CG Saur Sujala Yojana: छत्तीसगढ़ की सौर सुजला योजना ऑनलाइन फॉर्म, पाएं सोलर पंप पर सब्सिडी
सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2020-21: किसानों के बीच सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कुसुम योजना (Kusum Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी दी जाती है। हर राज्य के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी निर्धारित की गई है। जहां मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्य अपने किसानों को 90% तक की सब्सिडी प्रदान करते हैं, तो वहीँ हरियाणा में 75% तक की सब्सिडी दी जाती है। छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट भी सब्सिडी स्कीम्स चलाती है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है, जिसके लिए ख़ास सौर सुजला योजना (CG Saur Sujala Yojana) को चलाया जाता है। इस योजना की मदद से किसानों को कम कीमत में सोलर पंप मुहैया करवाए जाते हैं, जिससे कि वे बिना बिजली के भी अपने खेतों में सिंचाई कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ की सौर सुजला योजना क्या है? कौन-कौन से किसान योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं? आइए सौर सुजला योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
Chhattisgarh (CG) Saur Sujala Yojana Details in Hindi
योजना का नाम | सौर सुजला योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
शुरुआत | वर्ष 2016 |
लाभ | सोलर पंप पर सब्सिडी |
लाभार्थी | किसान |
अधिकारिक वेबसाइट (Official website) | Click Here |
Chhattisgarh (CG) Saur Sujala Yojana | सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | छत्तीसगढ़ सौर उर्जा पंप सब्सिडी | Online Registration

सौर सुजला योजना क्या है? (CG Saur Sujala Yojana 2022)
छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट के द्वारा साल 2016 में सौर सुजला योजना (CG Saur Sujala Yojana) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शुरू किया गया था। योजना की मदद से पात्रता (Eligibility) रखने वाले किसानों को कम कीमत में सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई सोलर पंप दिए जाते हैं। राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के तहत छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के द्वारा सौर सुजला योजना को लागू किया गया था। किसानों द्वारा आवेदन करने के बाद कृषि विभाग यह चयन करता है कि किन किसानों को सौर सुजला योजना के माध्यम से सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का उद्देश्य
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कृषि करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है और पानी को खेतों तक पहुंचाने के लिए जिन पंपों का इस्तेमाल किया जाता है उनके लिए बिजली कनेक्शन लेना होता है। बिजली व पंप की मदद से पानी को सिंचाई के लिए खेतों तक पहुंचाया जाता है। कई ग्रामीण क्षेत्र में अब तक बिजली नहीं है वहीँ कुछ गांव ऐसे भी हैं जहाँ किसानों का बिजली बिल काफी ज्यादा आता है, जिस वजह से उन पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। ऐसे में सोलर पंप की मदद से बिना बिजली के ही किसान पानी को अपने खेतों तक पहुंचा कर अच्छी सिंचाई कर पाएंगे। यह सोलर पंप बाजार में काफी महंगे दामों पर मिलते हैं, जिस कारण राज्य सरकार सब्सिडी पर किसानों को सोलर पंप दे रही है। कम दाम में सोलर पंप लेकर किसान सुविधाजनक रूप से बिना बिजली के ही अपने खेतों की अच्छी सिंचाई कर पाएंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
सौर सुजला योजना का लाभ
- योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- सब्सिडी पर सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप को स्थापित करने व उसके रखरखाव की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण की होगी।
- योजना की मदद से किसानों को 3एचपी और 5एचपी सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- छोटे किसानों को 3hp पंप व बड़े किसानों को 5hp पंप दिए जाएंगे।
- 3hp सोलर पंप पर रियायत दर 7000 से 18000 तक होगी, वहीँ 5 एचपी सोलर पंप पर 10000 से 20000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। हालांकि अभी यह निर्धारित नहीं किया गया है।
- राज्य के ऐसे किसान जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अब तक इस योजना की मदद से करीब 100000 से अधिक किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु पानी की उचित व्यवस्था की गई है।
- राज्य में अभी ऐसे कई गांव हैं, जहां तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह योजना बेहद यह लाभदायक साबित हो रही है।
- खेतों के अलावा राज्य सरकार गौठानों, चारागाहों और पंजीकृत गौशालाओं में भी सोलर पंप स्थापित कर रही है।
- योजना के माध्यम से स्थापित सोलर पंपों से राज्य में करीब 100020 हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई हो रही है।
- सोलर पंपों से सिंचाई करने में कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आई है।
सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2020-21 दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
Read Also:
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2021 क्या है? Online Apply, Download PDF
बालिका समृद्धि योजना 2022 कब शुरू हुई, पढ़ें आवेदन फॉर्म, नियम व अन्य जानकारी
PMKSY 2021: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
आवेदन हेतु दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र हेतु राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि
- बैंक खाता नंबर
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
आवेदन प्रक्रिया
सौर सुजला योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन (CG Saur Sujala Yojana Online / Offline Apply) दोनों प्रकार की सुविधा किसानों को दी गई है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि आप सौर सुजला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं।
सौर सुजला योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें (Online Apply)
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, यहां ध्यानपूर्वक आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर दें।
- संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आपके सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का करने हेतु सबसे पहले आपको ब्लाक कार्यालयों और कृषि कार्यालयों से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- ध्यान रहे आप को आवेदन प्राप्त करने के लिए यहां पर कुछ शुल्क देना होगा।
- आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आप इसे ध्यान पूर्वक भर दें व जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके कार्यालय में जमा कर दें।
- आपका आवेदन जमा होने के बाद छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी।
- यदि आप योजना का लाभ लेने के पात्र हैं, तो आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा।
- जिसके बाद समय आने पर आपको इस योजना का लाभ भी प्रदान कर दिया जाएगा।
Leave a Reply