Bhamashah Card Registration: राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना संशोधन व नाम जोड़ना सीखें, Status, Download PDF

Bhamashah Card Online Registration Detail: राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को सुविधा देने हेतु अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों, मजदूरों, महिलाओं समेत अन्य वर्ग के लिए योजनाएं तैयार की जाती हैं। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए राजस्थान सरकार ने भामाशाह कार्ड योजना की शुरुआत की थी। ऑनलाइन आवेदन कर Bhamashah Card को आसानी से बनवाया जा सकता है। कार्ड बनने के बाद राज्य के नगरिकों को कई फायदे दिए जाते हैं। कैसे आप भामाशाह कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए कौनसे दस्तावेज आवश्यक हैं, भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु क्या पात्रता होने चाहिए, इसे बनवाने के क्या-क्या लाभ हैं, भामाशाह कार्ड में नाम जोड़ना है, Bhamashah Card का Status कैसे देखें? आइए भामाशाह कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Bhamashah Card Yojana Detail in Hindi

योजना का नामभामाशाह कार्ड योजना
राज्यराजस्थान
शुरुआत 15 अगस्त 2014
लाभमहिलाओं हेतु विभिन्न सुविधाएं
लाभार्थी राजस्थान की सभी महिलाएं
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)sso.rajasthan.gov.in

भामाशाह कार्ड क्या होता है? Bhamashah Card Yojana Status, Documents, E Bhamashah Card Download | भामाशाह कार्ड में नाम जोड़ना सीखें | भामाशाह कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, संसोधन प्रक्रिया | Bhamashah Card Registration

Rajasthan Bhamashah Card Yojana

भामाशाह कार्ड योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा 15 अगस्त 2014 को भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Yojana 2021) प्रारंभ की गई थी। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया। यह कार्ड बनवाने के बाद महिला राज्य की अन्य योजनाओं का लाभ बेहद आसानी से उठा सकती है। योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार की महिलाओं को मुखिया बनाया जाता हैं और वे आत्मनिर्भर बनें इस पर जोर दिया जाता हैं। भामाशाह कार्ड योजना से जुड़े लाभ लाभार्थी को सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं, साथ ही अस्पतालों बीमारियों का निशुल्क इलाज भी किया जाता है। Read Also: Palanhar Yojana Rajasthan 2020-21 Full Detail in Hindi

भामाशाह कार्ड योजना का उद्देश्य

ख़ास महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भामाशाह कार्ड योजना को प्रारंभ किया गया है। योजना के माध्यम से राज्य की हर महिला को मुखिया बनाकर उनसे आत्मनिर्भर बनाना है। मुखिया के रूप में महिला का बैंक खाता भी खोला जाएगा और उससे परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों को जोड़ा जाएगा। महिलाओं के जीवन स्तर में पारदर्शिता लाना, आजीविका चलने हेतु आर्थिक मदद देकर परिवार पर निर्भर रहने से मुक्त करना, व राज्य की अन्य योजनाओं का लाभ आसान रूप से देना इस योजना का उद्देश्य है। Read Also: राजस्थान किसानों के लिए सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी

योजना का लाभ

  • Bhamashah Card Yojana से जुड़ने के बाद महिला आसानी से राज्य की अन्य योजनाओं का फायदा उठा सकती हैं।
  • यह कार्ड बनने के पश्चात 54 सरकारी योजनाओं का लाभ एक साथ लिया जा सकता है।
  • योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें परिवार का मुखिया बनाया जाता है।
  • मुखिया के रूप में महिला का बैंक खाता खोला जाता है और उससे परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों को जोड़ा जाता है।
  • भामाशाह कार्ड की सहायता से  राशन, पेंशन, छात्रवृत्ति एवं स्वास्थ्य बीमा सम्बन्धी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
  • इसकी मदद से निर्धारित अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है।
  • राज्य की लगभग सभी योजनाओं के लिए भामाशाह कार्ड अनिवार्य है।
  • राज्य सरकार द्वारा नकद धनराशि परिवार की महिला मुखिया के बैंक बैंक खाते में दी जाती है।
  • महिला मुखिया के बैंक खाते खोलकर लेन-देन की जानकारी SMS के माध्यम से दे दी जाती है।
  • कार्ड के माध्यम से नजदीकी भामाशाह सेंटर से रुपए भी निकाले जा सकते हैं।
  • आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से भामाशाह कार्ड बनवा सकते हैं।

Rajasthan Bhamashah Card Registration Process/Apply Online

Bhamashah Card Registration  हेतु ऑफलाइन नामांकन के लिए राज्य सरकार समय-समय पर ग्राम पंचायतो पर दो ,तीन दिवसीय शिविर लगाती है। इसके अलावा राज सम्पर्क भारत निर्माण सेवा केंद्र, पंचायत समितियों पर स्थायी केंद्र के माध्यम से नामांकन करवाया जा सकता है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से भामाशाह कार्ड को बनवाना चाहते हैं तो नीचे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फॉलो करें। Read Also: Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana Detail in Hindi

