झारखंड राशन कार्ड 2021: राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म Download PDF

Jharkhand Ration Card 2021: देश के गरीबों के लिए राशनकार्ड एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन चुका है। हर गरीब को कम दम में राशन मिले इसके लिए राज्य सरकारें पूरी कोशिश कर रहीं हैं। कई लोगों के पास अब भी राशनकार्ड नहीं हैं, जिस कारण वे राज्य में वितरित होने वाले कम दम या निशुल्क राशन का लाभ नहीं ले पाते। ज्यादा-ज्यादा पात्र लोग राशनकार्ड बनवाएं इसके लिए राज्य सरकारों ने इस दस्तावेज को बनवाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया। आप घर से ही इस दस्तावेज को बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। झारखंड राज्य में सरल प्रक्रिया के साथ राशनकार्ड ऑनलाइन बनवाए जा सकते हैं। आइए इस पोस्ट में जानते हैं राशन कार्ड झारखंड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे जमा कर सकते हैं, कौन-कौन से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Jharkhand ration card

झारखंड राशन कार्ड 2021

झारखंड के गरीब परिवारों के लिए राशनकार्ड बेहद कीमती दस्तावेज है। इससे उन्हें कम दाम में राशन तो मिलता ही हैं, साथ ही सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभार्थी बनने हेतु भी इसकी आवश्यकता पड़ती है। स्कूल व कॉलेज में दाखिला, अस्पताल में इलाज पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए भी राशनकार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। पहले इस उपयोगी दस्तावेज को बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के बाद दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब जब इस प्रक्रिया को झारखंड सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है तो बहुत ही सरलता के साथ राशनकार्ड को बनवाया जा सकता है।

झारखंड राशन कार्ड के लाभ

  • झारखंड के पात्र नागरिक राशनकार्ड बनवाकर शासकीय राशन दुकान पर वितरित होने वाले अनाज जैसे गेहू ,चावल ,चीनी, दाल समेत अन्य उपलब्ध चीजों को बहुत ही कम दाम में खरीद सकता है।
  • यह परिवार हेतु जरूरी पहचान पत्र भी है।
  • इसकी सहायता से घर का मुखिया गरीबों हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से जुड़ सकता है।
  • राशनकार्ड की मदद से परिवार का कोई भी सदस्य ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड जैसे अन्य जरूरी सरकारी दस्तावेज बनवा सकता है।
  • स्कूल-कॉलेज में स्कॉलरशिप प्राप्त करने और अस्पताल के बिल को कम करने हेतु भी यह जरूरी दस्तावेज है।
  • इस दस्तावेज की मदद से आप बिजली और गैस कनेक्शन भी ले सकते हैं।

झारखंड राशन कार्ड के प्रकार

झारखंड सरकार द्वारा 3 प्रकार के राशनकार्ड को जारी किया जाता है। गरीब परिवारों के 3 वर्ग बनाकर उन्हें अलग-अलग सुविधा दी जाती है। नीचे तीनों प्रकार के राशनकार्ड की विस्तृत जानकारी दी गई है। इन तीनों प्रकार के राशनकार्ड हेतु झारखंड निवासी ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

  • AAY Ration Card: झारखंड राज्य में जो लोग बेहद ज्यादा गरीबी के साथ रह रहे हैं। जिनकी आय बहुत कम है या है ही नहीं ऐसे नागरिक AAY Ration Card हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • BPL Ration Card: राज्य के जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। परिवार के मुखिया की वार्षिक आय 10 हजार से कम है, वे BPL Ration Card के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • APL Ration Card: गरीबी रेखा के ऊपर जो परिवार आता है, वह APL Ration Card का लाभ लेने योग्य है। इसके किसी भी प्रकार की आय को निर्धारित नहीं किया गया है।

राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करें

  • झारखंड राशन कार्ड मेनेजमेंट सिस्टम की अधिकारिक वेबसाईट खोलें।
  • Official Website: Click Here http://jsfss.jharkhand.gov.in/secc-cardholder-add-temps/aadhar
  • आवेदन फॉर्म आपके सामने खुला जाएगा।
  • Applicant Aadhar Number- आवेदनकर्ता सर्वप्रथम अपनी आधार संख्या को दर्ज करे।
  • Re-enter Aadhar Number – दोबारा अपनी आधार संख्या को भरें।
  • Enter Name as in Aadhar Card – आधारकार्ड में जो नाम है, उसे ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु चेकबॉक्स पर क्लिक कर Next बटन दबाएं।
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, जिला जैसी निजी जानकारी दर्ज करना होगी।
  • जानकारी भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • आगले पेज पर आपसे पर्सनल डिटेल दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • पर्सनल डिटेल में सभी जानकारी देने के बाद बैंक डिटेल को भरें।
  • इसके बाद आपसे Additional Information में राशनकार्ड का प्रकार, डीलर और अन्य जानकारी मांगी जाएगी।
  • अब आपको अगले पेज पर राशनकार्ड से परिवार के सदस्यों को जोड़ने का विकल्प दिया जाएगा। जिन-जिन सदस्यों को इससे जोड़ना चाहते हैं, उनकी जानकारी दें।
  • सभी के आधार कार्ड को स्कैन कर अपलोड करें और सबमिट बटन को दबाएं।
  • अंतिम पेज पर आपको अपना आधार कार्ड, प्रूफ ऑफ़ एप्लिकेशन प्रीयोरटी और बैंक पासबुक को अपलोड करें।
  • Save Draft बटन दबाते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आप फॉर्म में भरी हुई जानकारी को एडिट कर सकते हैं। यदि आपने हर जानकारी सही भरी है तो Final Submit बटन पर क्लिक कर अपने फॉर्म को जमा कर दें।

इस तरह झारखंड के नागरिक राशनकार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1 Comment on “झारखंड राशन कार्ड 2021: राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म Download PDF

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । sarthi parivahan की सभी जानकारी यहां देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*