इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन कर पाएं सिर्फ ₹500 में LPG Gas Cylinder

Indira Gandhi LPG Gas Cylinder Subsidy Yojana: राजस्थान सरकार एक के बाद एक राज्य के नागरिकों के लिए नई-नई योजना लेकर आ रही है। राज्य सरकार के द्वारा Rajasthan इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को प्रारंभ किया गया है। इस योजना की मदद से राज्य के नागरिक मात्र ₹500 में एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) ले पाएंगे। योजनाओं का लाभ देने के लिए राजस्थान सरकार ने महंगाई राहत कैंप का आयोजन भी किया है। इस कैंप में जाकर लाभार्थी परिवार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन (Registration) कर सकता है। वहीँ ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की प्रक्रिया से भी लाभार्थी योजना से खुद को जोड़ सकता है। आइए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से जुडी पात्रता, उद्देश्य, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।

Indira Gandhi LPG Gas Cylinder Subsidy Yojana Rajasthan Details in Hindi

योजना का नामइंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
राज्यराजस्थान
लाभ₹500 रुपए में गैस सिलिंडर
लाभार्थी BPL परिवार
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

राजस्थान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना क्या है

राजस्थान सरकार के द्वारा साल 2023 में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को शुरू किया गया था। योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration) को पूरा कर पात्रता (Eligibility) रखने वाले परिवार मात्र ₹500 में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) ले सकते हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार के द्वारा योजना को शुरू किया गया था। योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के बाद परिवारों को योजना का गारंटी कार्ड भी दिया जा रहा है। योजना का लाभ राज्य के 76 लाख परिवारों को दिया जाएगा। यानी 70 लाख परिवारों को मात्र ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर (Rajasthan 500 Rupey LPG Gas Cylinder Yojana) दिए जाएगा।

लाभ (Benefits)

  • इस योजना की मदद से 1150 रुपए से अधिक कीमत वाला गैस सिलेंडर सिर्फ ₹500 में दिया जाएगा।
  • राजस्थान सरकार 76 लाख परिवारों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए कम कीमत में एलपीजी सिलेंडर दे रही है।
  • एलपीजी गैस सिलेंडर लेते वक्त आपको सिलेंडर की पूरी कीमत अदा करनी होगी।
  • 1 महीने के अंदर सब्सिडी की राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • खाते में सब्सिडी की राशि आने के बाद ग्राहक को यह सिलेंडर सिर्फ ₹500 का पड़ेगा।
  • सरकारी योजना के लिए पंजीकरण करने के बाद परिवारों को गारंटी कार्ड भी दे रही है।
  • जिन लोगों ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) की मदद से फ्री गैस कनेक्शन लिया था, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • यदि आवेदन करने के बावजूद किसी के खाते में सब्सिडी नहीं आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। आपकी समस्या का समाधान होने के बाद आपको सब्सिडी मिलना प्रारंभ हो जाएगी।
  • गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवार एक वर्ष में 500 रुपये की दर से 12 सिलेंडर ले सकेंगे।
  • इससे गरीब परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा।

Rajasthan LPG Gas Cylinder Subsidy Yojana- पात्रता (Eligibility)

  • राजस्थान (Rajasthan) के मूलनिवासी परिवार
  • गरीबी रेखा (BPL) से नीचे आने वाले परिवार
  • गरीब परिवार का रसोई गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के माध्यम से होना अनिवार्य है।
  • दूसरे राज्य के नागरिक जो राजस्थान में रहते हैं और उज्ज्वला योजना की मदद से रसोई गैस कनेक्शन लिया है, उन्हें भी योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • बैंक खाते में DBT एक्टिवेट होना अनिवार्य है।

Indira Gandhi LPG Gas Cylinder Subsidy Yojana Documents Required (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड
  • राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन नंबर
  • गैस एजेंसी का नाम

Indira Gandhi LPG Gas Cylinder Subsidy Yojana Registration/ Online Apply

यह भी पढ़ें: Atal Pension Yojana 2022: अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी, प्रीमियम चार्ट, लाभ एवं उद्देश्य

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें

  • इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां अपनी आईडी पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपको इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना सर्च करना होगा।
  • आपके सामने योजना से सम्बंधित विकल्प आएगा इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको नए पंजीकरण पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा।
  • आवेदन फॉर्म खुलने के बाद पूछी गयी साड़ी जानकारी दर्ज कर दें।
  • अब मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप ओके बटन दबाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर दें।
  • इस तरह से आपकी राजस्थान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*