Gram Suraksha Yojana Details: पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना किसान 50 रुपए निवेश कर पाएं 35 लाख रुपए

Gram Suraksha Yojana Details 2023: किसान देश की अर्थव्यवस्था में मुख्य भूमिका निभाते हैं। फसलों के नुकसान से देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होती है। जिस वजह से सरकार किसानों का ख़ास ध्यान भी रखती है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार कई योजनाएं तैयार करती है। उनकी आय को बढ़ाने के लिए नए-नए जरिये तलाशती है। किसान बेहतर निवेश कर पाए और अपने भविष्य के लिए राशि जोड़ पाए इसे ध्यान में रखते हुए भी योजना को बनाया गया है। पोस्ट ऑफिस के द्वारा ग्राम सुरक्षा योजना को चलाया जाता है। जिसमें किसान प्रति दिन महज 50 रुपए का निवेश कर 50 लाख रुपए तक का रिटर्न पा सकता है। ग्राम सुरक्षा योजना 2023 क्या है, आइए इससे सम्बंधित अधिक जानकारी के बारे में जानते हैं।

Gram Suraksha Yojana Details 2023 in Hindi

योजना का नामग्राम सुरक्षा योजना
संचालितपोस्ट ऑफिस
शुरुआत
लाभनिवेश व रिटर्न
लाभार्थी सभी ग्रामीण नागरिक
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)www.indiapost.gov.in

ग्राम सुरक्षा योजना क्या है?

ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली नागरिकों के लिए ग्राम सुरक्षा योजना एक बेहतर बचत योजना है। भारतीय डाक विभाग द्वारा gram suraksha scheme को चलाया जाता है। इस योजना के माध्यम से आवेदन करने वाला लाभार्थी 10 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपए निवेश कर सकता है। अपनी सुविधा के अनुसार वह निर्धारित क़िस्त की मदद से अपनी कमाई हुई राशि को निवेश कर सकता है। यदि योजना से जुड़ने वाला व्यक्ति प्रति दिन 50 रुपए निवेश करता है तो मैच्योरिटी होने पर उसे 31 लाख रुपए से 35 लाख रुपए तक का रिटर्न मिलेगा। योजना से जुड़े लाभार्थी यदि 80 साल की उम्र में निधन हो जाता है तो उसके नॉमिनी को बोनस के साथ पूरी रकम अदा की जाती है।

Gram Suraksha Yojana Eligibility (पात्रता)

  • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • 19 साल से लेकर 35 साल का भारतीय नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन के पास पोस्ट ऑफिस में खाता होना अनिवार्य है।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

योजना का लाभ

  • ग्राम सुरक्षा योजना की मदद से आवेदन करने वाला व्यक्ति बिना किसी रिस्क के अच्छा रिटर्न हासिल कर सकता है।
  • क़िस्त का भुगतान करने के लिए सुविधाजनक मासिक, 3 माह, छः माह, एक वर्ष की अवधि बनाई गयी है।
  • Age limit-19 से 55 वर्ष के बीच व्यक्ति योजना में निवेश कर सकता है।
  • प्रीमियम भुगतान को आप 55, 58, 60 वर्ष में से किसी एक को चुन सकते हैं।
  • लाभार्थी दस हजार से लेकर दस लाख तक का निवेश कर सकता है।
  • यदि योजना से जुड़े व्यक्ति की मृत्यु 80 वर्ष के हो जाने के बाद हो जाती है तो यह रकम नॉमिनी को दे दी जाती है।
  • यदि लाभार्थी किसी वजह से प्रीमियम का भुगतान समय पर नहीं कर पाया तो उसे 30 दिन की छूट भी दी जाती है।
  • इस योजना के साथ लाभार्थी को लाइफ इन्सुरेंस भी दिया जाता है।
  • इसकी मदद से आप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन योजना से जुड़ने के 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही आप लोन हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे।

Post Office Scheme Gram Suraksha Yojana Calculator in Hindi

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना प्रीमियम कैलकुलेटर

Maturity Period Details: यदि आप 19 वर्ष की उम्र से 10 लाख रूपए की ग्राम सुरक्षा योजना स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको 55 सालों के लिए प्रतिमाह 1515 रूपए का प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 55 वर्षों बाद आपको 31.60 लाख रूपए की मैच्योरिटी धनराशि प्रदान की जाएगी। यदि आप 58 वर्षों के लिए इसमें निवेश करना चाहते हैं तो हर माह 1463 रुपए का प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 58 साल के बाद आपको 33 .40 लाख रूपए की मैच्योरिटी धनराशि प्रदान कर दी जाती है। वहीँ 60 साल के लिए आपको हर माह 1411 रुपए अदा करने होंगे। 60 वर्ष बाद आपको 34.60 लाख रूपए की मैच्योरिटी धनराशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: E Rupi: ई-रूपी योजना क्या है? आइये जानें E rupee से सम्बंधित पूरी जानकारी

FAQ-

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना क्या है?

भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्राम सुरक्षा योजना चलाई जाती है। लाभार्थी 10 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपए निवेश कर सकता है। मैच्योरिटी होने पर उसे 31 लाख रुपए से 35 लाख रुपए तक का रिटर्न मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*