पहली स्टेप-

  • सर्वप्रथम आपको Bhamashah Card Yojana से जुडी अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको Bhamashah Enrollment नाम से विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नीचे दिए गए ये 7 विकल्प दिखाई देंगे-
    • Bhamashah Citizen Registration
    • Bhamashah Citizen Enrollment
    • Upload Document
    • Bhamashah Card Status
    • Forget Registration Number
    • Acknowledgement Receipt
    • Bhamashah Citizen PDF Enroll

दूसरी स्टेप-

  • आप भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो Bhamashah Citizen Registration विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया टैब खुलेगा।
  • यहाँ आपके सामने परिवार की महिला मुखिया का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी।        
  • अब Go Back To Dashboard पर क्लिक कर अगली प्रक्रिया शुरू करें।

तीसरी स्टेप-

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद Bhamashah Citizen Enrollment विकल्प को चुनें।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन संख्या (Registration Number) को दर्ज कर खोजे बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने भामाशाह नामांकन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको रसीद संख्या मिलगी जिसे आप संभल कर रखें।
  • इस तरह आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • अगली प्रक्रिया के लिए Go Back To Dashboard पर क्लिक करें।

चौथी स्टेप-

  • Upload Document विकल्प पर क्लिक करें।
  • जो दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड करें।
  • इस तरह आपकी Registration Process पूर्ण हो जाएगी।

Bhamashah Card Online Status Check

ऑनलाइन माध्यम से भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने के बाद आप अपने कार्ड का Status Check कर सकते हैं। भामाशाह रसीद संख्या या पहचान संख्या के द्वारा आप इसके status को देख सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आप कार्ड स्टेटस विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या में से किसी एक का चयन करें।
  • खोजे बटन पर क्लिक करें, आपके सामने Bhamashah Card का status आ जाएगा।

भामाशाह कार्ड से नए सदस्य का नाम जोड़ना

भामाशाह कार्ड से अतिरिक्त सदस्य जोड़ना यदि आपका भामाशाह कार्ड बन चुका है और आप इससे एक नए सदस्य को जोड़ना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको Rajasthan SSO पोर्टल पर जाना होगा।
  • Rajasthan SSO पोर्टल पर अपनी SSO ID के साथ लॉग इन करें।
  • लॉग इन होने के बाद भामाशाह योजना का चयन करें।
  • इसके बाद आब Enrollment विकल्प को चुनें।
  • अब Citizen Add Member पर क्लिक करें।
  • आपके सामने सदस्य का विवरण नाम से एक फॉर्म दिखाई देखा म यहाँ आपको सबसे पहले उस सदस्य की फोटो अपलोड करनी है जिसे आप भामाशाह योजना से जोड़ना चाहते हैं।
  • इसके बाद उस सदस्य से संभंधित अन्य जानकारी जैसे आधारकार्ड संख्या, नाम, दर्ज करना होगा।
  • अब आपको पहचान दस्तावेज के तौर पर पैन कार्ड संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य उपलब्ध पहचान सम्बंधित दस्तावेज जी जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद सदस्य जोड़े विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए सदस्य से सम्बंधित दस्तावेजों को अपलोड कर ओके बटन पर क्लिक करें।

Bhamashah Card PDF Download Kaise Kare

यदि आप राजस्थान भामाशाह कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं आपको सर्वप्रथम राजस्थान एसएसओ पोर्टल (Rajasthan SSO Portal) पर जाना होगा।

  • SSO Portal  पर जाकर Citizen App पर क्लिक करें।
  • Citizen App में आपको भामाशाह नाम से एक विकल्प दिखाई देगा।
  • यहाँ आप Bhamashah E Card विकल्प का चयन करें।
  • अगली स्टेप में आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर वेरिफिकेशन हेतु OTP प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आप अपने E Bhamashah Card को PDF फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhamashah Card Yojana Helpline No.

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और आपको भामाशाह कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आपकी सुविधा के लिए नीचे टोल फ्री नंबर दिया गया है। इस नंबर पर संपर्क कर आप इस योजना से जुडी हर परेशानी का हल पा सकते हैं।

Rajasthan Bhamashah Customer Care Number

  • टोल फ्री नंबर 18001806127

FAQ-

भामाशाह कार्ड योजना कब शुरू हुई थी?

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को 15 अगस्त 2014 को प्रारंभ किया गया था।

भामाशाह कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आप भामाशाह कार्ड को Rajasthan SSO Portal के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*