दलित बंधु योजना क्या है, आवेदन कर पाएं बिना गारंटी के 10 लाख रुपए

Dalit Bandhu Yojana Kya Hai: केंद्र सरकार किसानों के हित में लगातार प्रयास कर रही है। इसी के साथ राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर से किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं को शुरू कर रहीं हैं। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों तक वित्तीय सहायता सीधे ही उनके बैंक खाते में पहुंचाई जा रही है। किसानों के अलावा सरकार अन्य वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए भी योजनाओं का संचालन कर रही है। कई राज्य सरकारी योजनाओं का लाभ देकर अपने राज्य के निवासियों के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं।

Dalit Bandhu Yojana Kya Hai

योजना का नामदलित बंधु योजना
राज्यतेलंगाना
लाभबिना गारंटी पर 10 लाख रुपए
लाभार्थीदलित वर्ग
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

ऐसा ही एक राज्य तेलंगाना भी है, जहां लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। तेलंगाना सरकार के द्वारा दलित बंधु योजना को चलाया जा रहा है। यह योजना कुछ ही वर्षों में अन्य राज्यों के लिए भी आदर्श बन चुकी है। दूसरे राज्य भी इस योजना की तर्ज पर नई योजना को लागू करना चाहते हैं। आइए जानते हैं दलित बंधु योजना क्या है? कौन से दस्तावेजों व पात्रता के साथ इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।

दलित बंधु योजना क्या है?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के द्वारा वर्ष 2021 में दलित बंधुओं योजना की घोषणा की गयी थी। आज यह योजना तेलंगाना सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक बन चुकी है। योजना की मदद से सरकार दलित किसान परिवार को 10 लाख रुपए प्रदान करती है। इसके बदले लाभार्थी से किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं ली जाती है। यह किसी भी प्रकार का लोन नहीं है, यानी कि आपको यह राशि लौटाने की जरूरत भी नहीं होती। आप इस राशि की मदद से अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। अगस्त 2021 में दलित बंधु योजना को तुर्कपल्ली मंडल के वसलामरी गांव से शुरू किया गया था। इसके बाद इसे हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में लागू किया गया। 

दलित बंधु योजना का उद्देश्य (Objective)

दलित वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। योजना का उद्देश्य दलित परिवारों की आय सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत मिलने वाली 10 लाख रुपए की राशि का इस्तेमाल कर दलित परिवार अपना व्यवसाय, काम-धंधा बिना किसी आर्थिक परेशानी के शुरू कर सकते हैं। यह योजना तेलंगाना की सबसे मुख्य योजनाओं में से एक बन चुकी है। अन्य राज्यों के लिए भी यह योजना आदर्श बन चुकी है। इसीलिए पंजाब समेत अन्य राज्य भी इस तरह की योजना को अपने राज्य में लागू करने पर विचार कर रहे हैं।

दलित बंधु योजना के लाभ (Benefits)

  • दलित बंधु योजना की मदद से दलित समुदाय परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • योजना की मदद से लाभार्थी परिवार को 10 लाख रुपए दिए जाते हैं।
  • यह राशि सीधा ही लाभार्थी के बैंक खाते में जमा करवा दी जाती है।
  • लाभार्थी को यह राशि वापस भी नहीं लौटना होगा।
  • तेलंगाना सरकार के द्वारा इस योजना का बजट 1200 करोड़ निर्धारित किया गया है।
  • योजना का लक्ष्य प्रत्येक दलित परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता देना है।
  • इस राशि का इस्तेमाल कर दलित परिवार आसानी से व्यापार, दुकान व अन्य काम को शुरू कर सकता है।
  • इससे दलित परिवारों की आय सुनिश्चित होगी।

दलित बंधु योजना हेतु पात्रता (Eligibility)

  • दलित बंधु योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता और मापदंड निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं:-
  • तेलंगाना राज्य के मूल निवासी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ दलित परिवार के लोगों को ही दिया जाएगा।
  • वही परिवार आवेदन कर सकता है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।

दलित बंधु योजना आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents)

यदि आप तेलंगाना राज्य के मूल निवासी हैं और दलित परिवार के से आते हैं तो आप दलित बंधु योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने हेतु आपको जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो कि नीचे दिए गए हैं। इन दस्तावेजों के साथ आप दलित बंधु योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आवेदक का आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

दलित बंधु योजना हेतु आवेदन कैसे करें? (Application Form/ Registration)

Dalit Bandhu Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। राज्य के पात्र आवेदक तेलंगाना राज्य अनुसूचित जाति निगम की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरें व जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें। अब इस फॉर्म को जिले के टीएसएससीडीसी  कार्यालय में जमा कर दें। आपका आवेदन फॉर्म प्राप्त और सत्यापित होने के बाद टीएसएससीडीसी प्रस्तावित व्यवसाय या उद्यमशीलता उत्तम का व्यवहारिक अध्ययन करेगा। इसके बाद टीएसएससीडीसी द्वारा आपके ₹1000000 के अनुदान को मंजूरी दी जाएगी। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदक के द्वारा दिए गए बैंक खाते में धनराशि दे दी जाएगी। यदि आप योजना से संबंधित अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में जान सकते हैं।

दलित बंधु योजना अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें

पंजाब में शुरू हो सकती है दलित बंधु योजना (Dalit Bandhu Yojana Punjab)

तेलंगाना के बाद अब यह योजना अन्य राज्यों में भी शुरू की जा सकती है। पंजाब राज्य भी दलित बंधु योजना को अपने राज्य में शुरू करना चाहता है। पंजाब सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बलजीत कौर ने इस योजना के सिलसिले में अपने राज्य के आईएएस अधिकारियों के साथ तेलंगाना के थुरकापल्ली मंडल के वासलमारी गाँव जाकर योजना के लाभार्थियों से बात की थी। योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी जुटाने के बाद पंजाब सरकार अपने राज्य में भी दलित बंधु योजना को शुरू कर सकती है। पंजाब के अलावा अन्य राज्य भी इस योजना को अपने राज्य में लागु करने का मन बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*