बाद घोषणापत्र में दिए हुए बॉक्स में टिक लगाकर Continue बटन को दबाना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा और जिसके पश्चात् ‘Check & Verify’ बटन को दबाएं।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपनी सभी जानकारी भरें।
  • इसके बाद मांगें गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करने व दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आपका MP State Scholarship की Official Website State Scholarship Portal 2.0  पर MP गांव की बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) पूरा हो जायेगा।

गांव की बेटी योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें

यदि आप मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना 2022 के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आप नीचे दिये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।

Online Application Form Status Check

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाईट (Official Website) State Scholarship Portal 2.0 पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप Gaon Ki Beti Yojana Application Status विकल्प का चयन करें।
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको अपनी Application ID दर्ज करना होगी, जो आपको आवेदन करते समय प्राप्त हुई थी।
  • अपने Academic Year का चयन करें।
  • इसके बाद ‘Show My Application’ बटन पर क्लिक कर दें। आपके आवेदन की स्थिति सामने आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने आवेदन की स्थित को देख सकते हैं।

MP Gaon Ki Beti Yojana Application Form PDF Download

Click Here to Download PDF

Official Website: Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*