एक परिवार एक नौकरी योजना 2021: Ek Parivar Ek Naukri Yojana Kya Hai, Apply Online Kaise Kare

एक परिवार एक नौकरी योजना 2021: देश में बेरोजगारी युवाओं के लिए समस्या बन चुकी है। काम की तलाश में पढ़े-लिखे युवाओं को अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिले, उसके लिए सरकार द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है। देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए सिक्किम सरकार ने एक परिवार एक नौकरी योजना बनाई है, जिसे जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार समेत देश के सभी राज्यों में लागू करने की संभावना है। फिलहाल केंद सरकार द्वारा अधिकारिक तौर पर यह साफ़ नहीं किया गया है कि एक परिवार एक नौकरी योजना को अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा, लेकिन उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम के युवा इस बेहतरीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं एक परिवार एक नौकरी योजना क्या है, कैसे इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता, कौन-कौन से युवा इस योजना का लाभ उठाने की पात्रता रखते हैं।

Contents-

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2021 | एक परिवार एक नौकरी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Apply Online | Registration Form | Ek Parivar Ek Naukri Yojana Kya Hai | Pradhanmantri Sarkari Naukri Yojana Real or Fake | Benefits | Objectives | Eligibility | Documents |

Ek Parivar Ek Naukri Yojana Kya Hai

एक परिवार एक नौकरी योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत सिक्किम राज्य के हर परिवार के एक शिक्षित युवा को नौकरी दी जाएगी। साल 2019 में मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया। सरकारी नौकरी देने वाली इस स्कीम का लाभ उस युवा को मिलेगा, जिसके परिवार का कोई भी सदस्य कभी भी सरकारी नौकरी से न जुड़ा हो।

एक परिवार एक नौकरी योजना 2021 का उद्देश्य

Ek Parivar Ek Sarkari Naukri Yojana Objectives

सिक्किम में शिक्षित और काबिल युवा बेरोज़गार बैठे हैं, इन युवाओं को रोजगार देने हेतु योजना को क्रियान्वित किया गया। राज्य सरकार ने 15,000 परिवार के युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने हेतु इस स्कीम को बनाया है। एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत ग्रुप सी ओर ग्रुप डी में युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिससे की वे रोजगार पाकर अपने परिवार के सदस्यों का पालन पोषण कर सकें। ऑनलाइन आवेदन कर सिक्किम राज्य के युवा इस शासकीय योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदनकर्ता से कुछ पात्रता को भी जोड़ा गया है, जैसे 18 से 55 वर्ष के बीच का व्यक्ति ही इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। ऐसी कई नियमों को इस योजना से जोड़ा गया है, जिनके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है।

एक परिवार एक नौकरी योजना 2021 का लाभ

  • इस योजना से सिक्किम प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अच्छी नौकरी मिलेगी।
  • अच्छी सैलरी पाने के लिए उन्हें प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
  • हर माह युवा को सैलेरी दी जावेगी, जिससे वह अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण कर सकता है।
  • सरकारी नौकरी के लिए चयनित युवा का काम और स्वाभाव अच्छा रहा तो उसे स्थाई कर दिया जाएगा।
  • जो सुविधा सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी को दी जाती है वही सुविधा इस योजना के तहत चुने गए कर्मचारी को भी दी जावेगी।

एक परिवार एक नौकरी योजना 2021 की पात्रता

  • 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच का व्यक्ति ही योजना हेतु आवेदन करने का पात्र होगा।
  • आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी से नहीं जुड़ा होना चाहिए।
  • एक परिवार एक सरकारी योजना के अंतर्गत सिर्फ गरीब वर्ग के परिवार के युवा को सरकारी नौकरी के लिए चयनित किया जावेगा।
  • जिस परिवार की आय 3 लाख से कम है, वही युवा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • सिर्फ सिक्किम राज्य के युवा इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं।

एक परिवार एक नौकरी योजना 2021 आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • वोटर आई प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • सिक्किम राज्य का मूल निवासी प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Ek Parivar Ek Naukri Yojana Online Registration Form 2021

  • एक परिवार एक नौकरी योजना का फायदा उठाने के लिए आपको सर्वप्रथम राज्य के अधिकारिक पोर्टल www.sikkimdop.gov.in पर जाना होगा।
  • आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा, यहां आप Register बटन पर क्लिक करें।
  • अब Register Page पर आपके सामने यूजर नेम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड और केप्चा कोड भरने के लिए कहा जाएगा, इन्हें भरने के बाद Register Button पर क्लिक करें।
  • अब आपकी ई-मेल आईडी पर मेल परात्प होगा, जिसमें एक लिंक होगी, उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको  फॉर्म में जरूरी जानकारी भरना होगा।
  • महत्वपूर्ण जानकारी को भरने के बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर submit button पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने फॉर्म की Print निकालना है और इस फॉर्म के साथ राज्य में आयोजित रोजगार मेले में जाएँ, जहाँ आपको आपकी योग्यता के साथ सरकारी नौकरी दे दी जाएगी।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana Real or Fake

Pradhanmantri Sarkari Naukri Yojana के नाम से कई आर्टिकल और विडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जिनमें बताया गया है कि एक परिवार एक नौकरी योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में लागू की गई है। लेकिन यह एक झूठी जानकारी है, अब तक केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया है। सिर्फ सिक्किम राज्य में ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य किसी भी राज्य में एक परिवार एक नौकरी योजना को लागू नहीं किया गया है।

Jai Jawan, Jai Kisan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*