Delhi ST/SC/OBC Free Coaching Yojana: जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Delhi 2023: विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। वहीं अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पात्र छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग भी दी जाने लगी है। दिल्ली सरकार के द्वारा चलाई जा रही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग का लाभ दिया जाता है। समय के साथ योजना में कई बदलाव भी किये गए। आइए जानते हैं जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है? कैसे पात्र छात्र-छात्राएं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) कर इसका लाभ ले सकते हैं? कोचिंग लिस्ट व Form PDF Download

Delhi Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 Details in Hindi

योजना का नामजय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
राज्यदिल्ली
संबंधित विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
लाभप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग
लाभार्थीप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र
शुरुआत2017

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा साल 2017 में Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana को शुरू किया गया था। इस योजना की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को यूपीएससी, बैंक समेत अन्य सरकारी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग करवाई जाती है। छात्र दो बार आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। हालांकि दूसरी बार योजना का लाभ लेने पर सरकार सिर्फ 50% राशि ही देती है, शेष राशि छात्र को अपनी जेब से देना होता है। मुफ्त कोचिंग के साथ ही छात्र को ₹2500 का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। पहले जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना सिर्फ ST/SC वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की गयी थी। इसके बाद बदलाव कर योजना से अन्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा गया।

योजना का उद्देश्य

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले होनहार छात्र-छात्राएं रुपए की कमी की वजह से सरकारी परीक्षा जैसे यूपीएससी, बैंक, रेलवे आदि की अच्छे संस्थान जाकर तैयारी नहीं कर पाते थे। ऐसे में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की मदद से छात्र फ्री में सरकारी परीक्षा की तैयारी अच्छे संस्थान से कर सकते हैं। योजना का उद्देश्य होनहार छात्रों को आर्थिक मदद देकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। बिना आर्थिक परेशानी के छात्र अच्छे संस्थान से कोचिंग करके सरकारी जॉब हासिल कर अपने व परिवार की आर्थिक समस्याओं को दूर कर पाएगा।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Fees Structure

सिविल सेवा / राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक परीक्षा )1.5 लाख रुपये (कम से कम 5 महीने)
सिविल सेवा / राज्य सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा )1.5 लाख रुपये (कम से कम 4 माह)
इंजीनियरिंग, मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश1 लाख रुपये ( कम से कम 4 महीने)
बैंक पीओ और संबंधित परीक्षा50,000 रुपये (कम से कम 4 महीने)
एसएससी (SSC) परीक्षाएं25,000 रुपये (कम से कम 4 महीने )

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना लाभ व विशेषताएं

  • दिल्ली मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना की मदद से छात्र-छात्राएं फ्री में सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छे संस्थान से कोचिंग कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले छात्र को दो बार कोचिंग करने का मौका मिलता है।
  • दूसरी बार कोचिंग के लिए आवेदन करने पर उसे सिर्फ 50% फीस ही अपनी जेब से देनी होगी, शेष 50% सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत फ्री कोचिंग के साथ ही छात्र-छात्राओं को ₹2500 का स्टाइपेंड भी दिया जाता है, जिसे वे कोचिंग के दौरान आने-जाने के खर्चे में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप जिस परीक्षा से संबंधित कोचिंग कर रहे हैं, उसके अनुसार आपको डेढ़ लाख से लेकर ₹25000 तक की फीस राज्य सरकार के द्वारा सीधा संस्थान को जमा करवा दी जाती है।
  • जब जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को शुरू किया गया था, उस समय यह सिर्फ एसटी-एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार की गई थी। बाद में इसमें बदलाव किया गया जिसके बाद सभी वर्ग के छात्र-छात्रा, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं, उन्हें भी योजना में शामिल किया गया।

दिल्ली मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना हेतु पात्रता

  • दिल्ली के मूलनिवासी छात्र-छात्राएं ही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • ST/SC/OBC/EWS वर्ग के छात्र ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन छात्र-छात्राओं ने 10वीं व 12वीं कक्षा पास की है, उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 या उससे कम होना अनिवार्य है।
  • यदि आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की पारिवारिक आय ₹200000 से ₹600000 के बीच में है तो सरकार सिर्फ फीस का 75% ही वाहन करेगी।
  • यदि अभ्यर्थी दूसरी बार योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे सिर्फ 50% खर्च ही सरकार की तरफ से दी जाएगी, शेष खर्च उसे खुद अपनी जेब से करना होगा।

कोचिंग सेंटर हेतु पात्रता

  • जो भी कोचिंग संस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क छात्रवृत्ति योजना दिल्ली के अंतर्गत छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा देना चाहता है, वह पिछले 3 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हो।
  • कोचिंग इंस्टिट्यूट सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 या फिर कंपनीज एक्ट 2013 के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • संस्थान में कम से कम 100 अभ्यर्थी पढ़ने आते हों।

मुख्यमंत्री निशुल्क छात्रवृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10 वीं 12 वीं की मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता डिटेल्स

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना कोचिंग लिस्ट 2023

  • Delhi SC/ST Free Coaching Yojana के लिए ऑनलाइन कोचिंग संस्थान की लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • कोचिंग लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत कोचिंग लिस्ट देखने हेतु लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने शामिल कोचिंग की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

राज्य सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से रखा गया है। अपनी सहूलियत के हिसाब से छात्र-छात्राएं जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों में से किसी भी प्रकार का पंजीकरण करवा सकते हैं। आइए सबसे पहले जानते हैं कि ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कैसे कर सकते हैं।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ऑफलाइन पंजीकरण- Registration

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से Delhi Free Coaching Yojana के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको योजना के अंतर्गत आने वाले कोचिंग संस्थान में संपर्क करना होगा। यहां से आपको जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का ऑफलाइन आवेदन फॉर्म (Application Form) मिल जाएगा। इसे भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ संस्थान में जमा कर दें। इस प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आइए अब ऑनलाइन आवेदन PDF Download करने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Registration Form Online PDF Download

  • Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Online Registration Form भरने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट  Delhi Govt Portal पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको योजना के Registration Form की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
  • यहाँ से आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरे व् मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न कर दें।
  • अब योजना के अंतर्गत आने वाले कोचिंग संस्थान में इस आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
  • इस तरह से आपकी जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*