किसान कर्ज माफी योजना 2021: झारखण्ड कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें, योजना से जुड़ी पूरी जानकारी
किसान कर्ज माफी योजना झारखण्ड 2021: किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। खास किसानों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। बिना किसी परेशानी के किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से किसानों को लोन (Loan) लेने में भी कोई परेशानी नहीं आ रही है, वहीँ जो किसान पूरा लोन चुकाने में सक्षम नहीं है उनके लिए भी सरकार द्वारा कर्ज माफ़ी योजना (Karj Mafi Yojana) चलाई जा रही हैं। झारखण्ड (Jharkhand) सरकार ने भी अपने किसानों के लिए किसान कर्ज माफ़ी योजना (Kisan Karj Mafi Yojana) की शुरुआत की है। झारखण्ड सरकार की किसान कर्ज माफ़ी योजना क्या है, कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के बाद कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें (Kisan Karj Mafi List), आइए जानते हैं।
Contents-
Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana Detail in Hindi | Online Registration | किसान कर्ज माफी सूची कैसे देखें | Objectives | Benefits | Documents | KCC Kisan Loan Mafi New list |
किसान कर्ज माफ़ी योजना क्या है?
Kisan Karj Mafi Yojana in Hindi: झारखण्ड सरकार द्वारा किसान कर्ज माफ़ी योजना की घोषणा 8 दिसंबर 2020 को राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी थी। खास कृषकों के लिए तैयार की गयी इस योजना के तहत गरीब एवं सीमांत किसानों के लोन को माफ़ किया जाता है। किसान लोन माफी योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वन हेतु सरकार द्वारा 2000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत महज एक रुपए के आवेदन शुल्क पर 50 हजार रुपए तक का कृषि लोन माफ हो सकता है। सुखा, ओलावृष्टि व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण कृषकों की फसल खराब हो जाती है, जिससे उनकी आय उम्मीद से कम होती है, जिस वजह से वे फसल लोन चुकाने में असमर्थ रहते हैं। कर्ज माफ़ी योजना किसानों के इस बोझ को कम करने का कार्य करती है।
Jharkhand Kisan Karj Mafi
योजना का उद्देश्य
Jharkhand Kisan Karj Mafi 2021: कृषकों से जुड़ी इस लोन कर्ज माफ़ी योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। प्राकृतिक आपदा की वजह से फसलों को रहे नुकसान की वजह से किसान कृषि से पलायन कर रहे हैं, लोन माफ़ कर सरकार किसानों को रहत देकर उन्हें कृषि से जोड़े रखना चाहती है। यदि लोन का कुछ हिस्सा सरकार माफ़ कर देती है तो किसान बैंकों को शेष भुगतान आसानी से कर सकता है, इससे बैंकों का रुका हुआ धन भी वापस आएगा और वे दोबारा किसानों को लोन देने के लिए तैयार रहेंगे। इस स्कीम तहत राज्य के 9 लाख से ज्यादा मानक फसल ऋण धारकों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।
झारखण्ड किसान कर्ज माफ़ी योजना के लाभ
- इस स्कीम के अंतर्गत 50,000 रुपए तक की राशि माफ की जाती है।
- आवेदक मात्र 1 रुपए का भुगतान कर किसान कर्ज माफ़ी योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- जिन किसानों ने 2 बैकों से KCC लोन लिया हुआ है, उनकी पचास हजार रुपये तक की धनराशि ही माफ की जाएगी।
- यदि लोन लेने वाले किसान का निधन हो जाता है तो ऐसी स्थिति में उसके मुहताज को योजना का फायदा दिया जाएगा।
- जो खेतिहर अपनी भूमि पर कृषि करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
- जो खेतिहर अन्य रैयतों की भूमि पर कृषि करते हैं, उन्हें भी लोन माफ़ी योजना का लाभ दिया जाएगा।
Kisan Karj Mafi Yojana Eligibility
योजना पात्रता
- आवेदक कृषक झारखण्ड का रहनेवाला होना चाहिए।
- 31 मार्च 2020 तक लोन लेने वाले कृषक भी इस दायरे में आएंगे।
- किसान की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- एक परिवार से केवल एक ही फसल ऋणधारक योजना हेतु आवेदन कर सकता है।
- आवेदक केसीसी ऋणधारक होना चाहिए।
योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- किसान के पास वैध आधार नंबर होना अनिवार्य है।
- योजना का लाभ के लिए राशन कार्ड भी अनिवार्य होगा।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
कर्ज माफ़ी योजना ऑनलाइन आवेदन
KCC Loan Mafi Online Registration: कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कृषक, किसान कर्ज माफ़ी योजना के लिए असानी के साथ आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के पश्चात् ऋण की निर्धारित राशि को सरकार द्वारा माफ़ कर दिया जावेगा।
KCC KIsan Loan Mafi List
Kisan Karj Mafi Online List: फिलहाल झारखण्ड सरकार द्वारा पात्रता के अनुसार लाभार्थियों की सूची को तैयार किया जा रहा है। जैसे ही यह तैयार हो जाएगी वैसे ही झारखण्ड राज्य के अधिकारिक एग्रीकल्चर पोर्टल पर इसे जारी कर दिया जाएगा। लाभार्थियों के नाम लिस्ट जारी होने पर हमारे पोर्टल Kisan Suchna पर आपको इसकी जानकारी अवश्य ही दी जाएगी।
Jharkhand Agriculture Official Portal/ Website- agri.jharkhand.gov.in
Leave a Reply