Kisan Pushkar Yojana: किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगा लोन, पढ़ें जानकारी

Kisan Pushkar Yojana: देश में किसानों के लिए सरकार खेती को आसान बनाने के लिए काफी प्रयास कर रही है। एक के बाद एक खेती से सम्बंधित यंत्र बाज़ार में देखने को मिल रहे हैं। सरकार इन नए आधुनिक कृषि यंत्रो को चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दे रही है। अब पहले की अपेक्षा खेती करना किसानों के लिए आसान हो गया है। आधुनिक कृषि यंत्रो की मदद से किसान बेहद ही कम समय में खेत बड़े-बड़े काम कर लेते हैं। सरकार ड्रोन को खेती में इस्तेमाल करने के लिए जोर दे रही है, जिसे देखते हुए ड्रोन लोन (Drone Loan 2023) हेतु किसान पुष्कर योजना को शुरू किया गया है। आइए इस योजना से सम्बंधित उद्देश्य, लाभ, आवेदन समेत अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।

Kisan Pushkar Yojana 2023 in Hindi

किसान पुष्कर स्कीम क्या है?

कृषि के क्षेत्र में आधुनिक मशीनों के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए सरकार कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए सब्सिडी या कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाती है। किसान पुष्कर योजना (Kisan Pushkar Yojana) भी एक ऐसी योजना है, जिसकी मदद से किसानों को ड्रोन (Agri Drone) लेने के लिए लोन प्रदान किया जायेगा। एक ड्रोन स्टार्टअप कंपनी व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने साझेदारी के तहत किसान पुष्कर योजना को शुरू किया है। इस नई योजना के तहत सबसे पहले 150 एग्री ड्रोन का लोन (Drone Loan) मंजूर कर दिया गया है। वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी, उन्होंने ने ही ड्रोन को खेती में उपयोग हेतु बढ़ावा देने का बड़ा कदम उठाया है। आने वाले समय में पात्र किसान, किसान पुष्कर योजना की मदद से कम ब्याज दर के साथ लोन लेकर एग्री ड्रोन (Agri Drone) को खरीद पाएंगे।

योजना का उद्देश्य

खेतों में उवर्रक और कीटनाशकों का छिड़काव में किसानों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। कई बार तो इन कीटनाशकों को छिड़कते हुए किसान की मौत भी हो जाती है। साथ ही बड़े खेतों में छिड़काव करने में काफी समय लगता है। सरकार ड्रोन की मदद से उवर्रक और कीटनाशकों के छि‍ड़काव के छिडकाव को बढ़ावा दे रही है। हर किसान ड्रोन को खरीदने के लिए सक्षम नहीं है, किसान लोन लेकर आसानी से ड्रोन खरीद कर खेती में इसका इस्तेमाल कर पाए इस उद्देश्य से किसान पुष्कर योजना शुरू की गयी है।

यह भी पढ़ें: बागवानी खेती हेतु नया Nano/Mini Swaraj Code Tractor

किसान पुष्कर योजना का लाभ

  • ड्रोन की मदद से किसान उवर्रक और कीटनाशकों का छिड़काव आसानी से कर पाएंगे।
  • किसान पुष्कर योजना की मदद से किसान ड्रोन खरीदने के लिए लोन ले सकता है।
  • ड्रोन पर लोन कम ब्याज दर के साथ दिया जाएगा, जिससे की किसानों पर उसे जमा करने का भार नहीं बढेगा।
  • कम समय में किसान ड्रोन की मदद से खेतों में उवर्रक और कीटनाशकों का छिड़काव कर पाएंगे।

Kisan Pushkar Yojana Documents (दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • खसरा-खातूनी नंबर
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर

Kisan Pushkar Yojana Online Apply

किसान पुष्कर योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया

किसान पुष्कर योजना (Kisan Pushkar Yojana Online Apply) का लाभ लेने के लिए आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। फिलहाल इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application Apply) करने की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। जैसे ही इस योजना से जुडी कोई भी नई जानकारी प्राप्त होती है, आपको हमारी वेबसाइट किसान सूचना (Kisan Suchna) पर इसके बारे में जरूर बताया जायेगा।

किसानों को मिलेगी ड्रोन की ट्रेनिंग

खेतो में जल्द ही आप ड्रोन को उड़ते हुए देखेंगे। सारकार पूरे जोर के साथ एग्री ड्रोन को खेतों तक पहुँचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है। किसान ड्रोन का इस्तेमाल खेतों में सही तरीके से कर पाएं इसके लिए उन्हें उचित ट्रेनिंग भी दी जाएगी। गरुण एयरोस्पेस ड्रोन की ट्रेनिंग के लिए लगभग 1 लाख युवा और किसानों के लिए ट्रेनिंग देना भी चालू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*