{रजिस्ट्रेशन} Har Hith Store Yojana 2021: हरियाणा हर हित स्टोर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कमाई

Har Hith Store Yojana 2021: देश में युवाओं की बेरोजगारी एक बेहद ही गंभीर मुद्दा बना हुआ है। पढ़े-लिखे युवा काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। देश से बेरोजगारी को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कई योजनाएं बना रही हैं। इसी बीच हरियाणा के युवाओं के लिए हर हित स्टोर योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से युवा स्टोर चलाकर ₹15000 प्रति माह की कमाई कर सकते हैं। हर हित स्टोर योजना क्या है? कैसे इसके अंतर्गत स्टोर खोलने के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं? योजना का लाभ लेने की पात्रता क्या है? आइए हरियाणा की सरकारी योजना से जुड़े हर सवाल के जवाब जानते हैं।

Har Hith Store Haryana Yojana Detail in Hindi

योजना का नामहर हित स्टोर योजना
राज्यहरियाणा
योजना की शुरुआत2 अगस्त 2021
लाभयुवाओं को रोजगार देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
लाभार्थी हरियाणा के युवा
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)harhith.com
Haryana Har Hith Store Yojana

हर हित स्टोर योजना क्या है?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2 अगस्त 2021 को हर हित स्टोर योजना (Har Hith Store Yojana 2021) को प्रारंभ किया गया। हरहित कृषि उद्योग निगम लिमिटेड के अंतर्गत इस योजना को चलाया जाएगा। योजना के द्वारा युवाओं को एग्रो रिटेल स्टोर खोलने हेतु कौशल प्रशिक्षण, आईटी समर्थन, लॉजिस्टिक सेवा, उत्पादों का विज्ञापन जै सी सुविधा दी जाएगी। स्टोर खोलकर युवा किसी भी कम्पनी का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनकर ₹15000 प्रति माह की कमाई कर सकता है। ग्रामीण और शहरी युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्टोर खोले जाएंगे। योजना के माध्यम से स्टोर्स पर उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को बेचा जाएगा। स्टोर्स पर हुई बिक्री के अनुसार निर्धारित हिस्सा फ्रेंचाइजी पार्टनर को दिया जाएगा।

Har Hith Store Yojana Haryana 2021- उद्देश्य

अन्य राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी युवाओं के लिए बेरोजगारी समस्या बनी हुई है। राज्य में बेरोजगारी दर को कम करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा हर हित स्टोर योजना (Haryana Har Hith Store Yojana) को शुरू किया गया है। इस योजना का लक्ष्य साल 2024 तक हरियाणा को बेरोजगारी से मुक्त करना है। योजना से युवाओं को उद्यमिता के लिए भी प्रेरित किया जाता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन पाएं। इसके अलावा योजना के माध्यम से सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, एफपीओ, स्टार्टअप एवं स्वयं सहायता समूह को भी अपने व्यापार को बढ़ाने में सुविधा प्राप्त होगी। योजना की मदद से सहकारी समिति बाजार तक पहुंच पाएंगी।

हरियाणा हर्षित स्टोर योजना 2021 के लाभ

  • Har Hith Store Yojana योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  • इससे Haryana State की बेरोजगारी दर कम होगी।
  • हरियाणा हर हित स्टोर योजना से उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
  • फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के लिए युवा को बिना गारंटी के लोन भी आसानी से उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • गरीब युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा लोन मुहैया कराया जाएगा।
  • बिक्री पर युवाओं के लिए 10% मार्जिन निर्धारित किया गया है, जिससे वे प्रतिमाह ₹15000 तक कमा सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत 5000 स्टोर खोले जाएंगे।
  • Har Hith Store Yojana के अंतर्गत स्टोर को उच्च सुविधा से लैस किया जाएगा।
  • स्टोर से डोर स्टेप डिलीवरी, स्टोर ब्रांडिंग व अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा।
  • युवाओं को प्रशिक्षण और व्यवसाय कौशल विकास भी सिखाया जाएगा।
  • स्टोर्स के द्वारा सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे।
  • समय-समय पर ग्राहकों के लिए स्टोर पर आकर्षक ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी, जिससे फ्रेंचाइजी पार्टनर की बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।
  • गांव तथा शहर दोनों क्षेत्रों के युवा इस योजना के माध्यम से स्टोर खोल सकते हैं।
  • शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी Har Hith Store Yojana के माध्यम से स्टोर खोले जाएंगे।

Har Hith Store Yojana 2021- पात्रता

हर हित स्टोर योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, आइए जानते हैं कि कौन सी पात्रता रखने वाले युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

  • योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसमें 21 से 35 वर्ष वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी।
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
  • आवेदन के पास ग्राउंड फ्लोर पर दुकान होना चाहिए।
  • बड़े शहर, शहर व ग्राम के अनुसार दुकान का आकर निर्धारित किया गया है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 200 वर्ग फुट की दुकान, छोटे शहरों के लिए 200 से 800 वर्ग फुट की दुकान व बड़े शहरों के लिए 800 से ज्यादा वर्ग फुट की दुकान निर्धारित की गई है।
  • जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 से कम है वे ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Har Hith Store Yojana 2021 – दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दुकान और वाणिज्यिक स्थापना का लाइसेंस
  • आइटीआर फाइलिंग
  • ट्रेड लाइसेंस
  • बिजली मीटर कनेक्शन
  • जीएसटी नंबर

फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा मिलने वाले लाभ

युवा अपने स्टोर में जिस भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेता है, तो उस कंपनी द्वारा उसे कई लाभ प्रदान किए जाएंगे। फ्रेंचाइजी पार्टनर उसे महीने की कुल कमाई पर 10% मार्जिन की गारंटी प्रदान करती है, जिससे वह 15 हजार प्रतिमाह की कमाई कर सकता है। यानी यदि प्रतिमाह फ्रेंचाइजी पार्टनर ने ₹150000 की बिक्री की तो उसे हर हित स्टोर योजना के तहत फ्रेंचाइजी द्वारा ₹15000 की राशि दी जाएगी। फ्रेंचाइजी अपनी बिक्री बढ़ाने और मार्जिन बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर को उत्पादों पर छूट व आकर्षक ऑफर भी देगी।

आउटलेट पर उच्च सॉफ्टवेयर के साथ डिस्प्ले, हैंड हेल्ड पीओएस मशीन भी दी जावेगी। इसके लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर को प्रतिमाह या फिर एक मुश्त में भुगतान करना पड़ेगा। पीओएस मशीन प्राप्त करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर को प्रतिमाह ₹500 देना होगा या फिर वह एकमुश्त ₹30000 की राशि का भी भुगतान कर सकता है, जिसके बाद वह मशीन का स्वामित्व रखेगा। इसके अलावा फ्रेंचाइजी पार्टनर को विज्ञापनों के लिए डांगलर्स, पोस्टर, लीफलेट जैसी सामग्री भी दी जाएगी। साथ ही उत्पादों का प्रचार सोशल मीडिया पर और समाचार पत्रों में करने की सुविधा भी प्रदान करेगी।

नियुंतम स्टॉक ऑर्डर मूल्य

  • ग्रामीण फ्रेंचाइजी: ₹10000
  • छोटी शहरी फ्रेंचाइजी: ₹10000
  • बड़ी शहरी फ्रेंचाइजी: ₹25000

हरहित स्टोर 2021 निर्माण हेतु कुल निवेश (Harhith Store Haryana Investment 2021)

निवेश का विवरणग्रामीण क्षेत्रलघु शहरी क्षेत्रबड़ा शहरी क्षेत्र
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि₹10000₹25000₹50000
व्यापार सहायता शुल्क₹30000₹30000₹30000
स्टॉक भरना₹200000₹500000 से लेकर ₹90000018 लाख रुपए से 2000000 रुपए
स्टोर पिक्चर₹75000 से लेकर ₹100000₹300000 से लेकर ₹400000₹600000 से ₹800000
कुल निवेश3.15-3.40 लाख8.55-13.55 लाख24.80-28.80 लाख

हर हित स्टोर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021

  • हरियाणा हर हित योजना हेतु रजिस्ट्रेशन (Har Hith Store Yojana 2021 Online Registration Form) करने के लिए सर्वप्रथम आपको इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे फैमिली आईडी, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको एक ओटीपी जनरेट करने के लिए विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा, उस पर आपको ओटीपी रिसीव होगा।
  • जो भी ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर रिसीव हुआ है उसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके पश्चात आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • लॉग इन करने के लिए सर्वप्रथम आपको हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको यहां पर लॉग इन विकल्प दिखाई देगा।
  • लॉग इन पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • ध्यान रहे आप वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज किया था।
  • इसके बाद आपको जनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी रिसीव होगा।
  • आपके नंबर पर जो भी ओटीपी प्राप्त हुआ है उसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद आप सबमिट ओटीपी के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप योजना से संबंधित साइट पर लॉग इन हो जाएंगे।

हर हित स्टोर योजना 2021 उत्पादों की सूची

यदि आप हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता के लिए उत्पादों की सूची देखना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा हरहित स्टोर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको उपभोक्ता के लाभ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको उत्पाद सूची का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • उत्पाद सूची के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको उत्पाद की पूरी सूची दिख जावेगी।

हर हित स्टोर हरियाणा में उपलब्ध सामग्री

  • खाद धन, तेल और मसाले
  • स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड
  • बेकरी, केक और डेयरी
  • पेय पदार्थ
  • दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद
  • व्यक्तिगत उपयोग के उत्पाद

Har Hith Yojana Contact & Helpline Detail

मुख्य कार्यालय :हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बे नं. 15-20, सेक्टर-4, पंचकुला ( हरियाणा ) – 134112

Email: harhithretail@gmail.com

Helpline Number: 9517951711 (हरहित सहायता डेस्क सोमवार से शनिवार 9:00 AM TO 6:00 PM)

Important Links-

Har Hith Yojana Haryana Official Website: Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*